इंडियन फुटबॉल लीग में दो दिन के क्रिसमस ब्रेक से पहले बुधवार 23 दिसंबर को जमशेदपुर और गोवा के बीच आमना सामना होगा । जमशेदपुर ने अभी तक 6 मैचों से अजेय रहकर शानदार प्रदर्शन दिया है। जहाँ जमशेदपुर को केवल अपने पहले मैच में हार मिली थी वहीं गोवा ने अपने पिछले दोनों मैच गवाएं हैं।
कहां खेला जाएगा मैच— तिलक मैदान स्टेडियम, वास्को डी गामा
समय — 7:30 PM(भारतीय समयानुसार)
जमशेदपुर टीम प्रीव्यू—
जमशेदपुर की टीम ने पिछले 6 मैचों में से कोई मैच नहीं गवायां है। जमशेदपुर ने खेले गए 7 मैचों में से 2 मैचों में जीत दर्ज की है और 1 में उन्हें हार मिली है वहीं 4 मैचों में उन्होंने ड्रॉ खेला है। 10 अंकों के साथ टीम इस समय अंकतालिका में 5वें स्थान पर मौजूद है। टीम ने अपना सबसे पहला मैच चेन्नई के खिलाफ गवां दिया था। लेकिन उसके बाद ओवेन कोयले की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पिछले 6 मैचों में खुद को अजेय रखा है। वहीं पिछले तीन मैचों की बात की जाए तो इस टीम ने सिर्फ एक गोल खाया है और दो क्लीन शीट हासिल किए हैं।
कोच ओवेन कोयले अपनी टीम के अब तक के प्रदर्शन से खुश हैं। कोयले ने कहा, ''हर मैच के साथ मेरी टीम के खिलाड़ी मजबूत होते जा रहे हैंं। हमने उन क्षेत्रों पर फोकस किया है, जहां हमें सुधार की जरूरत थी। टीम के सभी खिलाड़ियों ने इसमें हमारा साथ दिया है और आपके पास अगर ऐसे खिलाड़ियों की टीम हों तो आप अच्छा परिणाम हासिल कर सकते हैं।''
जहाँ जमशेदपुर के लिए कुछ खिलाड़ियों का चोटिल होना चिंता की बात है वहीँ इस टीम को खुशी है कि अइतोर मोनरॉय वापसी कर रहे हैं। मोनरॉय एक मैच के लिए निलंबित थे। कोयले ने कहा कि उनकी टीम इस मैच के लिए पूरी तरह तैयार है। अपने पिछले मैच में जमशेदपुर ने नॉर्थईस्ट को 1—0 से हराया था टीम इस मुकाबले को जीतकर लगातार दो जीत दर्ज करना चाहेगी
गोवा टीम प्रीव्यू—
गोवा टीम इस सीजन में संघर्ष करती हुई दिखाई दे रही है हालांकि गोवा ने भी जमशेदपुर की तरह दो मैचों में जीत दर्ज की है। लेकिन उनके नाम 7 मैचों में 3 हार भी दर्ज है। 2 मुकाबलों में उन्होंने ड्रॉ खेला है, टीम 8 अंकों के साथ इस समय अंकतालिका में 7वें पायदान पर मौजूद है। गोवा के पिछले पांच मैचों की बात की जाए तो अपने अंतिम दो मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है लेकिन उससे पहले के दो मुकाबलों में टीम ने ओडिशा और केरला को मात दी थी।
इस टीम का डिफेंस उसकी कमजोरी बनकर उभरा है। बीते दो मैचों में इस टीम ने 29 शॉट्स का सामना किया है, जिनमें से 10 टारगेट पर थे।
कोच जुआन फेरांडो की नजर हालांकि भविष्य पर है। वह पीछे मुड़कर नहीं देखते। कोच ने कहा, ''हमारे लिए आज ज्यादा अहम है और अब हमारा मुकाबला जमशेदपुर से है। हां मैं दु्खी हूं लेकिन मैं अतीत को नहीं बदल सकता। हमारी तैयारी अपनी रणनीति पर बने रहने की है।''
गोवा और जमशेदपुर के बीच 4 बार आमना—सामना हुआ है और इंडियन फुटबॉल लीग के तीन मुकाबलों में से गोवा ने जमशेदपुर को एक बार हराया है, एक मैच ड्रॉ रहा है और एक मैच में उन्हें हार मिली है। गोवा ने पिछले साल सुपर कप में जमशेदपुर को 4—3 से हराया था इसलिए इस मुकाबले में दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने की उम्मीद है।
यह मैच दो ऐसे खिलाड़ियों के बीच की भिड़ंत का गवाह बनेगा, जिन्होंने मौजूदा सीजन में सबसे अधिक गोल किए हैं। इगोर एंगुलो और नेरीजुस वाल्सकिस। इन दोनों के नाम 6-6 गोल हैं। दोनों अपने टीमों के लिए काफी अहम रहे हैं। दोनों ने अपनी टीमों के कुल गोलों के 75 फीसदी गोल किए हैं और मैच का परिणाम इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा।
संभावित टीमें—
जमशेदपुर: टीपी रेहनेश, लालडिनलियाना रेंथली, स्टीफन एज़, पीटर हार्टले, रिकी लल्लवामावा, अइतोर मोनरॉय, इज्ज़ाक वनमालस्वामा, जैकीचंद सिंह, एलेक्स एलीमा, अनिकेत जाधव, नेरीजुस वाल्सकिस
गोवा: मोहम्मद नवाज, जेम्स डोनची, सेरिटोन फर्नांडिस, सेवियर गामा, ऐबन दोहलिंग, एडू बेदिया, अलेक्जेंडर जेसुराज, ब्रैंडन फर्नांडिस, जॉर्ज मेंडोज़ा, अल्बर्टो नोगुएरा, इगोर एंगुलो
इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें—
जमशेदपुर
टीपी रेहनेश
इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 19 सेव और 2 क्लीन-शीट
नेरीजुस वाल्सकिस
इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 6 गोल
गोवा
इगोर एंगुलो
इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 6 गोल
जॉर्ज मेंडोज़ा
इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 2 गोल