ऑस्ट्रेलिया टी20 लीग में मंगलवार 5 जनवरी को मेलबर्न-आर मुकाबला करेगी एडिलेड-एस का। मेलबर्न-आर को जहां इस सीजन में केवल एक जीत नसीब हुई वहीं एडिलेड-एस को 7 मुकाबलों में से 3 में जीत मिली है।
कहां खेला जाएगा मैच- एडिलेड ओवल, एडिलेड
समय- 1:45 PM (भारतीय समयानुसार)
मेलबर्न-आर टीम प्रीव्यू-
एरोन फिंच की कप्तानी वाली मेलबर्न-आर ने इस सीजन में बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया है। पर्थ-एस के खिलाफ सीजन की जीत से शुरूआत करने वाली मेलबर्न-आर ने उसके बाद लगातार 6 मैच हारे। इस सीजन में टीम का प्रदर्शन काफी बुरा रहा और तीन मैचों में टीम 100 रन से भी पहले ऑलआउट हो गई। पिछले मुकाबले में भी टीम पर्थ-एस के द्वारा दिए गए 186 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 89 रन पर ही पवैलियन लौट गई। इस वर्ष की शुरूआत के बाद से टीम ने 2 मुकाबले खेले यह उनका तीसरा मुकाबला होगा।
इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि टीम के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। टीम के शीर्ष क्रम में एरोन फिंच और शॉन मार्श जैसे बल्लेबाज हैं लेकिन उनके प्रदर्शन में निरंतरता देखने को नहीं मिली। हालांकि सिडनी-टी के खिलाफ मैच में टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा था। शॉन मार्श ने शानदार 87 की पारी खेली थी, लेकिन वह मैच बारिश से प्रभावित रहा था और सिडनी-टी डकवर्थ-लुईस के आधार पर 7 रन से जीत गई थी। शॉन मार्श इस सीजन में उनके लिए तीन अर्धशतक जड़ चुके हैं, लेकिन बाकी के बल्लेबाज स्कोर करने में सफल नहीं रहे हैं। एक मैच में उनके मध्यक्रम के बल्लेबाजों सैम हार्पर और रेले रोसौव ने अर्धशतक जड़े थे, इस मैच में टीम उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।
गेंदबाजी विभाग में टीम का प्रदर्शन उम्दा नहीं कहा जा सकता है। दो बार टीम के खिलाफ 200 से अधिक रन बने हैं। मेलबर्न-आर केन रिचर्डसन, पीटर हैट्जओग्लू, इमाद वसीम और मोहम्मद नबी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।
एडिलेड-एस टीम प्रीव्यू-
एडिलेड-एस का प्रदर्शन इस सीजन में मिला जुला रहा है। लेकिन पिछले दो मुकाबलों में उन्हें लगातार हार का सामना करना पड़ा है। टीम ने 7 मुकाबलों में से 3 में जीत हासिल की है वहीं 4 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। पिछले मुकाबले में सिडनी-एस के खिलाफ टीम ने मैच गवायां था। इस मैच में टीम के मुख्य बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट का बल्ला नहीं चला था। टीम के लिए मध्यक्रम में जोनाथन वेल्स ने 66 रन की पारी खेली थी। हालांकि एडिलेड-एस टीम में बल्लेबाजों व गेंदबाजों का अच्छा संतुलन है। फिलिप साल्ट का प्रदर्शन हर मुकाबले में बेहतरीन हो रहा है लेकिन पिछले दो मैचों में उनका बल्ला नहीं चला। उनके अलावा टीम का मध्यक्रम भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। टीम के शीर्ष क्रम में जेक वेदराल्ड और मध्यक्रम में मैट रैनशॉ, एलेक्स कैरी और जोनाथन वेल्स जैसे बल्लेबाज हैं। इनके अलावा उनके पास डेनियल वॉर्रेल जैसा बेहतरीन ऑलराउंडर भी है।
वहीं गेंदबाजी की बात की जाए तो, पीटर सिडल, वेस अगर और डेनियल वॉर्रेल जैसे गेंदबाज टीम में मौजूद है। इनके अलावा फिरकी गेंदबाजों के रूप में राशिद खान के रूप में उनके पास सबसे प्रमुख स्पिन गेंदबाज हैं।
पिच रिपोर्ट-
एडिलेड ओवल में बल्लेबाजी के अनुकूल विकेट है, और यह तेज गेंदबाजों को भी मदद करता है। टॉस जीतने के बाद लक्ष्य का पीछा करना एक शानदार विकल्प होगा। बीच के ओवरों में स्पिनरों को पिच से कुछ मदद मिल सकती है।
संभावित एकादशः
मेलबर्न-आरः एरोन फिंच (कप्तान), शॉन मार्श, सैम हार्पर (विकेटकीपर), रिले रोसौव, मोहम्मद नबी, मैकेंजी हार्वे, इमाद वसीम, विल सदरलैंड, केन रिचर्डसन, पीटर हेट्जओग्लू, मिशेल पेरी
एडिलेड-एसः जेक वेदराल्ड, फिलिप साल्ट, मैट रेनशॉ, एलेक्स केरी (कप्तान एवं विकेटकीपर), जोनाथन वेल्स, रयान गिब्सन, राशिद खान, डैनियल वॉर्ल, डैनी ब्रिग्स, वेस अगर, पीटर सिडल
इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें-
मेलबर्न-आरः शॉन मार्श, केन रिचर्डसन
एडिलेड-एसः एलेक्स केरी, राशिद खान