HomeFootballइंडियन फुटबॉल लीगः मैच प्रीव्यू हैदराबाद बनाम मोहन बी.

इंडियन फुटबॉल लीगः मैच प्रीव्यू हैदराबाद बनाम मोहन बी.

इंडियन फुटबॉल लीग में सोमवार को आमने-सामने होंगी हैदराबाद और मोहन बी. की टीमें। मोहन बी. जहां अंकतालिका में शीर्ष पर है, वहीं हैदराबाद नंबर चार पर मौजूद है। मोहन बी. का स्थान जहां पहले से ही प्लेऑफ में सुरक्षित है वहीं हैदराबाद को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए यह मुकाबला जीतना बहुत जरूरी होगा।

कहां खेला जाएगा मैच – तिलक मैदान स्टेडियम

समय – 7:30 PM (भारतीय समयानुसार)

हैदराबाद टीम प्रीव्यू-

हैदराबाद अपना 19वां मुकाबला खेलने मैदान में उतरेगी। खेले गए 18 मैचों में हैदराबाद ने 6 जीत दर्ज की है, उन्होंने 3 मुकाबले हारे हैं और 9 मुकाबलों में उन्होंने ड्रॉ खेला है। यदि पिछले पांच मुकाबलों की बात की जाए तो हैदराबाद ने इन मैचों में से कोई भी मैच हारा नहीं है। लेकिन उनके तीन मुकाबले ड्रॉ रहे हैं और दो मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इंडियन फुटबॉल लीग में अपना दूसरा सीजन खेल रही हैदराबाद अच्छी फॉर्म में है लेकिन इस मैच में उन्हें हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। क्योंकि नॉर्थईस्ट के भी इतने ही अंक है और यदि नॉर्थईस्ट अपने मैच जीत जाती है तो वह टॉप चार में जगह बनाने में कामयाब हो जाएगी। हैदराबाद ने इस सीजन में 25 गोल दागे हैं वहीं 17 गोल उन्होंने खाए भी हैं। हैदराबाद के लिए मैच का दूसरा हाफ काफी महत्वपूर्ण रहेगा क्योंकि हैदराबाद ने 25 में से 20 गोल दूसरे हाफ में ही किए हैं। 

हैदराबाद के कोच मैनुएल मारक्वेज ने कहा है कि मोहन बी. जैसी मजबूत टीम का टूर्नामेंट के इस स्तर पर सामना करना उनके टीम के लिए रोमांचक चुनौती होगा।

मारक्वेज ने कहा, 'हम लीग की सबसे मजबूत टीम के खिलाफ खेलेंगे। अभी मोहन बी. लीग में सबसे अच्छे फार्म में है। यह काफी काम्पैक्ट टीम है और इसके पास एंटोनियो हाबास की शैली में खेलने वाले कई अच्छे खिलाड़ी हैं।'

मोहन बी. टीम प्रीव्यू-

मोहन बी. का यह 19वां मुकाबला होगा। 18 मैचों में मोहन बी. ने 12 मैचों में जीत दर्ज की है, 3 मुकाबले उन्होंने हारे हैं और 3 ही मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। पिछले पांच मैचों में टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पांचों मुकाबले जीते हैं। टीम 39 अंको के साथ अंकतालिका में सबसे ऊपर है। टीम एक समय मुंबई से पीछे नंबर दो पर चल रही थी लेकिन लगातार जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए उन्होंने मुंबई को पछाड़ते हुए नंबर-एक पर कब्जा जमाया। प्लेऑफ का टिकट कटाने के बावजूद मोहन बी. को जीत के सख्त दरकार होगी क्योंकि निजाम्स पर जीत उन्हें लीग विनर्स शील्ड और चैंपियस लीग में स्थान पक्का करा देगी। मोहन बी. ने 26 गोल किए हैं और 11 गोल खाए हैं। इस सीजन में सबसे कम गोल मोहन बी. ने ही खाए हैं। पिछले पांच मैचों में टीम ने 13 गोल किए हैं और सिर्फ पांच गोल खाए हैं। 

मोहन बी. के कोच हबास ने कहा,  'यह सीजन निजाम्स के लिए अच्छा रहा है। हमें इस टीम के खिलाफ आत्मविश्वास बनाए रखना होगा। अटैक और डिफेंस के बीच यह टीम संतुलित है। इस टीम ने इस सीजन में सबको चौंकाया है।'

संभावित टीमें-

हैदराबाद- लक्ष्मीकांत कट्टीमनी, निखिल पूजारी, ओदेई ओननदिया, चिंगलेनसाना सिंह, आकाश मिश्रा, जोएल चियानीस, जोआओ विक्टर, हितेश शर्मा, हैलीचरण नारज़री, फ्रेंक सैंडाज़ा, अरिदाने सैंटाना

मोहन बी.- अरिंदम भट्टाचार्य, प्रीतम कोटाल, संधेश झिंगन, तीरी, सुभाशीष बोस, लेनी रोड्रिग्स, कार्ल मैकहॉग, मनवीर सिंह, मार्सेलिन्हो, डेविड विलियम्स, रॉय कृष्णा

इन खिलाड़ियों पर होगी नजरें-

हैदराबाद-

अरिदाने सैंटाना

इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 9 गोल

हैलीचरण नारज़री

इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 4 गोल

मोहन बी.-

रॉय कृष्णा

इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 14 गोल

मनवीर सिंह

इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 4 गोल

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular