अहमदाबाद में आयोजित हुई भारतीय क्रिकेट बोर्ड की 89वीं वार्षिक बैठक में गुरुवार को बोर्ड ने इंडियन टी20 लीग में दो नई फ्रेंचाइजी शामिल करने को मंजूरी दे दी है। गौरतलब है कि 2008 में इंडियन टी20 लीग के पहले सीजन में आठ टीमें शामिल थी, 2011 में कोच्चि और पुणे के आने के बाद दस टीमें हो गई। लेकिन ऐसा केवल एक सीजन के लिए हुआ अगले सीजन में कोच्चि टीम शामिल नहीं हुई और इंडियन टी20 लीग 9 टीमों के साथ खेला गया। इसके बाद पुणे टीम भी बाहर हो गई और फिर से टूर्नामेंट आठ टीमों के साथ खेला जाने लगा।
लेकिन अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 10 टीमों के लिए हरी झंडी दिखा दी है लेकिन दस टीमों के साथ टूर्नामेंट 2022 में खेला जाएगा। इसका मतलब यह हुआ की इंडियन टी20 लीग-2021 आठ टीमों के साथ ही आयोजित होगी।