सूत्रों के अनुसार पाकिस्तानी टीम अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ कराची में पिंक बॉल से टेस्ट मैच खेल सकती है। इस संबंध में पीसीबी ने बांग्लादेश से यह पूछा है कि क्या वे अगले महीने दो टेस्ट और तीन टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेल सकते हैं।
खेले जाने वाले दो टेस्टों में से एक दिन-रात प्रारूप के तहत कराची में खेला जाएगा। बांग्लादेश की टीम ने नवंबर में भारत दौरे पर अपना पहला पिंक बॉल टेस्ट खेला था। पीसीबी के चेयरमैन अहसान मनी के अनुसार पिंक बॉल टेस्ट से ना सिर्फ दर्शकों की संख्या में वृद्धि होगी बल्कि इससे देश में क्रिकेट का भी विकास होगा।
पीसीबी अपने घरेलू क्रिकेट में काफी पहले से ही पिंक बॉल टेस्ट से संबंधित अलग-अलग प्रयोग करता रहा है। इसी प्रक्रिया के तहत वर्ष 2011 में उन्होंने कायदे-आजम ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भी नारंगी गेंद से कराया था और प्रतियोगिता के 10 मुकाबले दूधिया रौशनी में खेले गये थे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तानी टीम लगभग एक दशक के लंबे अंतराल के बाद इस सप्ताह श्रीलंका के खिलाफ खुद की जमीन पर कोई टेस्ट मैच खेलने वाली है।