HomeFootballइंडियन फुटबॉल लीगः मैच प्रीव्यू बेंगलुरु बनाम मोहन बी.

इंडियन फुटबॉल लीगः मैच प्रीव्यू बेंगलुरु बनाम मोहन बी.

इंडियन फुटबॉल लीग में मंगलवार 9 फरवरी को मोहन बी. को चुनौती देने मैदान में उतरेगी बेंगलुरु। मोहन बी. दूसरे स्थान पर चल रही है वहीं बेंगलुरु टॉप-5 में भी नहीं है। ऐसे में बेंगलुरु के सामने अंकतालिका में अपने स्थान को सुधारने की चुनौती होगी।

कहां खेला जाएगा मैच- फातोर्दा स्टेडियम

समय – 7:30 PM (भारतीय समयानुसार)

बेंगलुरु टीम प्रीव्यू-

बेंगलुरु का यह 17वां मैच होगा। 16 मुकाबलों में टीम ने 4 चार जीत हासिल की है, 7 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं और 5 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। टीम 19 अंको के साथ इस समय अंकतालिका में नंबर 6 पर हैं। पिछले पांच मुकाबलों की बात की जाए तो बेंगलुरु ने एक मैच हारा है एक मैच जीता है और तीन मैचों में ड्रॉ खेला है। लेकिन टीम पिछले चार मैचों से अजेय चल रही है। बेंगलुरु अपने इसी अजेय क्रम को मोहन बी. के खिलाफ भी जारी रखना चाहेगी। इन चार मैचों में से बेंगलुरु ने पिछले दो मैचों में क्लीन शीट भी हासिल की है। बेंगलुरु ने अपना पिछला मैच चेन्नई के खिलाफ खेला था जो कि गोलरहित ड्रॉ मुकाबला था। 

बेंगलुरू के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने चेन्नई के खिलाफ शानदार 6 सेव किए थे और उन्होंने चेन्नई को अंक बांटने पर मजबूर किया था। संधू का इंडियन फुटबॉल लीग में 29वां क्लीन शीट है। हालांकि बेंगलुरु के अंतरिम कोच मूसा का कहना है कि उन्हें गोलकीपर के ऊपर सबकुछ नहीं छोड़ना होगा।

मूसा ने कहा, “फिलहाल हम मोहन बी. पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और हम जानते हैं कि हमें कैसे खेलना है। हम अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे। हमारे खिलाड़ी सकारात्मक हैं और हर कोई अपना श्रेष्ठ दे रहे हैं। पिछले मैचों में हमने गोल नहीं खाएं हैं और हमें उम्मीद है कि हम इसे आगे भी जारी रखेंगे।”

मोहन बी. टीम प्रीव्यू-

मोहन बी. का यह 16वां मुकाबला होगा। 15 मैचों में 9 मुकाबले जीत चुकी मोहन बी. इस समय अंकतालिका में 30 अंकों के साथ नंबर-दो पर है। 9 जीतों के साथ मोहन बी. ने तीन मैच हारे भी हैं और 3 मुकाबलों में ड्रॉ भी खेला है। पिछले पांच मैचों की बात की जाए तो मोहन बी. ने तीन मैचों में जीत हासिल की है, एक मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है और 1 मुकाबला बराबरी पर छूटा है। पिछले दो मैचों में उन्होंने ओडिशा और केरला को हराया है। 15 मैचों में मोहन बी. ने 20 गोल दागे हैं, वहीं गोल खाने के मामले में मोहन बी. सबसे पीछे है क्योंकि उनके खिलाफ अन्य टीमें केवल 10 ही गोल करने में सफल हो पाई है। इस सीजन में सबसे कम गोल मोहन बी. के खिलाफ ही हुए हैं। इस मुकाबले में कार्ल मैक्हग चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

मोहन बी. के कोच हबास ने कहा कि, “हमारी नजरें प्लेऑफ पर हैं, हमारा लक्ष्य प्लेऑफ में पहुंचना और अंकतालिका में पहला स्थान प्राप्त करना है। इसके बाद हम सेमीफाइनल और फिर फाइनल में पहुंचना चाहते हैं। बेंगलुरू का मैच भी एक अन्य मैच की तरह ही है। टीम डिफेंस में बेहतरीन कर रही है। हम अटैकिंग में सुधार कर रहे हैं और यह हमारे लिए महत्वपूर्ण है।'

संभावित टीमें-

बेंगलुरु- लालथुम्माविया राल्टे, गुरप्रीत सिंह संधू, नामग्याल भूटिया, बिस्वा दरजी, सुनील छेत्री, जिस्को हर्नान्देज़, क्रिस्टियन ऑपसेथ, एडमंड लालरिंडिका, नोरेम सिंह

मोहन बी.- अरिंदम भट्टाचार्य (गोलकीपर), संधेश झिंगन, प्रीतम कोटाल, सुभाशीष बोस, तिरी, प्रोने हलदर, जेवियर हर्नांडेज़, लेनी रोड्रिग्स, मनवीर सिंह, रॉय कृष्णा, मार्सेलो परेरा

इन खिलाड़ियों पर होगी नजरें-

बेंगलुरु-

सुनील छेत्री

इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 5 गोल

क्लीटन सिल्वा

इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 5 गोल

मोहन बी.

रॉय कृष्णा

इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 11 गोल

मनवीर सिंह

इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 4 गोल

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular