इंडियन फुटबाॅल लीग में बुधवार 25 नवंबर को गोवा और मुंबई की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमों का यह दूसरा मैच होगा, गोवा ने अपने पहले मैच में बैंगलोर के खिलाफ 2-2 से ड्राॅ खेला था तो वहीं मुंबई ने अपने पहले मैच में नाॅर्थ-ईस्ट के खिलाफ 0-1 से हार का सामना किया था। इस मुकाबले में दोनों ही टीमों में मैच जीतने के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।
कहां खेला जाएगा मैच- जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, फातोर्दा
समय – शाम 7ः30 बजे
गोवा टीम प्रीव्यू-
गोवा ने पिछला मुकाबला बैंगलोर के खिलाफ 2-2 से ड्राॅ खेला था, पहले 57 मिनट में 2 गोल से पिछड़ने के बाद गोवा मैच को ड्राॅ कराने में सफल रही, इगोर अंगुलो द्वारा किए गए दो गोलों ने गोवा को हार से बचा लिया था। सर्जियो लोबेरा पहली बार अपने पूर्व क्लब गोवा का सामना करेंगे। जुआन फेरेंडो की टीम ने पिछले सीजन की उपविजेता चेन्नई को क्लीन शीट देकर हराया था। गोवा के कोच फेरांडो का कहना है कि अगर हम विरोधी टीम के बारे में सोचेंगे तो यह समय की बर्बादी है। फेरांडो ने कहा, “मैं विपक्षी टीम के बारे में नहीं सोच रहा। मेरा ध्यान अपनी टीम पर है। सकारात्मक, प्रतिस्पर्धात्मक और तीन अंक लेना सबसे महत्वपूर्ण बात है। चाहे मुम्बई हो या कोई और टीम, हमारा लक्ष्य 3 प्वाइंट लेना है।“
एडू बेदिया और लेनी रोड्रिग्स, मिडफील्ड में गोवा को मजबूती प्रदान कर सकते हैं, इसके बाद राइट-बैक में उनके पास सेरिटोन फर्नांडिस हैं।
मुंबई टीम प्रीव्यू-
मुंबई ने अपने नए प्रबंधक के साथ इस सीजन की शुरूआत हार से की है। तिलक मैदान में खेले गए मुकाबले में नॉर्थईस्ट के क्वासी अपिया द्वारा की गई पेनल्टी ने खेल को पलट दिया था और मुंबई को हार का सामना करना पड़ा था। सर्जियो लोबेरा को अटैकिंग तिकड़ी यानि फोंद्रे, बार्ट और ह्यूगो से जबरदस्त प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
मुम्बई के कोच सर्जियो लोबेरा अपने खिलाड़ियों को बूस्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ते। उन्हें खिलाड़ियों को पिच के चारों ओर स्प्रे पास देने के लिए जाना जाता है। मुंबई के नाम किसी एक मैच में सबसे ज्यादा पास करने का रिकाॅर्ड है। अगर उनके पास कोई है तो वो गोवा ही है। मुंबई ने इसी सीजन में नॉर्थईस्ट के खिलाफ मिली 0-1 की हार वाले मैच में 60 फीसदी बॉल पजेशन के साथ अपने प्रतिद्वंद्वी के 217 पास के मुकाबले 451 पास किए थे, जबकि गोवा ने बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए 2-2 के ड्रॉ वाले मैच में 448 पास किए थे।
मुंबई के पास पिछले सीजन के टेबल-टॉपर के खिलाफ बेहतर अटैक और डिफेंस के साथ तीन प्वांइट हासिल करने की क्षमता है। प्री-सीजन फ्रेंडली गेम में, लोबेरो की टीम ने चार में से तीन मैच जीते। उन्होंने बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद को हराया था।
संभावित टीमें-
गोवा- मोहम्मद नवाज, जेम्स डोनची, सेरीटन फर्नांडिस, इवान गोंजालेज, मोहम्मद अली, लेनी रोड्रिग्स, एडू बेदिया, ब्रैंडन फर्नांडीस, प्रिंसटन रेबेलो, जॉर्ज ऑरगिल, इगोर अंगुलो
मुंबई-अमरिंदर सिंह, मंदार राव देसाई, टोंडोबा सिंह, मोर्तदा फॉल, सार्थक गोलूई, अहमद जौह, रॉलिन बोर्गेस, ह्यूगो बोमस, रेनियर फर्नांडीस, एडम ले होंडरे, बार्थोलोमेव ओगबेचे
इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें-
गोवा-
ब्रैंडन फर्नांडीस
इंडियन फुटबॉल लीग 2019-20 में 2 गोल और 7 असिस्ट
इगोर अंगुलो
एकस्ट्राक्लासा 2019-20 में 12 गोल
इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 2 गोल
मुंबई-
बर्थोलोमेव ओग्बेचे
इंडियन फुटबॉल लीग 2019-20 में 15 गोल
एडम ले फोंड्रे
ए-लीग 2019-20 में 20 गोल