टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर रमेश पोवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है। इंग्लैंड दौरे से पहले उन्हें नियुक्त किया गया है। पवार के नाम की सिफारिश तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति ने की जिसमें सुलक्षणा नाइक, मदन लाल और आरपी सिंह शामिल थे।
पवार डब्ल्यू वी रमन की जगह लेंगे जिन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में भारत को पहली बार विश्व टी 20 फाइनल तक का सफर तय करवाया था और भारत का मार्गदर्शन किया था। रमन ने दिसंबर 2018 में पोवार की जगह ली थी और अब पोवार इस भूमिका में वापस आ गए हैं। पोवार ने हाल ही में मुंबई को अपने मार्गदर्शन में मुंबई को विजय हजारे ट्रॉफी दिलवाई थी। उनका मुख्य कार्य अगले महीने से शुरू होगा जब भारत इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट खेलेगा, उसके बाद सीमित ओवरों की सीरीज होगी।

 
                                    


