HomeCricketबांग्लादेश टी-20 लीग मैच प्रेडिक्शनः ढ.प्लाटून बनाम खु.टाइगर्स

बांग्लादेश टी-20 लीग मैच प्रेडिक्शनः ढ.प्लाटून बनाम खु.टाइगर्स

बांग्लादेश टी-20 लीग का 31वां मुकाबला दिनांक 3 जनवरी 2020 को सिलहेट स्टेडियम में खेला जाएगा। प्लाटून की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में टीम रॉयल्स को 74 रनों से हराया था और वे अंकतालिका में तीसरे स्थान पर काबिज हैं। 

बात यदि टीम टाइगर्स की हो तो उन्होंने पिछले दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की है। इस मैच से पहले खेले गये मुकाबलों में उन्होंने रेंजर्स और थंडर की टीमों को धूल चटायी थी। वे अभी तक खेले 7 में से 5 मैचों में जीत प्राप्त कर अंकतालिका में दूसरे स्थान पर बैठे हैं। ऐसे में इस मैच की अहमियत और भी बढ़ गयी है, दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीत कर अंकतालिका के शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाना चाहेंगी।

दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद हैं जो किसी भी समय खेल का रूख पलट सकते हैं। ढ़ाका की टीम के लिए तमीम इकबाल ने अभी तक खेले गये मैचों में 58.50 की औसत से 293 रन बनाये हैं। बात यदि गेंदबाजी की हो तो शादाब खान, हसन महमूद और कप्तान मशरफे मुर्तजा ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है और इस मैच में भी सभी को उनसे काफी उम्मीदें रहेंगी।

टीम टाइगर्स के लिए राइली रूसो और रॉबी फ्रिलिंक ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है। रूसो ने अभी तक खेले गये मुकाबलों में 54.80 की औसत से 274 रन बनाये हैं। उनके अलावा कप्तान मुशफिकुर रहीम ने भी 54 की औसत से 216 रन बनाये हैं।

प्लाटून की टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी शहीदुल इस्लाम ने की है। उन्होंने अभी तक खेले मुकाबलों में कुल 12 विकेट चटकाये हैं।

ये दोनों ही टीमें बराबरी की हैं, ऐसे में जो भी टीम मैच के दिन अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी वही इस मुकाबले को जीतेगी।

दिनांक– 3 जनवरी, 2020

स्थान– सिलहेट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, सिलहेट

समय– दोपहर 1.30 बजे भारतीय समयानुसार

संभावित एकादश

ढ.प्लाटून– अनामुल हक, तमीम इकबाल, मेहदी हसन, मोमीनुल हक, जाकर अली, शाहिद अफरीदी, शादाब खान, थिसारा परेरा, वहाब रियाज़, मशरफे मुर्तजा, हसन महमूद,

खु.टाइगर्स– रहमानुल्लाह गुरबाज़, राइली रूसो, शम्सुर रहमान, नज़मुल हुसैन शंतो, मुशफिकुर रहीम, रॉबी फ्रिलिंक, मेहदी हसन, शहीदुल इस्लाम, शफीउल इस्लाम, मोहम्मद आमिर, तनवीर इस्लाम,

महत्वपूर्ण खिलाड़ी

ढ.प्लाटून– तमीम इकबाल, मेहदी हसन

खु.टाइगर्स– राइली रूसो, मुशफिकुर रहीम

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular