HomeCricketटी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

टी20 क्रिकेट यकीनन क्रिकेट का एक ऐसा फॉर्मेट में जो सबसे ज्यादा एंटरटेन यानि मनोरंजन करता है। हालांकि यह खेल का सबसे छोटा फॉर्मेट है, लेकिन टी20 मैचों में बहुत ज्यादा थ्रिल और रोमांच होता है। इसलिए पिछले कुछ वर्षों में, टी20 खेल के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले फॉर्मेट के रूप में उभरा है। हालांकि, सबसे कठिन फॉर्मेट टेस्ट क्रिकेट है जो खेल का सबसे लंबा फॉर्मेट भी है। इस आर्टिकल में, हम उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाए हैं। इसमें अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट मैचों के अलावा दुनियाभर में आयोजित की जाने वाली विभिन्न टी20 लीगों में बनाए गए रन भी शामिल हैं-

5. विराट कोहली (9,922 रन)

विराट कोहली इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार हैं। वे इस समय टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर-5 पर है। वनडे क्रिकेट में तो उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं ही लेकिन टीम इंडिया के एवं इंडियन टी20 लीग में बैंगलोर के कप्तान अब तक अपने पूरे टी20 करियर में कुल 9,922 रन बना चुके हैं। उन्होंने 310 टी20 मैचों की 295 पारियों में 41.86 की औसत से यह उपलब्धि हासिल की है। इसमें 134 के स्ट्राइक रेट के साथ 5 शतक और 72 अर्धशतक भी शामिल हैं।

4. डेविड वार्नर (10,017 रन)

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज दुनिया के श्रेष्ठ टी20 बल्लेबाजों में से एक हैं। वॉर्नर ने अपने टी20 करियर में अब तक 10,017 रन बनाए हैं। उन्होंने इंडियन टी20 लीग में खासकर हैदराबाद की टीम की ओर से खेलते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया है। उन्होंने कई टी20 रिकॉर्ड तोड़े हैं, इंडियन टी20 लीग में वॉर्नर के नाम सबसे ज्यादा अर्धशतक दर्ज हैं। उन्होंने कुल 304 टी20 मैचों में 37.80 की औसत से 303 पारियों में 10,017 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में वार्नर का हाईएस्ट स्कोर है 135* इसी के साथ 8 शतक और 82 अर्धशतक भी उन्होंने बनाए हैं।

3. शोएब मलिक (10,741 रन)

जब टी20 क्रिकेट की बात आती है तो पाकिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर शोएब मलिक को कम रेटिंग वाला खिलाड़ी आंका जाता है। लेकिन इस फार्मेट में उनके रिकॉर्ड शानदार हैं। मलिक जिस भी टीम में खेलते हैं उसमें उनका बहुत बड़ा योगदान होता है। 39 वर्षीय पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने टी20 क्रिकेट में कुल 397 पारियों में 37.03 की औसत से 10,741 रन बनाए हैं। हालांकि वे एक आक्रामक खिलाड़ी नहीं है, वे गेंद को टाइम कर बाउंड्री बटोरना एवं स्ट्राइक रोटेट करना ज्यादा पसंद करते हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 126 के आसपास है। लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने टी20 क्रिकेट में काफी रन बनाए हैं। 

2. कीरोन पोलार्ड (10,836 रन)

वेस्टइंडीज और टी20 क्रिकेट में गजब का रिश्ता है। यही कारण है क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप में वेस्टइंडीज दो बार विश्वकप जीत चुका है। इस लिस्ट में भी वेस्टइंडीज के शानदार ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड नंबर दो पर काबिज हैं। पोलार्ड अपने टी20 करियर में 10,836 रन बनाने में सफल रहे हैं। वे वेस्टइंडीज के साथ-साथ भारत में भी जाना पहचाना नाम है क्योंकि वे इंडियन टी20 लीग की सबसे सफल टीम मुंबई का हिस्सा हैं। मुंबई को पांच बार चैंपियन बनाने में भी पोलार्ड का बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने कुल 545 टी20 मैच खेले और 484 पारियों में बल्लेबाजी की हैं। हालांकि उनके नाम सिर्फ 1 शतक दर्ज है लेकिन उन्होंने 54 अर्धशतक बनाए हैं। इसके पीछे कारण यह है कि वे अक्सर बल्लेबाजी करने तब आते हैं जब ओवर्स काफी कम बचते हैं। वे एक बेहतरीन फिनिशर हैं और कई मौकों पर अपनी बल्लेबाजी से मैच पलट चुके हैं। एक और चीज जो पोलार्ड की बल्लेबाजी के आंकड़ों में आकर्षक है, वह है उनका स्ट्राइक रेट, जो इस फॉर्मेट में 152 से अधिक का है।

1. क्रिस्टोफर हेनरी गेल (14,038 रन)

टी20 क्रिकेट की बात हो और क्रिस गेल का जिक्र ना किया जाए ये असंभव है। जैसा की हमने पहले कहा कि वेस्टइंडीज और टी20 क्रिकेट का रिश्ता काफी खास है। इसलिए इस लिस्ट में भी नंबर-1 पर काबिज है वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल। जिन्हें टी20 क्रिकेट का जगत का सबसे बड़ा एंटरटेनर भी कहा जाता है। टी20 क्रिकेट के बेताज बादशाह कहे जाने वाले क्रिस गेल ने हाल ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टी20 मैच में शानदार पारी खेलकर एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया और यह रिकॉर्ड है टी20 क्रिकेट में 14000 रन बनाने के रिकॉर्ड। जी हां, क्रिस गेल ने 431 टी20 की 423 पारियों में कुल 14,038 रन बना लिए हैं। 

इस रिकॉर्ड के आस-पास भी कोई क्रिकेटर नहीं है यानि गेल की बादशाहत काफी लंबे समय तक कायम रहने वाली है। टी20 फॉर्मेट में उनके नाम कई विश्व रिकॉर्ड दर्ज हैं। इंडियन टी20 लीग में बैंगलोर की ओर से खेलते हुए गेल ने 175* रन की पारी खेली थी। जो इस फॉर्मेट में सबसे बड़ी पारी है। वहीं गेल के नाम इस फॉर्मेट में 22 शतक भी दर्ज हैं शतकों के मामले में भी उनके आस-पास कोई नहीं है। इसके अलावा उन्होंने 87 अर्धशतक भी जड़े हैं। इसके अलावा वे सिक्सर किंग भी है और उनके नाम टी20 क्रिकेट 1028 छक्के दर्ज हैं। उनकी इन उपलब्धियों के कारण क्रिस गेल को यूनिवर्स बॉस नाम दिया गया है।

ashishsaini
ashishsaini
News from different sources
RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular