इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 14 जनवरी से खेला जाएगा। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाने वाली इस सीरीज को जीतकर इंग्लैंड 120 अंक अर्जित करना चाहेगा।
कहां खेला जाएगा मैच– गाले इंटरनेशनल स्टेडियम, गाले
समय – 10:00 AM (भारतीय समयानुसार)
इंग्लैंड टीम प्रीव्यू-
इंग्लैंड की टीम लंबे एशियाई दौरे पर है और इंग्लैंड श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलकर एशियाई दौरे का आगाज करेगा। टीम के लिए यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से महत्वपूर्ण होगी। क्योंकि श्रीलंका के लिए टेस्ट चैंपियनशिप में वापसी करना संभव नहीं है। ऐसे में इंग्लैंड चाहेगी की वह इस सीरीज से 120 अंक प्राप्त करे। जो रूट की कप्तानी में टीम ने श्रीलंका को 2018-19 में टेस्ट सीरीज हराई थी। लेकिन इस बार कोविड की वजह से परिस्थितियां अलग है। हालांकि इस बार भी इंग्लैंड की स्थिति श्रीलंका से बेहतर लग रही है। दक्षिण अफ्रीका के महान खिलाड़ी जैक कैलिस इस बार इंग्लैंड के बल्लेबाजी सलाहकार होंगे।
इंग्लैंड को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में बचे 6 मैचों में शानदार प्रदर्शन करना होगा। यदि वह यहां से हार जाते हैं तो वह टेस्ट चैंपियशिप का फाइनल नहीं खेल पाएंगे। इससे पहले घरेलू टेस्ट सीरीजों में इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन किया है और पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज को हराया है।
ज़क क्रॉली ने पिछली सीरीज में इंग्लैंड की ओर से अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन विदेशी धरती पर परिस्थितियां अलग होंगी। इंग्लैंड ने पिछली विदेशी श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका को हराया था। महामारी के दौरान भी इंग्लैंड ने काफी क्रिकेट खेला है जो उनके लिए सकारात्मक बिंदु होगा। मोइन अली कोविड-19 के लक्षणों के कारण इस सीरीज में अनुपलब्ध हो सकते हैं, और उनके मुख्य स्पिनर जैक लीच होंगे। जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स टीम में शामिल नहीं होंगे क्योंकि इंग्लैंड ने भारत सीरीज के लिए दोनों खिलाड़ियों को आराम दिया है। जॉनी बेयरस्टो को टीम में लिया गया है, और ओली पोप कंधे की चोट के कारण इस मैच से बाहर हो सकते हैं।
श्रीलंका टीम प्रीव्यू-
श्रीलंकाई टीम लगभग एक साल बाद अपने घरेलू मैदानों पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलेगी। पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद दो साल बाद श्रीलंका टीम अपने घर में टेस्ट सीरीज खेलेगी। इससे पहले उन्होंने दो साल पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 घरेलू टेस्टी सीरीज खेली थी जो कि ड्रॉ रही थी। मुख्य कोच आर्थर के सानिध्य में श्रीलंकाई टीम की यह पहली घरेलू सीरीज होगी और वे अपने घर में इंग्लैंड को कड़ी टक्कर देना चाहेंगे। श्रीलंका का पिछला दौरा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ काफी खराब अनुभव रहा था। क्योंकि दक्षिण अफ्रीका ने उन्हें व्हाइटवॉश कर दिया। खिलाड़ियों की चोट भी श्रीलंका के लिए चिंता का विषय हो सकती है। लेकिन 10 दिनों के ब्रेक के बाद उनके अधिकांश खिलाड़ी फिट हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर होने के बाद एंजेलो मैथ्यूज भी पूरी तरह से फिट हैं। वानिन्दु हसरंगा, मिनोद भानुका, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका, और संथुश गुणाथिलाका टीम के अन्य खिलाड़ी होंगे। एम्बुलेंदिया की प्लेइंग इलेवन में वापसी होगी और वह हसरंगा के साथ स्पिन में अहम खिलाड़ी होंगे, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका में पदार्पण किया था। श्रीलंका घर में एक खतरनाक टीम साबित हो सकती है, और एक संतुलित टीम के साथ, वे इंग्लैंड को कड़ी टक्कर देंगे।
पिच रिपोर्ट-
गाले का विकेट स्पिन को अच्छी सहायता प्रदान करता है। लेकिन पहले दो दिन बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। यहां चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होगा। 200 से ऊपर के लक्ष्य का पीछा करने में भी कठिनाई हो सकती है। दोनों टीमें स्पिनरों के साथ खेलना पसंद करेगी।
संभावित एकादश-
श्रीलंका
करुणारत्ने (कप्तान), कुसल परेरा, दिनेश चंडीमल, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, डिकवेला (विकेटकीपर), एम्बुलेंदिया, वानिन्दु हसरंगा, लकमल, लाहिरू कुमारा, दासुन शनाका
इंग्लैंड
जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोनाथन बेयरस्टो, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर (विकेटकीपर), ज़क क्रॉली, सिबली, जैक लीच, डोम सिबली, क्रिस वोक्स
इन खिलाड़ियों पर होगी नजरें-
श्रीलंका-
करूणारत्ने
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में- 6मैच, 480 रन, 43.63 औसत
एम्बुलेंदिया
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में- 3 मैच, 11 विकेट, 90.08 स्ट्राइक रेट
इंग्लैंड-
जो रूट
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में- 14मैच, 866 रन, 37.65 औसत
जैक लीच
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में- 4 मैच, 12 विकेट, 25.83 औसत