पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर है। तीन टी20 मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड ने दो मैच जीतकर पहले ही सीरीज अपने नाम कर ली है, सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार 22 दिसंबर को खेला जाएगा जहां न्यूजीलैंड की टीम व्हाइटवाॅश के इरादे से उतरेगी।
कहां खेला जाएगा मैच- मैक्लीन पार्क, नेपियर
समय- 11:30 AM (भारतीय समयानुसार)
पाकिस्तान टीम प्रीव्यू-
पहले दो मुकाबलों में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और दोनों मैचों में उसे हार मिली। दोनों मैचों में पाकिस्तान की सलामी जोड़ी ने कोई कमाल नहीं दिखाया, पाकिस्तान के शीर्ष क्रम के खिलाड़ी दोनों मैचों में फ्लाॅप रहे, मध्यक्रम के खिलाड़ियों द्वारा बनाए गए रनों से पाकिस्तान ने दोनों मैचों में सम्मानजनक स्कोर बनाया लेकिन टीम को जीत नहीं मिली। पहले मुकाबले में कप्तान शादाब खान, खुशदिल, इमाद वसीम और फहीम अशरफ ने छोटी-छोटी पारियां खेलकर टीम को 153 तक पहुंचाया था, वहीं दूसरे टी20 में मोहम्मद हफीज ने नाबाद 99 रन की पारी खेली, पहले मैच में मोहम्मद हफीज खाता भी नहीं खोल सके थे। टीम को यदि न्यूजीलैंड को अंतिम मैच में टक्कर देनी है तो शीर्षक्रम को भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
वहीं गेंदबाजी में भी पाकिस्तानी टीम पीछे रही है, पाकिस्तानी गेंदबाजी में धार नहीं देखी गई। पहले मैच में हालांकि शाहीन अफरीदी और हरीस रउफ ने पावरप्ले में न्यूजीलैंड के विकेट झटककर दबाव बनाया था लेकिन मध्य ओवरों में गेंदबाज बेअसर साबित हुए। रउफ ने पहले मैच में 3 वहीं अफरीदी ने 2 विकेट झटके थे, लेकिन दूसरे मैच में पाकिस्तानी गेंदबाजी और खराब रही और न्यूजीलैंड ने उन्हें नौ विकेट से हराया। फहीम खान और शादाब खान ने दूसरे मैच में उनके लिए किफायती गेंदबाजी की, लेकिन न्यूजीलैंड पर आखिरी टी20 मैच में जीत दर्ज करने के लिए पाकिस्तान को अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में सुधार करना होगा।
न्यूजीलैंड टीम प्रीव्यू-
पाकिस्तान द्वारा दिए गए लक्ष्यों का पीछा करने में न्यूजीलैंड को दोनों मैचों में कोई कठिनाई नहीं हुई। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टिम साइफर्ट कमाल की फाॅर्म में है और उन्होंने दोनों मैचों में अर्धशतक जड़े, वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल को अपनी गलतियों में सुधार की आवश्यकता है, टीम का मध्यक्रम भी बेहद मजबूत है, पहले मैच में दो विकेट जल्दी गिरने के बाद मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने टीम को जीत दिलाई वहीं दूसरे मैच में नियमित कप्तान केन विलियमसन की वापसी हुई और उन्होंने टिम साइफर्ट के साथ 129 रन की नाबाद साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। विलियमसन ने 57 रन की नाबाद पारी खेली।
गेंदबाजी में भी न्यूजीलैंड पाकिस्तान पर भारी रही, पहले मैच में तेज गेंदबाजों जैकब डफी और स्काॅट कुग्गैलेन ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को रन नहीं बटोरने दिए। जैकब डफी ने पहले मैच में चार वहीं कुग्गैलेन ने 3 विकेट झटके। दूसरे मैच में भी तेज गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को हाथ नहीं खोलने दिए, टिम साउथी ने दूसरे मैच में चार सफलताएं प्राप्त की। तीसरे मैच में भी न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज पाकिस्तान पर हावी हो सकते हैं।
पिच रिपोर्ट-
मैक्लीन पार्क का पिच बल्लेबाजी के बेहतरीन माना जाता है, साथ ही इस मैदान की बाउंड्री छोटी है, इसलिए यहां बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है। इस मैदान पर टी20 मैचों में अधिकतम स्कोर 241 है, इसलिए टाॅस जीतकर टीमें यहां पहले बल्लेबाजी चुनना पसंद करेगी।
संभावित एकादश-
पाकिस्तान- मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), हैदर अली, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद हफीज, शादाब खान (कप्तान), खुशदिल शाह, इमाद वसीम, फहीम अशरफ, वहाब रियाज, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ
न्यूजीलैंड- मार्टिन गप्टिल, टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, काइल जैमीसन, स्कॉट कुग्गैलेन, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बाउल्ट
इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें-
पाकिस्तान- मोहम्मद हफीज, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ
न्यूजीलैंड- टिम साइफर्ट, केन विलियमसन, टिम साउथी