कल यानि रविवार 19 सितंबर से शुरू होने जा रहा है इंडियन टी20 लीग सीजन-2021 के दूसरे चरण का रोमांचक सफर। हाल की में खत्म हुई कैरेबियन टी20 लीग के बाद क्रिकेट प्रशंसकों को एक बार फिर रोमांचक क्रिकेट की सौगात मिलने जा रही है। ऐसे में कैरेबियन टी20 लीग में धूम मचाने के बाद अब खिलाड़ी तैयार है इंडियन टी20 लीग में अपना जलवा दिखाने के लिए। इस आर्टिकल में हम आपको उन्हीं खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कैरेबियन टी20 लीग के हाल ही में संपन्न हुए जबरदस्त प्रदर्शन कर चुके हैं और अब इंडियन टी20 लीग में अपनी-अपनी फ्रैंचाइजी की ओर से मैच विनर साबित हो सकते हैं-
एविन लुईस(राजस्थान)
कैरेबियन टी20 लीग में सेंट किट्स एंड नेविस की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले एविन लुईस इंडियन टी20 लीग में राजस्थान की ओर से खेलते नजर आएंगे। लुईस ने कैरेबियन टी20 लीग में खेले 11 मैच की 11 पारियों में 47.33 की औसत और 163.21 के स्ट्राइक रेट से 426 रन बनाए। वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे पायदान पर रहे। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और तीन अर्धशतक भी जड़े। टूर्नामेंट में वो सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 38 छक्के और 25 चौके जड़े यानी अपने कुल 426 रनों में से 328 रन केवल चौके छक्के की मदद से बनाए। यानी उनके कुल रनों में से 77 प्रतिशत केवल बाउंड्री की मदद से आए। ऐसे में राजस्थान में जोस बटलर और बेन स्टोक्स जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की कमी लुईस पूरी कर सकते हैं।
टिम डेविड(बैंगलोर)
इंडियन टी20 लीग इतिहास में किसी टीम में शामिल होने वाले सिंगापुर के पहले खिलाड़ी बने टिम डेविड इन दिनों जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। इंग्लैंड में हंड्रेड बॉल चैंपियनशिप में धमाल मचाने के बाद कैरेबियन टी20 लीग में भी टिम डेविड के बल्ले ने जमकर रन उगले। कैरेबियन टी20 लीग 2021 में उन्होंने उपविजेता रही सेंट लूसिया किंग्स की ओर से 12 मैच खेले जिसकी 11 पारियों में 3 बार नाबाद रहते हुए 146.11 के स्टाइक रेट और 35.25 की औसत से 282 रन बनाए। इस दौरान वो केवल एक अर्धशतक(56) जड़ सके वही उनका सर्वाधिक स्कोर भी रहा। वे कैरेबियन टी20 लीग 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे पायदान पर रहे। विराट कोहली की टीम बैंगलोर ने टिम डेविड को कीवी खिलाड़ी फिन एलन की जगह अपनी टीम में शामिल किया है। ऐसे में अपने डेब्यू सीजन में डेविड धमाल मचा सकते हैं।
फॉफ डुप्लेसी(चेन्नई)
चेन्नई के लिए इंडियन टी20 लीग में खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फॉफ डुप्लेसी ने कैरेबियन टी20 लीग 2021 में धमाकेदार प्रदर्शन किया। उन्होंने टूर्नामेंट में खेले 9 मैच की 9 पारियों में 34.62 के औसत और 143.52 के स्ट्राइक रेट के साथ 277 रन बनाए। वे कैरेबियन टी20 लीग 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथे पायदान पर रहे। डुप्लेसी सेमीफाइनल और फाइनल में चोट के कारण नहीं खेलने उतरे।
निकोलस पूरन(पंजाब)
इंडियन टी20 लीग 2021 के पहले चरण में फ्लॉप रहे निकोलस पूरन पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए 7 मैच में महज 4.66 की औसत से केवल 28 रन बना सके थे। ऐसे में दूसरे चरण से पहले कैरेबियन टी20 लीग में उनके बल्ले के धमाल को देखकर कोच अनिल कुंबले और कप्तान केएल राहुल ने राहत की सांस ली होगी। पूरन ने कैरेबियन टी20 लीग के हालिया सीजन में खेले 11 मैच की 10 पारियों में 32.87 की औसत और 163.35 के स्ट्राइक रेट से 263 रन बनाए और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में छठा स्थान हासिल किया। इस दौरान उन्होंने 25 छक्के भी जड़े और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों में दूसरे पायदान पर रहे।
कीरोन पोलार्ड(मुंबई)
पिछली बार खिताबी जीत हासिल करने वाली ट्रिनबागो की टीम के कप्तान कीरोन पोलार्ड हमेशा की तरह फॉर्म में नजर आए उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 11 मैच की 10 पारियों में 37.28 के औसत और 158.18 के स्ट्राइक रेट से 261 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 21 छक्के भी जड़े। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में वो 9वें स्थान रहे। वे मुंबई के नियमित सदस्य भी हैं और मुंबई को चैंपियन बनाने में हमेशा उनकी भूमिका अहम रही है।
ग्लेन फिलिप्स(राजस्थान)
कैरेबियन टी20 लीग में अपने बल्ले से धमाल मचाने के वाले कीवी बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स इंडियन टी20 लीग 2021 के दूसरे चरण में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। कैरेबियन टी लीग में बारबाडोस की ओर खेलते हुए उन्होंने 10 मैच में 31.75 की औसत से 254 रन बनाए हैं। वो कैरेबियन टी20 लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में 10वें स्थान पर रहे। इंडियन टी20 लीग 2021 के लिए कोलकाता में हुई नीलामी के दौरान 50 लाख रुपये बेस प्राइज वाले ग्लेन फिलिप्स को कोई खरीदार नहीं मिला था इस वजह से पहले चरण का वो हिस्सा नहीं थे। उन्हें जोस बटलर की जगह राजस्थान की टीम में शामिल किया गया है।
ड्वेन ब्रावो(चेन्नई)
कैरेबियन टी20 लीग में सेंट किट्स एंड नेविस को पहली बार खिताबी जीत दिलाने वाले कप्तान ड्वेन ब्रावो इस बार कैरेबियन टी20 लीग में गेंद और बैट दोनों से धमाल मचाने में सफल रहे। उन्होंने बल्लेबाजी में जहां 10 मैच की 6 पारियों में 29 की औसत और 123.93 के स्ट्राइक रेट से 145 रन बनाए वहीं इसी दौरान 8 विकेट भी झटके। 26 रन देकर 4 विकेट उनका सीजन में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन भी रहा। ऐसे में ब्रावो के चेन्नई में बतौर ऑलराउंडर इस बार जगह पक्की है।