पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जाएगा। लगातार दूसरे दिन दोनों टीमों आपस में मुकाबला करेंगी। पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने वेस्ट इंडीज पर शानदार जीत दर्ज की ऐसे में वेस्ट इंडीज आज वापसी करने के इरादे से उतरेगी।
मैच का स्थान – नेशनल स्टेडियम, कराची
समय – 6:30 PM (भारतीय समयानुसार)
टीम प्रीव्यू-
पाकिस्तान-
पाकिस्तान ने पहले टी20 मुकाबले में जबरदस्त जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 200 का स्कोर खड़ा किया। मोहम्मद रिज़वान की शानदार फॉर्म यहां भी जारी रही और उन्होंने 78 रन पारी खेली। हालांकि बाबर आज़म इन दिनों संघर्ष कर रहे हैं और पहले मुकाबले में बिना खाता खोले पवैलियन लौटे, उम्मीद है कि वे घरेलू मैदान पर फिर से फॉर्म में लौटेंगे। रिजवान के अलावा हैदर अली ने कैरेबियाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली और 39 गेंदो में 68 रन बनाए। अंतिम ओवरो में नवाज़ की 10 गेंदों में 30 रन की पारी ने पाकिस्तान को 200 तक पहुंचा दिया।
इसके बाद गेंदबाजों ने भी जलवा बिखेरा और पूरी वेस्ट इंडीज टीम को 19 ओवरों में 137 रन पर पवैलियन भेज दिया। मोहम्मद वसीम जूनियर ने 4 और शादाब खान ने बेहतरीन स्पैल के दौरान 1 ओवर मेडन फेंककर 17 रन देकर तीन विकेट चटकाए। इस मुकाबले में भी पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहेगा और वे आज सीरीज अपने नाम करना चाहेंगे।
पाकिस्तान की संभावित एकादश-
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी
वेस्ट इंडीज-
वेस्टइंडीज को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान को घरेलू परिस्थितियों का पूरा फायदा मिला वहीं वेस्ट इंडीज के पास न तो स्पिन गेंदबाजी संसाधन है और न ही तेज गेंदबाजी में विशेषज्ञता है जो पाकिस्तानी बल्लेबाजी को शांत रखने में सक्षम है। रोमारियो शेफर्ड और डोमिनिक ड्रेक्स प्रभावशाली थे लेकिन कोई भी गेंदबाज इस स्तर पर आवश्यक दबाव को बनाए रखने में सक्षम नहीं था।
वेस्ट इंडीज को पूरी सीरीज में संघर्ष करना होगा। हालांकि वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी भी खतरनाक है। निकोलस पूरन, शाई होप, ब्रैंडन किंग या यहां तक कि ओडियन स्मिथ भी मैच जिताने वाली पारी खेलने में सक्षम हैं। लेकिन पहले मैच में जिस तरह उनके बल्लेबाजों ने प्रदर्शन किया उससे बेहतर की उम्मीद उनसे की जा सकती है।
वेस्ट इंडीज की संभावित एकादश-
शमरह ब्रूक्स, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), डेवोन थॉमस, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, ओडियन स्मिथ, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, डोमिनिक ड्रेक्स, ओशेन थॉमस
पिच रिपोर्ट-
कराची के मैदान की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन है। यहां गेंदबाजों को बहुत संघर्ष करना पड़ सकता है, विशेषतौर पर वेस्ट इंडीज के गेंदबाज, जो कि परिस्थितियों से वाकिफ नहीं है, को यहां विकेट चटकाने में कड़ा परिश्रम करना पड़ सकता है। टॉस जीतकर टीमें पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी।
प्रमुख खिलाड़ी-
पाकिस्तान – मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर
वेस्ट इंडीज – शाई होप, अकील हुसैन