HomeFootballइंडियन फुटबॉल लीगः मैच प्रीव्यू बेंगलुरु बनाम बंगाल

इंडियन फुटबॉल लीगः मैच प्रीव्यू बेंगलुरु बनाम बंगाल

इंडियन फुटबॉल लीग में शनिवार 9 जनवरी को बेंगलुरु और बंगाल के बीच आमना-सामना होगा। बेंगलुरु टीम जीत की पटरी से उतरी गई है और लगातार तीन मैच हार चुकी है। दूसरी तरफ बंगाल पिछले चार मैचों में एक जीत और तीन ड्रॉ के साथ अजेय है।

कहां खेला जाएगा मैच- जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, फातोर्दा

समय – 7:30 PM (भारतीय समयानुसार)

बेंगलुरु टीम प्रीव्यू-

यह इंडियन फुटबॉल लीग में बेंगलुरु टीम का दसवां मैच होगा। अपने पिछले नौ मुकाबलों में टीम ने 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, इतने ही मुकाबलों में टीम को हार मिली है और इतने ही मुकाबलों में उन्होंने ड्रॉ खेला है। बेंगलुरु टीम ने इस सीजन में 12 गोल दागे हैं और इतने ही गोल उनके खिलाफ किए गए हैं। बेंगलुरु के खाते में आई तीन हार उन्होंने पिछले तीनों मुकाबलों में ही झेली है। इससे पहले के मुकाबलों में टीम ने एक भी मुकाबला नहीं गवायां था लेकिन लगातार तीन मैच गवांकर टीम बैकफुट पर आ गई है। पिछले पांच मुकाबलों में से उन्होंने दो जीते हैं और तीन गवाएं हैं। पिछले मैच में उन्हें मजबूत टीम मुंबई के खिलाफ 3-1 से मैच गवायां था। लेकिन बेंगलुरु के पास एक अच्छी टीम है और कोच कार्लस क्वाड्राट को उम्मीद होगी कि इस मुकाबले में उनकी टीम जरूर वापसी करेगी।

उनके पास गुरदीप सिंह संधू जैसा गोलकीपर है जिन्होंने एक सीजन में 10 क्लीन शीट दी हैं। जुआन गोंजालेज, जो एक डिफेंडर खिलाड़ी हैं। उन्होंने जॉन जॉनसन के साथ सेंट्रल डिफेंस में भागीदारी की और हाल ही में स्पैनार्ड अल्बर्ट सेरान के साथ भी उनकी अच्छी जुगलबंदी हो रही है।

सुनील छेत्री, जो बेंगलुरु टीम के फॉरवर्ड खिलाड़ी और कप्तान हैं। वह इंडियन फुटबॉल लीग के इतिहास में 74 मैचों में 39 गोल के साथ दूसरे सर्वोच्च गोल स्कोरर हैं। उदंत सिंह, फॉरवर्ड खिलाड़ी हैं और उन्होंने पिछले सीज़न में लीग में 22 गोल किए थे।

बंगाल टीम प्रीव्यू-

बंगाल का भी इस लीग में यह दसवां मैच होगा। बंगाल पिछले चार मैचों में एक भी मैच नहीं हारी है। लेकिन टीम ने 9 मैचों में केवल एक मैच में जीत दर्ज की है। चार मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है और चार मुकाबलों में टीम को ड्रॉ से संतोष करना पड़ा है। बंगाल टीम के इस समय 7 अंक है। बंगाल की टीम 9 गोल कर पाने में सफल हो पाई और 15 गोल उनके खिलाफ किए गए हैं। पिछले मुकाबले में गोवा के खिलाफ उन्होंने 1-1 से ड्रॉ खेला था। लेकिन उससे पिछले मैच में टीम ने ओडिशा के खिलाफ 3-1 से बेहतरीन जीत दर्ज की थी। पिछले मैचों में बंगाल का प्रदर्शन बेंगलुरु की टीम से बढ़िया रहा है। लेकिन बेंगलुरु का रिकॉर्ड उनसे कहीं ज्यादा बेहतर है। ऐसे में बेंगलुरु के खिलाफ टीम को कड़ी चुनौती मिलेगी।

जैक्स माघोमा, एंथोनी पिलकिंगटन और मैटी स्टीनमैन की तिकड़ी कमाल का प्रदर्शन कर रही है। उनके अलावा स्कॉटिश डिफेंडर डैनी फॉक्स भी शामिल हैं जिन्होंने अपने करियर का अधिकांश हिस्सा इंग्लिश चैंपियनशिप में बिताया है, लेकिन साउथेम्प्टन के साथ प्रीमियर लीग का अनुभव भी है। ऑस्ट्रेलियाई राइट-बैक स्कॉट नेविल और वेल्श के स्ट्राइकर आरोन अमाडी-हॉलोवे इससे पहले ए-लीग में फाउलर और मैटी स्टाइनमैन के साथ खेल चुके हैं।

ऐसे में बंगाल भी बेंगलुरु को चुनौती देने को पूरी तरह से तैयार होगी।

संभावित टीमें-

बेंगलुरु- गुरप्रीत सिंह संधू, जुआनन, प्रतीक चौधरी, राहुल भीके, हरमनजोत खाबरा, सुरेश वांगजाम, क्लीटन सिल्वा, डिमास डेलगाडो, सुनील छेत्री, क्रिस्टियन ऑप्सेथ, देशोर्न ब्राउन

बंगाल- देबजीत मजुमदार, स्कॉट नेविल, राजू गायकवाड़, अंकित मुखर्जी, मटी स्टीनमैन, मिलन सिंह, नारायण दास, हरमनप्रीत सिंह, आरोन अमाड़ी-हलोय, ब्राइट एनोबखरे

इन खिलाड़ियों पर होगी नजरें-

बेंगलुरु

सुनील छेत्री

इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 4 गोल और 1 असिस्ट

क्लीटन सिल्वा

इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 3 गोल और 1 असिस्ट

बंगाल

ब्राइट एनोबखरे

इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 2 गोल

मैटी स्टाइनमैन

भारतीय फुटबॉल लीग 2020-21 में 2 गोल और 2 असिस्ट

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular