दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंडियन टी20 लीग के 47वें मुकाबले में हैदराबाद ने दिल्ली को 88 रन से हरा दिया। हैदराबाद के लिए यह मुकाबला काफी अहम था, दिल्ली अभी भी 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है और प्ले ऑफ में स्थान सुनिश्चित नहीं कर पाई है, वहीं हैदराबाद ने इस मुकाबले में दिल्ली को हराकर अपनी प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा है।
हैदराबाद पारी-
टाॅस जीतकर दिल्ली के कप्तान ने हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, लेकिन दिल्ली के कप्तान के इस फैसले को हैदराबाद के कप्तान और "बर्थ डे ब्वाॅय" डेविड वाॅर्नर और ऋद्धिमान साहा ने बिल्कुल गलत साबित कर दिया। बेयरस्टो की जगह टीम में शामिल किए गए ऋद्धिमान साहा ने आज सलामी बल्लेबाज का रोल निभाया, दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए मात्र 9.4 ओवर में 107 रन की साझेदारी हुई, इस साझेदारी को तोड़ा अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने, उन्होंने डेविड वाॅर्नर को आउट किया, वाॅर्नर ने अपने जन्मदिवस के मौके पर 34 गेंदों पर 8 चौके व 2 छक्कों की मदद से 66 रन की शानदार पारी खेली। इसके बाद आए मनीष पांडे ने रिद्धिमाना साहा का पूरा साथ दिया, दोनों बल्लेबाजों के बीच 63 रन की साझेदारी हुई, 14.3 ओवर में 170 के कुल स्कोर पर नाॅर्टजे की गेंद पर बड़ा हिट लगाने के प्रयास में साहा अपना विकेट दे बैठे, वे अपने शतक से चूक गए, साहा ने 45 गेंदो पर 87 रन की पारी खेली उन्होंने पारी में 12 चौके व 2 छक्के लगाए। इसके बाद आए विलियमसन, लेकिन अंतिम ओवरों में दिल्ली के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की, विलियमसन और पांडे के बीच 49 रन की नाबाद साझेदारी हुई। जिसकी बदौलत हैदराबाद ने 2 विकेट के नुकसान पर 219 का स्कोर बनाया। शुरूआत में जिस तरह वाॅर्नर और साहा बल्लेबाजी कर रहे थे उससे लग रहा था कि हैदराबाद आज 250 के आसपास स्कोर करेगी, लेकिन दोनों के आउट होने के बाद ऐसा हो नहीं पाया।
दिल्ली के शानदार गेंदबाजी आक्रमण को आज हैदराबादी बल्लेबाजों ने ध्वस्त कर दिया। दिल्ली के सबसे मुख्य और इंडियन टी20 लीग में इस सीजन के सबसे सफल गेंदबाज कगिसो रबाडा आज सबसे महंगे साबित हुए, उन्होंने अपने 4 ओवरों में 54 रन लुटाए उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी। एनरिच नाॅर्टजे ने 4 ओवर में 37 रन देकर एक विकेट लिया, अश्विन में भी 3 ओवर में 35 रन देकर एक सफलता हासिल की। अक्षर पटेल, तुषार देशपांडे और स्टोइनिस भी महंगे साबित हुए और उन्हें भी कोई सफलता नहीं मिली।
दिल्ली पारी-
220 के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरूआत आज भी खराब रही और ओपनिंग जोड़ी फिर से फेल रही और इस बार पहले ही ओवर में पवैलियन लौटे दिल्ली के दिग्गज शिखर धवन। संदीप शर्मा ने उन्हें पारी की तीसरी ही गेंद पर पवैलियन रवाना कर दिया, इसके बाद दिल्ली ने स्टोइनिस को तेज बल्लेबाजी करने के लिए ऊपर भेजा, लेकिन वे भी विफल रहे और 14 के कुल स्कोर पर उनका विकेट नदीम के खाते में आया, इसके बाद शिमराॅन हेटमायर और रहाणे के बीच 40 रन की साझेदारी हुई, पारी के सातवें ओवर में वाॅर्नर ने गेंद थमाई राशिद खान को और उन्होंने फिर से अपने कप्तान और प्रशंसको का दिल जीत लिया और पहली ही गेंद पर हेटमायर को पवैलियन भेज दिया, इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर राशिद ने अजिंक्य राहणे को भी आउट कर दिया। 55 रन पर चार विकेट खोकर अब दिल्ली पूरी तरह बैकफुट पर आ गई और राशिद खान और बाकी के गेंदबाजों ने यहां से दिल्ली के बल्लेबाजों को वापसी का कोई भी मौका नहीं दिया। ऋषभ पंत ने 36 रन की जुझारू पारी खेली, यह दिल्ली की तरफ से सबसे सर्वोच्च स्कोर रहा, हैदराबादी गेंदबाजों के आगे आज दिल्ली की पारी 19 ओवर में 131 के कुल स्कोर पर ढह गई और हैदराबाद ने 88 रनों से यह मैच जीत लिया।
हैदराबाद ने गेंदबाजी का बेहतरीन प्रदर्शन किया और एक बार फिर से सबसे सफल रहे रहस्मयी स्पिनर राशिद खान, राशिद खान ने आज अपने इंडियन टी20 लीग करियर का सबसे बेहतरीन स्पैल डाला और 4 ओवर में मात्र 7 रन देकर 3 विकेट झटके। संदीप शर्मा ने 4 ओवर में 27 रन देकर दो विकेट झटके, टी नटराजन ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए, नदीम ने एक ही ओवर फेंका लेकिन उन्हें भी एक सफलता हासिल हुई, विजय शंकर चोट के चलते 1.5 ओवर गेंदबाजी कर पाए उन्होंने 11 रन देकर 1 विकेट लिया। जेसन होल्डर आज महंगे साबित हुए उन्होंने 4 ओवर में 46 रन देकर 1 विकेट लिया।