कतर टी-10 बैटल के चौथे मुकाबले में राइडर्स की टीम का सामना टीम ओरिक्स से होने जा रहा है। ओरिक्स की टीम अंकतालिका में पहले और राइडर्स की टीम दूसरे स्थान पर काबिज है, ऐसे में इस मुकाबले के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है। दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर अंकतालिका के शीर्ष स्थान पर जगह पक्की करने उतरेंगी। ओरिक्स की टीम ने पिछले मैच में ग्लेडियेटर्स की टीम को 6 विकेट से मात दी थी। उनकी टीम के बल्लेबाज हुसैन तलत अच्छी लय में हैं। वहीं दूसरी ओर राइडर्स की टीम में मोहम्मद हफीज़ और सोहेल तनवीर जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं। ये दोनों ही टीमें बराबरी की नज़र आती हैं, ऐसे में इस मैच में कांटे की टक्कर होने की पूरी संभावना है।
दिनांक– 9 दिसंबर 2019
स्थान– वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम, दोहा
समय– रात 9 बजे भारतीय समयानुसार
संभावित एकादश–
डी.राइडर्स– मोहम्मद हफीज़, खुर्रम मंजूर, अमजद खान, किथुरूवान विथिनागे, चंदनगपोयिल रिजवान, मुजीब खान, जावेद अहमदी, अवेस मलिक, सोहेल तनवीर, शहादत हुसैन, अदनान मिर्जा
फ.ओरिक्स– एंड्रयू फ्लेचर, हुसैन तलत, नोमाल सरवर, केनार लुइस, अब्दुल शकूर, सोमपान कामी, मुसाविर खान, इमरान अशरफ, क्रिशमार संतोकी, आफताब आलम, जसोम खान
महत्वपूर्ण खिलाड़ी–
डी.राइडर्स– मोहम्मद हफीज़, सोहेल तनवीर
फ.ओरिक्स– हुसैन तलत, एंड्रयू फ्लेचर