किरोन पोलार्ड की कप्तानी में वेस्ट इंडीज की टीम श्रीलंका के दौरे पर है। जहां श्रीलंका ने वेस्ट इंडीज को पहले वनडे में एक विकेट से हरा दिया। सीरीज का दूसरा वनडे बुधवार 26 फरवरी को खेला जाएगा, जहां श्रीलंका की कोशिश होगी की वे अपनी सरजमीं पर वेस्ट इंडीज को हराकर सीरीज जीत ले, वहीं वेस्ट इंडीज टीम अपने पहले मैच की कमियों में सुधार कर मैच को जीतना चाहेगी।
वेस्ट इंडीज टीम
अगर प्रदर्शन की बात की जाए तो वेस्ट इंडीज ने पहले वनडे में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था, इसलिए श्रीलंका के लिए दूसरा वनडे जीतना कोई आसान काम नहीं होगा। वेस्ट इंडीज के सलामी बल्लेबाज शाई होप ने पहले मैच में शानदार शतक जड़ा था। डेरेन ब्रावो और रोस्टन चेज़ ने भी मध्य क्रम में अच्छी बल्लेबाजी की थी।
कीमो पाॅल ने ऑलराउंडर प्रदर्शन किया उन्होंने 32 रन की नाबाद पारी खेली और दो विकेट भी झटके। गेंदबाजी में अलजारी जोसेफ और हेडन वाॅल्श ने प्रभावित किया और दोनों ने तीन-तीन विकेट झटके।
उम्मीद यही है कि दूसरे वनडे में भी वेस्ट इंडीज की टीम उसी एकादश के साथ मैदान में उतरेगी।
श्रीलंकाई टीम
पहले वनडे में श्रीलंकाई टीम ने बेहतरीन खेल दिखाकर रोमांचक तरीके से वेस्ट इंडीज को एक विकेट से हराया। श्रीलंका के सलामी बल्लेबाजों दिमुथ करूणारत्ने और अविष्का फर्नांडो ने अर्धशतक जड़े और श्रीलंका को मजबूत शुरूआत दी। कुसल परेरा, थिसारा परेरा ने मध्यक्रम में अच्छी पारियां खेली लेकिन लंबा स्कोर नहीं कर सके।
निचले क्रम में वानिंडू हासारंगा ने 42 रन की पारी खेल टीम को जीत दिलाई, वे भविष्य में श्रीलंका टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर साबित हो सकते हैं।
पहले वनडे में जीत दर्ज करने के बाद श्रीलंकाई टीम दूसरे वनडे में एकादश में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी और हमें वही टीम मैदान पर खेलती दिख सकती है।
मैच विवरण
दिनांक: 26 फरवरी 2020
स्थान: महिंदा राजपक्षे क्रिकेट स्टेडियम, हम्बनटोटा।
समय: दोपहर 2ः30 बजे।
पिच और मौसम
महिंदा राजपक्षे स्टेडियम का पिच बल्लेबाजी के लिए मददगार है। पिच पर स्पिनरों को भी मदद मिलेगी। तेज गेंदबाजों को नई गेंद से स्विंग मिलेगी। पिच समय के साथ धीमा होता जाएगा इसलिए यहां पहले बैंटिग करने वाली टीम फायदे में रहेगी। हल्के बादल छाए रहेंगे बारिश का अनुमान नहीं है।
श्रीलंका का रहेगा पलड़ा भारी
श्रीलंका को अपनी घरेलू परिस्थितियों में खेलने का फायदा मिलेगा। पिछले पाँच मैचों की बात की जाए तो श्रीलंका ने पिछले चार वनडे लगातार जीते हैं और एक हारा है। वहीं वेस्ट इंडीज ने पिछले तीन वनडे लगातार हारे हैं। इसलिए श्रीलंका का पलड़ा भारी रहेगा।
संभावित एकादश
श्रीलंका
एंजेलो मैथ्यूज, इसुरु उडाना, थिसारा परेरा, नुवान प्रदीप, धनंजया डी सिल्वा, दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल परेरा (विकेटकीपर), कुसल मेंडिस, वानिंडू हासारंगा, अविष्का फर्नांडो, लक्षन संदाकन
वेस्ट इंडीज
किरोन पोलार्ड (कप्तान), डैरेन ब्रावो, जेसन होल्डर, सुनील अम्ब्रिस, शेल्डन कॉटरेल, निकोलस पूरन, शाई होप (विकेटकीपर), कीमो पॉल, अल्जाररी जोसेफ, रोस्टन चेस, हेडन वाॅल्श
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नज़र
श्रीलंका: अविष्का फर्नांडो, वानिंडू हासारंगा
वेस्ट इंडीज: शाई होप, कीमो पाॅल