इंडियन टी-20 लीग के 12 सीजन की अपार सफलता के बाद, 13वां सीजन कोरोन वायरस के चलते स्थगित कर दिया गया है। सभी को इसके 13वें सीजन के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार था लेकिन इस समय पूरी दुनिया कोरोन वायरस से जूझ रही है ऐसे में इस लीग को भी टाल दिया गया है। आइए जानते हैं लीग के 12 संस्करणों में सबसे यादगार पल कौन से थे-
5. सुनील नरेन 17 गेंदों में 54 रन (2017)
2012 से सुनील कोलकाता से जुड़े हुए हैं और उनके प्रमुख खिलाड़ी हैं। 7 मई साल 2017 में कोलकाता की टीम बेंगलुरू के खिलाफ 159 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। इस मैच में कोलकाता ने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया और सुनील नरेन को ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने भेजा। सुनील उससे पहले 200 से अधिक टी-20 खेल चुके थे, लेकिन इस मैच में उन्होंने इंडियन टी20 लीग इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक जमाया जिसमें 6 चैके और 4 छक्के शामिल थे इस पारी की मदद से कोलकाता ने केवल 15 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
4. बेंगलुरू टीम 49 पर ऑल आउट ( 2017)
क्रिस गेल, डिविलियर्स और विराट कोहली जैसे विश्व स्तरीय बल्लेबाजों से सजी बेंगलुरू की टीम। 23 अप्रेल 2017 को कोलकाता के ईडन गार्डन में कोलकाता द्वारा दिए गए 131 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। ऐसा लग रहा था मानों कोहली की टीम को 131 रन के आसान लक्ष्य को प्राप्त करने में कोई मुश्किल नहीं होगी। लेकिन कोलकाता के गेंदबाजों ने बेंगलुरू टीम की बैटिंग लाइन अप की कमर तोड़ कर रख दी। 9.4 ओवर में बेंगलुरू टीम मात्र 49 रन पर पवैलियन लौट गई, ये इंडियन टी-20 लीग का अब तक का सबसे कम स्कोर है।
3. पोंटुलकर जुगलबंदी (2013)
इंडियन टी-20 लीग ऐसा मंच है जहां पर हम विश्व भर के क्रिकेट दिग्गजों को एक साथ देख सकते हैं और ऐसा ही हुआ जब हमने मुंबई के लिए विश्व के दो दिग्गजों रिकी पोंटिंग और सचिन तेंदुलकर को एक साथ क्रीज पर बल्लेबाजी करते देखा। 4 अप्रैल 2013 को बेंगलुरू के खिलाफ हुए एक मैच में जब पोंटिंग और सचिन क्रीज पर थे तब बेंगलुरू की तरफ से बाॅलिंग के लिए आए महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन जिनके नाम 1347 अंतर्राष्ट्रीय विकेट हैं। जब सचिन ने उनकी गेंद पर स्ट्रेट ड्राइव लगा कर चौका मारा तो सारा स्टेडियन सचिन सचिन की आवाज से गूंज उठा और तीनों खिलाड़ी मुस्कुरा रहे थे। हालांकि ये तीनों ही दिग्गज अब संन्यास ले चुके हैं।
2. ब्रेंडन मैकुलम 158 (2008)
18 अप्रैल साल 2008 को खेला गया था इंडियन टी20 लीग का पहला मैच और सबसे पहली गेंद का सामना किया था न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम ने। लीग के पहले ही मैच में उन्होंने इतिहास रच दिया था और मात्र 73 गेंदों में 158 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी जिसमें 10 चौके और 13 छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी ने इंडियन टी20 लीग को धमाकेधार शुरूआत दी थी। इस पारी की बदौलत कोलकाता ने बेंगलुरू को पहले ही मैच में 140 रनों के बड़े अंतर से हराया था।
1. क्रिस गेल की रिकाॅर्ड तोड़ पारी (2013)
सिक्सर किंग कहे जाने वाले ये कैरेबियाई बल्लेबाज अपनी आक्रामक शैली के कारण टी20 क्रिकेट में खूब धूम मचाते हैं। 23 अप्रैल 2013 को पुणे टीम के खिलाफ खेलते हुए इस बल्लेबाज ने टी20 में वो पारी खेली जिसकी शायद पहले किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। गेल ने बेंगलुरू की तरफ से खेलते हुए मात्र 66 गेंदों में नाबाद 175 रन बना डाले, जिसमें 13 चौके एवं 17 छक्के शामिल थे। उनकी यह पारी टी20 क्रिकेट इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी पारी है, 175 रन का कुल स्कोर भी टी20 में काफी बड़ा माना जाता है लेकिन गेल ने अकेले ही इतने रन बना दिए। उस मैच में बेंगलुरू ने 263 रन बनाए जो कि एक रिकाॅर्ड है।
दिलचस्प बात यह है कि इंडियन टी20 का सबसे बड़ा और सबसे छोटा स्कोर बेंगलुरू ने ही बनाया है।