HomeCricketग्रेग बार्कले बने आईसीसी के नए अध्यक्ष

ग्रेग बार्कले बने आईसीसी के नए अध्यक्ष

6 महीने के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानि आईसीसी(ICC) को अपना नया अध्यक्ष मिल गया है। इससे पहले शंशाक मनोहर इस संस्था के अध्यक्ष थे उनके इस्तीफा देने के बाद से यह पद खाली था। अब आईसीसी के नए अध्यक्ष होंगे ग्रेग बार्कले।

ग्रेग बार्कले आईसीसी अध्यक्ष पद पर भारत के शंशाक मनोहर को प्रतिस्थापित करेंगे। साल 2012 से ग्रेग बार्कले न्यूजीलैंड क्रिकेट के डायरेक्टर के पद पर हैं और जिम्मा संभाल रहे हैं।

ग्रेग बार्कले ने वर्तमान में आईसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष इमरान ख्वाजा को मात देकर यह पद हासिल किया है। शंशाक मनोहर के इस्तीफा देने के बाद से ही इमरान ख्वाजा आईसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष चुने गए थे।

ग्रेग बार्कले आईसीसी में भी न्यूजीलैंड क्रिकेट का प्रतिनिधितत्व करते आए हैं लेकिन आईसीसी के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालने से पहले वह अपने इस पद से इस्तीफा देंगे। ग्रेग बार्कले को क्रिकेट के एक कुशल प्रशासक के तौर पर जाना जाता है और वह ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में हुए 2015 एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप के डायरेक्टर भी रहे हैं। इसके अलावा बार्कले के पास ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में कई कंपनियों के डायरेक्टर का पद संभालने का अनुभव है।

बार्कले ने अध्यक्ष चुने जाने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा, "आईसीसी का अध्यक्ष चुने जाना बेहद ही गर्व की बात है, मैं उन सभी लोगों को शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मेरा साथ दिया। मुझे उम्मीद है कि हम सब साथ मिलकर महामारी के दौर में पहले से कहीं ज्यादा मजबूत होकर उभरेंगे।"

बार्कले ने आगे कहा, "मैं आईसीसी के सभी 104 सदस्यों के साथ मिलकर काम करने पर ध्यान दूंगा। मैं इमरान ख्वाजा का भी शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने बेहद ही मुश्किल वक्त में क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए काम किया और मुझे उम्मीद है कि हम भविष्य में एक साथ मिलकर काम करेंगे।"

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular