श्रीलंका शुक्रवार को श्रृंखला के अंतिम टेस्ट में इंग्लैंड की मेजबानी करेगा। इंग्लैंड ने पहले ही 1-0 की बढ़त ले ली है, और वे श्रीलंका में लगातार दो सीरीज जीतने का इतिहास बनाने के कगार पर हैं।
कहां खेला जाएगा मैच- गाले इंटरनेशनल स्टेडियम, गाले
समय – 10:00 AM (भारतीय समयानुसार)
इंग्लैंड टीम प्रीव्यू-
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अपने अंतिम चरण में है, और शीर्ष दो स्थानों के लिए चार टीमें फाइट कर रही हैं। इंग्लैंड अभी चौथे नंबर पर है, लेकिन उनके पास शीर्ष दो में जगह बनाने का अच्छा मौका है। इंग्लिश टीम अब गाले में दूसरे और अंतिम टेस्ट के साथ श्रीलंका दौरे का समापन करेगी। इंग्लैंड ने शुरुआती टेस्ट में मेजबानों को हरा दिया और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए 60 अंक अर्जित किए।
पहले टेस्ट में श्रीलंका को उसके घर में हराकर इंग्लैंड ने एशियाई दौरे की बेहतरीन शुरूआत की है। पहले मैच में उन्होंने पहली पारी में श्रीलंका को 135 पर ऑल आउट कर दिया जो कि गाले में सबसे न्यूनतम स्कोर रहा। उसके बाद जो रूट के दोहरे शतक की बदौलत उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ बड़ी बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में श्रीलंका ने भी अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन इंग्लैंड की बढ़त उनसे ज्यादा ही रही। इंग्लैंड के दो स्पिन गेंदबाजों डॉम बेस और जैक लीच ने पांच-पांच विकेट हासिल किए। इंग्लैंड के लिए पदार्पण कर रहे डेनियल लॉरेंस ने भी 73 रन की पारी खेली इसलिए दूसरे टेस्ट में उनकी जगह पक्की है। चौथी पारी में इंग्लैंड की टीम को मामूली लक्ष्य मिला जिसे इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
मोइन अली इस मैच के लिए पूरी तरह से फिट हैं, और ओली पोप भी कंधे की चोट से उबर चुके हैं। इंग्लैंड अपने पहले टेस्ट लाइन-अप से स्टुअर्ट ब्रॉड, मार्क वुड और सैम क्यूरन को आराम देगा। कप्तान जो रूट इस मैच में एंडरसन, वोक्स और मोइन अली को भारत के खिलाफ सीरीज की तैयारी का मौका दे सकते हैं। तीनों पहले टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा नहीं थे।
श्रीलंका टीम प्रीव्यू-
पहले टेस्ट मैच में हार झेलने के बाद श्रीलंका दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को टक्कर देने की कोशिश करेगी। पहले टेस्ट की पहली पारी में 135 पर ऑलआउट होने के बाद श्रीलंका ने दूसरी पारी में अच्छा खेल दिखाया। थिरिमाने की शतकीय पारी और कुसल परेरा और मैथ्यूज की अर्धशतकीय पारियों की मदद से श्रीलंका ने दूसरी पारी में 359 रन बनाए लेकिन वह इंग्लैंड को बड़ा लक्ष्य नहीं दे पाए। पांच खिलाड़ियों को बायो-बबल से मुक्त किया गया है। दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस, मिनोद भानुका, लाहिरु कुमारा और नुवान प्रदीप इस मैच में भाग नहीं लेंगे।
चंडीमल करुणारत्ने की अनुपस्थिति में लंका के पक्ष का नेतृत्व करते रहेंगे। खराब फॉर्म के कारण मेंडिस को बाहर कर दिया गया है। उन्होंने टेस्ट में लगातार चार डक का रिकॉर्ड बनाया। वहीं पिछले प्रदर्शन की बात की जाए तो श्रीलंका टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी सीरीज ड्रॉ रही, उन्होंने इंग्लैंड से भी सीरीज गवांई। ऐसे में इस मैच में भी श्रीलंका पर अधिक दबाव रहेगा।
पिच रिपोर्ट-
गाले की सतह स्पिन को अच्छी सहायता प्रदान करती है। चौथे और पांचवें दिन बल्लेबाजी कठिन होगी। 200 से ऊपर का कोई भी लक्ष्य प्राप्त करना इस सतह पर बहुत मुश्किल होगा। चौथी पारी में बल्लेबाजी नहीं करनी पड़े इसलिए दोनों पक्ष टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे।
संभावित एकादश-
श्रीलंका: लाहिरु थिरिमाने, कुसल परेरा, दिनेश चंडीमल (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), दासुन शनाका, रोशन सिल्वा, वानिन्दु हसरंगा, दिलरूवान परेरा, लसिथ एम्बुलेंदिया, अशिता फर्नांडो
इंग्लैंड : ज़क क्रॉली, डोमिनिक सिबली, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट (कप्तान), डैनियल लॉरेंस, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, डोमिनिक बेस, जैक लीच, क्रिस वोक्स, जेम्स एंडरसन
इन खिलाड़ियों पर होगी नजरें-
श्रीलंका- दिनेश चंडीमल, एम्बुलेंदिया
इंग्लैंड- जो रूट, जैक लीच