इंडियन फुटबॉल लीग में मंगलवार 29 दिसंबर को आमना—सामना होगा, चेन्नई का मोहन बी. से। इस मुकाबले में चेन्नई के सामने मजबूत मोहन बी. को कड़ी टक्कर देने की चुनौती होगी।
कहां खेला जाएगा मैच— जीएमसी स्टेडियम, बैम्बोलिम
समय — 7:30 (भारतीय समयानुसार)
चेन्नई टीम प्रीव्यू—
चेन्नई टीम का प्रदर्शन इस सीजन में सराहनीय नहीं रहा है। टीम ने 7 में से दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है, दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है वहीं 3 मुकाबलों में चेन्नई ने ड्रॉ खेला है। दो बार चैंपियन रह चुकी चेन्नई का प्रदर्शन इस सीजन में काफी खराब रहा है। टीम इस समय अंकतालिका में सातवें पायदान पर है। पिछले मुकाबले में उन्होंने ईस्ट बंगाल के खिलाफ 2—2 से ड्रॉ खेला था। चेन्नई के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उनके लिए अभी तक 6 अलग—अलग खिलाड़ियों ने गोल किए हैं।
चेन्नई के कोच कसाबा लाजलो इस बात से बेहद खुश हैं कि उनकी टीम के अलग—अलग खिलाड़ी गोल कर रहे हैं और उन्होंने कहा है कि यह अचानक नहीं हुआ। लाजलो ने कहा, 'हमारे पास केवल एक गोलस्कोरर नहीं है। हमारे पास लेफ्ट, राइट और मिडल से अलग—अलग स्कोरर है।'
चेन्नई के छांगटे ने पिछले मैच में ईस्ट बंगाल के खिलाफ गोल दागे थे। लाजलो ने कहा, 'अगर मेरे प्रमुख स्ट्राइकर्स गोल करते हैं, तो इससे मुझे काफी खुशी मिलेगी। पिछले मैच में हमने बहुत मौके गंवाए थे। लेकिन साथ ही मैं खुश हूं कि हमारे पास बहुत सारे भारतीय गोल स्कोरर हैं। मुझे लगता है कि यह भी महत्वपूर्ण है।
मोहन बी. टीम प्रीव्यू—
मोहन बी. इस टूर्नामेंट की सबसे प्रतिष्ठित टीम मानी जाती है। मोहन बी. इस सीजन में भी वैसा ही प्रदर्शन कर रही है जैसा उनसे उम्मीद की जाती है। टीम ने 7 मुकाबले खेले हैं जिसमें से उन्होंने 5 मैचों में जीत दर्ज की है, एक मुकाबले में उन्होंने हार का सामना किया है और एक मुकाबले में ड्रॉ से संतोष किया है। टीम ने पिछले दो मुकाबलों में बेंगलुरू और गोवा के खिलाफ मैचों में जीत दर्ज की है।
मोहन बी. ने पिछले चार मैचों में अंतिम 15 मिनटों में गोल किए हैं। टीम को कोच एंटोनियो लोपेज हबास ने इस पर कहा, 'आप अपनी टीम को एक चीज के लिए तैयार करते हैं और प्रतिद्वंद्वी कुछ अलग कर सकते हैं। मगर सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको अपने आइडिया को लेकर स्पष्ट रहना होगा। तब आप अपने प्रतिद्वंद्वी को काबू कर सकते हैं।'
मोहन बी. को इस मैच में जीत का दावेदार माना जा रहा है, लेकिन हबास जानते हैं कि लीग में कोई भी मैच आसान नहीं है। उन्होंने कहा, 'चेन्नई के पास बहुत अच्छे खिलाड़ी है और हमारे लिए यह एक मुश्किल मैच होने जा रहा है। मेरी टीम पूरे मैच पर अपना ध्यान देगी।'
मोहन बी. सात मैचों में 16 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है और चेन्नई पर जीत के साथ ही टीम नये साल से पहले तालिका में शीर्ष पर पहुंचना चाहेगी। शीर्ष पर काबिज मुंबई सिटी के भी इतने ही अंक है। मोहन बी. के लिए अच्छी बात यह है कि उनके करिश्माई स्ट्राइकर डेविड विलियम्स पूरी तरह से फिट है और अग्रिम पंक्ति में फिजी के स्ट्राइकर रॉय कृष्णा के साथ उनकी जोड़ी घातक होगी।
संभावित टीमें—
चेन्नई— विशाल कैथ, रीगन सिंह, एली सबिया, एन्स सिपोविक, जेरी लालरिनजुला, दीपक टंगरी, अनिरुद्ध थापा, इस्मा, राफेल क्रिवेलारो, लल्लिंज़ुआला छांगटे, रहीम अली
मोहन बी.— अरिंदम भट्टाचार्जी, प्रबीर दास, प्रीतम कोटाल, तीरी, संदेश झिंगन, सुभाशीष बोस, कार्ल मैकहघ, एडू गार्सिया, मनवीर सिंह, रॉय कृष्णा, डेविड विलियम्स
इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें—
चेन्नई
जैकब सिल्वेस्टर
इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 1 गोल और 2 असिस्ट
रहीम अली
इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 2 गोल
मोहन बी.
रॉय कृष्णा
इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 5 गोल
मनवीर सिंह
इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 2 गोल