कोविड-19 की वजह से मार्च से ही भारतीय घरेलू क्रिकेट पूरी तरह से ठप पड़ा है। बीसीसीआई की तरफ से पहले बयान आया था कि जनवरी में रणजी ट्रॉफी के साथ घरेलू क्रिकेट की शुरुआत हो सकती है, लेकिन अब जानकारी मिली है कि जनवरी में रणजी ट्राॅफी से पहले सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी का आयोजन हो सकता है।
दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, इंडियन टी20 लीग के आगामी सीजन की नीलामी को ध्यान में रखते हुए कोरोना वायरस के कारण संशोधित घरेलू सीजन की शुरुआत जनवरी में सैयद मुशताक अली टी20 ट्रॉफी से कर सकता है।
सूत्रों के अनुसार जिन राज्य संघों के पास कई मैदान और फाइव स्टार होटल हैं, उन्हें बीसीसीआई द्वारा पहले ही प्रस्ताव भेजा जा चुका है। बोर्ड का कहना है कि एसोसिएशन कम से कम तीन टीमों के लिए बॉयो-सिक्योर वातावरण तैयार करें।
एक स्टेट यूनिट अधिकारी ने कहा, इंडियन टी20 लीग की कुछ टीमों को अच्छे भारतीय खिलाड़ियों की जरूरत है और यही कारण है कि रणजी ट्रॉफी से पहले सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी का आयोजन किया जाएगा।
10 स्टेट एसोसिएशन से संपर्क कर रही है बीसीसीआई
अधिकारी ने आगे बताया कि बीसीसीआई 10 ऐसे स्टेट एसोसिएशन से संपर्क कर रहा है, जिनके पास कम से कम तीन मैदान हैं और फाइव स्टार होटल की सुविधाएं भी करीब हैं। उनसे पूछा जाएगा कि क्या वे सुरक्षित माहौल तैयार कर सकते हैं? यदि बोर्ड द्वारा भेजे गए प्रस्तावों में से 10 में से 6 एसोसिएशन भी राजी हो जाते हैं तो सैयद मुश्ताक अली का आयोजन 15 दिन के विंडो में कराया जा सकता है। इसके बाद बोर्ड आराम से रणजी ट्रॉफी की शरुआत भी कर सकता है।
यदि 6 टीमों के बॉयो-सिक्योर वातावरण वाला प्रयोग सही रहता है तो बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के एक ग्रुप के मैचों को होस्ट कर सकता है। इसी तरह मुंबई में वानखेड़े, ब्रेबोर्न और डी वाई पाटिल के रूप में तीन स्टेडियम है। यहां पर भी पूरे एक ग्रुप के मैचों का आयोजन आराम से हो सकता है।