HomeCricketइंडियन टी20 लीग: मैच रिपोर्ट चेन्नई बनाम पंजाब

इंडियन टी20 लीग: मैच रिपोर्ट चेन्नई बनाम पंजाब

इंडियन टी20 लीग में रविवार को खेले गए डबल हेडर मुकाबलों के पहले मुकाबले में चेन्नई ने लगातार तीसरी जीत दर्ज करते हुए पंजाब को 9 विकेट से हरा दिया। चेन्नई ने इस जीत के साथ अपने इस सीजन के सफर को खत्म किया, वहीं पंजाब का सफर भी इसी मैच के साथ थम गया। पहले खेलते हुए पंजाब ने 6 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए, 154 के लक्ष्य को चेन्नई ने 18.5 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

पंजाब पारी-

चेन्नई के कप्तान धोनी ने आज टाॅस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पंजाब की टीम में आज मयंक अग्रवाल की वापसी हुई, उन्होंने केएल राहुल के साथ मिलकर पंजाब को एक तेज शुरूआत दी और दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच में पहले विकेट के लिए 5.2 ओवर में 48 रन की साझेदारी हुई, लुंगी एंगीडी ने मयंक अग्रवाल को बोल्ड कर वापस पवैलियन रवाना किया, क्रिस गेल और केएल राहुल के बीच आज अच्छी साझेदारी नहीं बन पाई। दोनों के बीच केवल 14 रन की साझेदारी हुई, 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर लुंगी एंगीडी ने ही पंजाब को दूसरा झटका दिया, केएल राहुल को भी उन्होंने बोल्ड किया। 

अब उम्मीदें थीं निकोलस पूरण और क्रिस गेल से, लेकिन 62 के कुल स्कोर पर शार्दुल ठाकुर ने निकोलस पूरन को अपना शिकार बनाया, इसके बाद स्कोर में केवल 6 रन जुड़े थे कि गेल इमरान ताहिर की फिरकी में फंस गए और 12 रन बनाकर आउट हुए। 72 रन पर अपने शीर्ष चार बल्लेबाजों को खोने के बाद पंजाब की टीम पूरी तरह दबाव में आ गई, इसके बाद दीपक हुड्डा और मनदीप सिंह के बीच 36 रन की साझेदारी हुई, मनदीप सिंह को रवींद्र जडेजा ने 108 के कुल स्कोर पर पवैलियन लौटाया। मैक्सवेल की जगह टीम में शामिल किए गए नीशम भी कमाल नहीं दिखा पाए और 2 रन बनाकर आउट हो गए, इसके बाद आए क्रिस जाॅर्डन जिनके साथ मिलकर दीपक हुड्डा ने 40 रन की महत्वपूर्ण व नाबाद साझेदारी की। दीपक हुड्डा एक छोर पर जम गए और उन्होंने 30 गेंदो पर शानदार 62 रन बनाए जिसमें 3 चौके व 4 छक्के शामिल थे। उनकी इस बेहतरीन पारी की बदौलत पंजाब ने 153 रन का अच्छा स्कोर बनाया।

चेन्नई के गेंदबाजों ने आज शुरूआती ओवरों में रन देने के बाद पारी के मध्य ओवरों में पंजाब की पारी को बैकफुट पर धकेल दिया। लुंगी एंगीडी आज चेन्नई की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 4 ओवर में 39 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए। शार्दुल ठाकुर ने 4 ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट लिया, इमरान ताहिर ने 4 ओवर में 24 रन देकर एक विकेट लिया। जडेजा ने 3 ओवर में 17 रन देकर 1 विकेट झटका। दीपका चाहर और सैम करेन को आज कोई सफलता नहीं मिली।

चेन्नई पारी-

154 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की शुरूआत बेहद शानदार रही, पहले विकेट के लिए ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और डुप्लेसिस के बीच शानदार 82 की साझेदारी हुई, लेकिन डुप्लेसिस अपना अर्धशतक बनाने से चूक गए 48 रन के स्कोर पर उनका विकेट क्रिस जाॅर्डन ने लिया उन्होंने पारी में 4 चौके व 2 छक्के लगाए। लेकिन इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ और अंबाती रायडू के बीच 72 रन की नाबाद साझेदारी हुई। युवा ऋतुराज गायकवाड़ ने 60 रन की शानदार पारी खेली 49 गेंदो की पारी में उन्होंने 6 चौके व 1 छक्का जड़ा। अंबाती रायडू ने 30 रन की नाबाद पारी खेली और चेन्नई ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए मैच जीता और अपने सफर को जीत के साथ समाप्त किया।

पंजाब की गेंदबाजी आज चेन्नई के बल्लेबाजों के आगे बेअसर रही, स्पिनर मुरुगन अश्विन उनके सबसे किफायती गेंदबाज रहे, उन्होंने 4 ओवर में 17 रन दिए लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। विकेट के मामले में केवल क्रिस जाॅर्डन ही सफल रहे उन्होंने 3 ओवर में 31 रन देकर 1 विकेट लिया। जेम्स नीशम, मोहम्मद शमी और रवि बिश्नोई को कोई सफलता नहीं मिली।

इस हार के साथ इस सीजन में पंजाब का सफर भी यहीं समाप्त हुआ।

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular