HomeCricketइंडियन टी20 लीगः मैच प्रीव्यू हैदराबाद बनाम बैंगलोर

इंडियन टी20 लीगः मैच प्रीव्यू हैदराबाद बनाम बैंगलोर

इंडियन टी20 लीग में बुधवार 14 अप्रैल को आमना-सामना करने उतरेगी बैंगलोर और हैदराबाद की टीमें। बैंगलोर ने जहां अपना पहला मैच मुंबई के खिलाफ जीता था वहीं हैदराबाद को पहले मैच में कोलकाता के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में बैंगलोर लगातार दूसरी जीत चाहेगी वहीं हैदराबाद जीत का खाता खोलना चाहेगी।

टीम प्रीव्यू

बैंगलोर टीम के टीम कॉम्बिनेशन के बारे में बात की जाए तो पहले मैच में हमने देखा था कि बैंगलोर टीम का ओपनिंग कॉम्बिनेशन काफी असंगत था।  विराट कोहली के साथ ओपनिंग करने आए थे वाशिंगटन सुंदर। क्योंकि उनके रेगुलर ओपनर देवदत्त पडिकल कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। हालांकि वे अब कोरोना नेगेटिव हैं, लेकिन सुनने में आया है कि उन्होंने कोरोना प्रॉटोकॉल का उल्लंघन किया है और सात दिन का क्वारेंटाइन पीरीयड पूरा किए बिना ही वे बायो बबल में शामिल हो गए हैं। ऐसे में दूसरे मैच में भी वे शायद ही नजर आएं।

इसलिए संभावना है कि विराट कोहली उसी प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतर सकते हैं। लेकिन ओपनिंग कॉम्बिनेशन में विराट कोहली जरूर बदलाव कर सकते हैं। और वाशिंगटन सुंदर के स्थान पर वे रजत पाटिदार को ओपनिंग में उतार सकते हैं। बैंगलोर टीम ने पहले मैच में काफी शानदार प्रदर्शन किया था। इस बार टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। टीम के पास विराट कोहली और एबी डिविलियर्स तो थे ही अब ग्लैन मैक्सवेल के आने से टीम को एक और ऑलराउंडर मिल गया है। हालांकि पिछले सीजन में मैक्सवेल फ्लॉप रहे थे। लेकिन इस सीजन के पहले मैच में उन्होंने अपनी टीम के लिए उम्दा पारी खेली। वहीं अभी तक बैंगलोर टीम की बॉलिंग युनिट को कमजोर समझा जाता था। लेकिन इस बार उनके पास बेहतरीन बॉलिंग युनिट है। पहले मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, काइली जैमिसन और हर्षल पटेल ने शानदार गेंदबाजी की थी। और हर्षल पटेल ने इंडियन टी20 लीग का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 27 रन देकर पांच विकेट चटकाए थे। लेकिन बैंगलोर इस बार अपने ऑलरांउडर्स शाहबाज अहमद और डेनियल क्रिस्टियन से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करना चाहेगी।

अब बात करते हैं, हैदराबाद के टीम कॉम्बिनेशन के बारे में। अपने पहले मैच में डेविड वॉर्नर मजबूत टीम के साथ मैदान में उतरे थे। लेकिन पहले मैच में कोलकाता के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। दोनों ओपनर्स ऋद्धिमान साहा और डेविड वॉर्नर का सस्ते में आउट होना टीम के लिए महंगा पड़ा। हालांकि मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों मनीष पांडे और जॉनी बेयरस्टो ने शानदार पारियां खेलीं। हैदराबाद भी संभवतया उसी टीम कॉम्बिनेशन के साथ मैदान में उतर सकती है। और उम्मीद है कि इस मुकाबले में हमें डेविड वॉर्नर और साहा के बल्ले से भी अच्छी पारियां देखने को मिले।

गेंदबाजी की बात की जाए तो चेन्नई की पिच पर तेज गेंदबाज महंगे साबित हुए थे। भुवनेश्वर कुमार और संदीप शर्मा के अलावा टी नटराजन ने भी 9 की इकॉनमी से ज्यादा रन दिए। लेकिन स्पिनर्स ने बढ़िया काम किया। अफगानिस्ता के नबी और राशिद खान की जोड़ी से इस मैच में भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। क्योंकि अब धीरे-धीरे पिच धीमा होता जाएगा जिसका पूरा फायदा स्पिनर्स उठा सकते हैं। हैदराबाद की कोशिश होगी कि वे इस मुकाबले में पहली जीत दर्ज करे।

पिच रिपोर्ट-

चेन्नई की पिच पर बल्लेबाजी थोड़ी मुश्किल नजर आ रही है। कल खेले गए मैच में यहां कोलकाता ने लगभग जीता हुआ मैच गवां दिया था। ऐसे में स्पिनर्स पर दारोमदार रहेगा। राशिद खान यहां कमाल कर सकते हैं। टॉस जीतकर टीमें इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी। 

संभावित एकादश-

बैंगलोर– विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल/ रजत पाटीदार, एबी डीविलियर्स (विकेटकीपर) ग्लेन मैक्सवेल, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद , डैन क्रिश्चियन/एडम ज़म्पा, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल

हैदराबाद– डेविड वार्नर (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, जॉनी बेयरस्टो / केन विलियमसन, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, टी नटराजन

इन खिलाड़ियों पर होगी नजरें-

बैंगलोर–  एबी डीविलियर्स , हर्षल पटेल

हैदराबाद–  डेविड वार्नर, राशिद खान

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular