HomeCricketइंडियन टी20 लीग: मैच रिपोर्ट मुंबई बनाम बैंगलोर

इंडियन टी20 लीग: मैच रिपोर्ट मुंबई बनाम बैंगलोर

इंडियन टी20 लीग के 48वें मुकाबले में शेख जायद स्टेडियम में आमना-सामना था बैंगलोर और मुंबई का, दोनों टीमों के बीच प्ले ऑफ में सबसे पहले स्थान बनाने के लिए हुई इस जंग में बाजी मारी मुंबई ने। बैंगलोर ने मुंबई को जीत के लिए 165 रन का लक्ष्य दिया था जिसे मुंबई ने 19.1 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

बैंगलोर की पारी-

टाॅस जीतकर मुंबई के कप्तान पोलार्ड ने बैंगलोर को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, आज ओपनर एरोन फिंच की जगह बैंगलोर ने जोश फिलिप को टीम में शामिल किया। देवदत्त पडिकल के साथ मिलकर जोश फिलिप ने बैंगलोर को तेज शुरूआत दी दोनों ने पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े, आठवें ओवर की पांचवीं गेंद पर राहुल चाहर की फिरकी में फंसकर जोश अपना विकेट गवां बैठे, इसके बाद आए कप्तान विराट कोहली भी आज बैटिंग करते समय उतने सहज नहीं दिख रहे थे, वे भी बुमराह की गेंद पर बड़ा शाॅट खेलने के प्रयास में सौरभ तिवारी को अपना कैच दे बैठे, विराट कोहली इंडियन टी20 लीग में बुमराह का 100वां शिकार बने खास बात यह रही कि, विराट कोहली ही बुमराह के इंडियन टी20 लीग में पहले शिकार थे। विराट ने 9 रन बनाए। देवदत्त पडिकल अभी भी एक छोर पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और अपना अर्धशतक जमा चुके थे, डिविलियर्स के साथ उन्होंने पारी को आगे बढ़ाया लेकिन डिविलियर्स पार्ट टाइम गेंदबाज के तौर पर गेंदबाजी कर रहे पोलार्ड की गेंद पर अपना विकेट दे बैठे, डिविलियर्स ने 15 रन की पारी खेली, इसके बाद बैंगलोर के बल्लेबाज एक के बाद एक पवैलियन लौटे और बैंगलोर का स्कोर पारी की शुरूआत में जहां 200 के करीब लग रहा था, वह मिडिल ओवरों में मुंबई की शानदार गेंदबाजी की बदौलत 164 तक ही रह गया। देवदत्त पडिकल ने 45 गेंदो पर 12 चौके व 1 छक्के की मदद से 74 रन की पारी खेली उनका विकेट भी बुमराह के खाते में आया।

मुंबई के गेंदबाजों में एक बार फिर जसप्रीत बुमराह ने बाजी मारी, बुमराह ने 4 ओवर में एक मेडन डालकर 14 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके। क्रुणाल पांड्या भी किफायती रहे उन्होंने 4 ओवर में 27 रन दिए लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली, बोल्ट आज महंगे साबित हुए, उन्होंने अपने स्पैल में 40 रन देकर 1 विकेट झटका। पैटिंसन को कोई सफलता नहीं मिली, राहुल चाहर ने 43 रन देकर 1 विकेट लिया, वहीं पोलार्ड ने 1 ओवर में 5 रन देकर 1 विकेट लिया।

मुंबई पारी-

165 के स्कोर का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरूआत ठीक-ठाक रही और डिकाॅक और इशान किशन के बीच 37 रन की साझेदारी हुई, छठे ओवर में तीसरी गेंद डिकाॅक को आउट कर मोहम्मद सिराज ने बैंगलोर को पहली सफलता दिलवाई, उन्होंने 18 रन की पारी खेली, इसके बाद आठवें ओवर की पांचवीं गेंद पर चहल ने इशान किशन को फिरकी में फंसाया और बैंगलोर को दूसरी सफलता दिलवाई। सूर्यकुमार यादव और सौरभ तिवारी ने पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन 20 रन की साझेदारी होने के बाद 5 रन के निजी स्कोर पर तिवारी मोहम्मद सिराज का शिकार बने। सूर्यकुमार यादव दूसरा छोर संभाले हुए थे और अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, उन्होंने क्रुणाल पांड्या के साथ भी 35 रन की साझेदारी की, 10 रन के निजी स्कोर पर एक बार फिर चहल की चकरी ने कमाल दिखाया और क्रुणाल पांड्या को चलता किया।

लेकिन इसके बाद आए हार्दिक पांड्या ने सूर्यकुमार के साथ मिलकर 51 रन की साझेदार की, जिसमें पांड्या ने दो छक्कों की मदद से 17 रन का योगदान दिया वे 158 के कुल स्कोर पर क्रिस माॅरिस का शिकार बने, लेकिन तब तक बैंगलोर की जीत तय हो चुकी थी, 20वें ओवर की पहली गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने विजयी चौका जड़कर प्ले ऑफ की दौड़ में मुंबई का सूर्य उदय कर दिया और मुंबई को 5 विकेट से जीत दिला दी। सूर्यकुमार यादव मुंबई पारी के हीरो रहे उन्होंने 43 गेंदो पर 10 चौके व 3 छक्कों की मदद से नाबाद 79 रन की पारी खेली।

बैंगलोर के गेंदबाज मुंबई के बल्लेबाजों को रोकने में असफल रहे, युजवेंद्र चहल ने आज 4 ओवर में 37 रन देकर 2 सफलताएं हासिल की, 

सिराज को 3.1 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट मिले। क्रिस माॅरिस ने 4 ओवर में 36 रन देकर एक विकेट लिया। डेल स्टेन बहुत महंगे साबित हुए उन्होंने 4 ओवर में 43 रन लुटाए और उन्हें कोई सफलता भी नहीं मिली। वाॅशिंगटन सुंदर 4 ओवर में 20 रन देकर किफायती रहे लेकिन उन्हें भी कोई विकेट नहीं मिला। 

इसी के साथ मुंबई प्ले ऑफ में स्थान पक्का करने वाली पहली टीम बन गई है और बैंगलोर को अभी भी स्थान पक्का करने के लिए एक जीत की तलाश होगी।

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular