ऑस्ट्रेलिया टी20 लीग में रविवार 10 जनवरी को सिडनी-एस को टक्कर देने मैदान में उतरेगी ब्रिस्बेन-एच। ब्रिस्बेन-एच इस मैच को जीतकर अंकतालिका में अपने स्थान में सुधार करना चाहेगी, लेकिन सिडनी-एस से उन्हें कड़ी चुनौती मिलेगी।
कहां खेला जाएगा मैच– करारा ओवल, क्वींसलैंड
समय – 1:45 PM (भारतीय समयानुसार)
सिडनी-एस टीम प्रीव्यू-
सिडनी-एस को अपने पिछले तीन मुकाबलों में से दो में हार का सामना करना पड़ा है। उससे पहले टीम ने लगातार चार मैच जीते थे। टीम के पास अच्छे बल्लेबाज व गेंदबाज हैं और टीम 8 मुकाबलों में से 5 में जीत दर्ज कर चुकी है, तीन हार के साथ इस समय टीम के 21 अंक है। लेकिन एक संतुलित टीम होने के बावजूद पिछले मैच में टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। पर्थ-एस के खिलाफ खेले गए अपने पिछले मैच में सिडनी-एस 184 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 97 रन पर ऑलआउट हो गई। उस मुकाबले में सिडनी-एस के सलामी बल्लेबाज जैक एडवर्ड्स ने सर्वाधिक 44 रन बनाए थे। टीम इस मैच को भुलाकर और अपनी गलतियों में सुधार कर इस मुकाबले में वापसी की पुरजोर कोशिश करेगी।
हालांकि टीम के सलामी बल्लेबाज जोश फिलिप अच्छी फॉर्म में है और 8 मैचों में 266 रन बना चुके हैं।
शीर्ष क्रम के अलावा मध्यक्रम में सिडनी-एस के पास जेम्स विंस, डेनियल ह्यूजेस, जॉर्डन सिल्क और डेनियल क्रिस्टियन जैसे बल्लेबाज हैं। सिडनी-एस के पास कार्लोस ब्रेथवेट और जेसन होल्डर जैसे पावर हिटर भी हैं।
गेंदबाजी में उनके पास बेन द्वाराहुईस, स्टीव ओकीफे और डेनियल क्रिस्टियन जैसे गेंदबाज हैं जिन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए टीम को मैच जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।
ब्रिस्बेन-एच टीम प्रीव्यू-
ब्रिस्बेन-एच ने पिछले तीन मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है और तीनों मुकाबलों में टीम ने बैक-टू-बैक जीत दर्ज की है। यह ब्रिस्बेन-एच का सिडनी-एस से दूसरा मुकाबला होगा। इससे पहले हुए मुकाबले में सिडनी-एस को ब्रिस्बेन-एच चार विकेट से मात दे चुकी है। उस मुकाबले में सिडनी-एस द्वारा दिए गए 166 के लक्ष्य का टीम ने सफलतापूर्वक पीछा कर लिया था। ब्रिस्बेन-एच का पिछला मैच बारिश से प्रभावित रहा था और उस मैच में टीम ने 10 ओवर में मेलबर्न-एस को 116 का लक्ष्य दिया था। मैक्स ब्रायंट और क्रिस लिन की तेज पारियों की बदौलत टीम ने अच्छा स्कोर बनाया तथा ब्रिस्बेन-एच के गेंदबाज मार्क स्टेकेटी ने 2 ओवर में तीन विकेट झटके और डकवर्थ लुईस के आधार पर मेलबर्न-एस को 18 रन से हरा दिया।
जो बर्न्स और जो डेनली के आने के बाद टीम मजबूत हो गई है। क्रिस लिन और मैक्स ब्रायंट भी शानदार खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं। एसे में टीम फिर से सिडनी-एस को मात देना चाहेगी।
वहीं गेंदबाजी में अफगान स्पिनर मुजीब-उर रहमान उनके लिए काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। वे 7 मुकाबलों में 14.33 की औसत से 12 विकेट चटका चुके हैं। मार्क स्टेकेटी ने भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया है और वे 7 मुकाबलों में 14.87 की औसत से 15 विकेट ले चुके हैं। दोनों गेंदबाजों ने पिछले मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है।
पिच रिपोर्ट-
करारा ओवल एक बल्लेबाजी ट्रैक है और यहां की पिच से थोड़ा उछाल भी मिलता है जो शुरूआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को मदद कर सकता है। मध्य ओवरों में स्पिनर को कुछ मदद मिल सकती है। टॉस जीतने के बाद टीमें यहां गेंदबाजी करना पसंद करेगी।
सिडनी-एस:
जोश फिलिप (विकेटकीपर), जैक एडवर्ड्स, जेम्स विंस, डैनियल ह्यूजेस (कप्तान), जॉर्डन सिल्क, डैनियल क्रिश्चियन, कार्लोस ब्रैथवेट, स्टीव ओकीफे, जैक्सन बर्ड, जेक बॉल/बेन द्वाराहुइस, लॉयड पोप
ब्रिस्बेन-एच:
मैक्स ब्रायंट, क्रिस लिन (कप्तान), जो डेनली, जो बर्न्स, जिमी पीरसन (विकेटकीपर), लुईस ग्रेगोरी, जेम्स बाजले, जैक विल्डरमुथ, मार्क स्टेकेटी, जेवियर बार्टलेट, मुजीब उर रहमान
इन खिलाड़ियों पर होगी नजरें-
सिडनी-एस: जोश फिलिप, स्टीव ओकीफे
ब्रिस्बेन-एच: क्रिस लिन, मार्क स्टेकेटी