शारजाह में महिला टी20 लीग का उद्घाटन मैच खेला गया पिछले वर्ष की विजेता व उपविजेता टीमों, सुपरनोवाज एवं विलोसिटी के बीच, रोमांचक मुकाबले में वेलोसिटी ने पिछले वर्ष मिली हार का बदला लेते हुए, सुपरनोवाज को 5 विकेट से हराया। सुपरनोवाज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेलोसिटी को 127 का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में वेलोसिटी ने 19.5 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
सुपरनोवाज़ पारी-
वेलोसिटी की कप्तान मिताली राज ने टाॅस जीतकर सुपरनोवाज़ को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। ओपनर प्रिया पूनिया और चामारी अटापट्टू ने 30 रन की साझेदारी कर सुपरनोवाज को सधी हुई शुरूआत दी, कास्पेरेक ने पूनिया को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा, प्रिया 11 रन बनाकर आउट हुईं, इसके बाद आई जेमिमाह भी खास नहीं कर सकी और 7 रन बनाकर एकता बिष्ट का शिकार बनी।
कप्तान हरमनप्रीत और अटापट्टू के बीच 47 रन की साझेदारी हुई, 89 के कुल स्कोर पर अटापट्टू को जाहनआरा आलम ने आउट किया, अटापट्टू ने 44 रन की पारी खेली और अपनी पारी में 2 चौके व 2 छक्के लगाए, उनके जाने के बाद सुपरनोवाज की पारी संभल नहीं सकी और एक के बाद एक खिलाड़ी पवैलियन लौट गए। कप्तान कौर ने 1 चौके व 2 छक्कों की मदद से 31 रन की पारी खेली, वहीं सिरीवर्धने ने 18 रन बनाए। अन्य कोई भी खिलाड़ी दहाई के अंक को नहीं छू सके और सुपरनोवाज ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए।
शारजाह के मैदान पर वेलोसिटी की स्पिन खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया, एकता बिष्ट सबसे सफल गेंदबाज रहीं उन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट झटके, जहांआरा आलम ने 27 रन देकर 2 विकेट लिए और कास्पेरेक को भी 4 ओवर में 23 रन देकर 2 सफलताएं मिली। अन्य तीन गेंदबाजों को कोई सफलता हाथ नहीं लगी।
वेलोसिटी पारी-
127 रन के छोट लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेलोसिटी की शुरूआत अच्छी नहीं हुई, सलामी बल्लेबाज डेनियल वैट को अयोबंगा खाका ने पहले ही ओवर में बिना खाता खोले चलता कर दिया। इसके बाद 4 चौकों की मदद से धाकड़ बल्लेबाज शैफाली वर्मा ने 17 रन बनाए लेकिन वे भी अयोबंगा खाका का शिकार बनीं, कप्तान मिताली राज भी खास कमाल नहीं दिखा पाई, उन्हें 7 रन के निजी स्कोर पर सिरीवर्धने ने चलता किया। 38 रन पर तीन विकेट खोने के बाद वेलोसिटी दबाव में थी, इसके बाद वेदा कृष्णमूर्ती और सुषमा वर्मा में 27 रन की साझेदारी हुई, 65 के कुल स्कोर पर वेदा को राधा यादव ने अपना शिकार बनाया, वेदा ने 29 रन बनाए।
इसके बाद सुषमा और सुने लुस के बीच 51 रन की बेहतरीन साझेदारी हुई जिसने वेलोसिटी की जीत की उम्मीदें जगाई, लेकिन 116 के कुल स्कोर पर सुषमा 34 रन बनाकर पूनम यादव की गेंद पर आउट हुई, उन्होंने पारी में 2 छक्के जड़े। लेकिन सुने लुस ने आज कमाल की पारी और चौका जड़कर टीम को जीत दिलाई, लुस ने 21 गेंदों पर 4 चौके व 1 छक्के की मदद से 37 रन की मैच जिताऊ पारी खेली।
शुरूआत में दबाव बनाने के बाद सुपरनोवाज की गेंदबाजी अंतिम ओवरों में बेअसर रही। उनकी ओर से अयोबंगा खाका ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट, राधा यादव ने 4 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट, पूनम यादव ने 4 ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट और सिरीवर्धने ने 3.5 ओवर में 30 रन देकर 1 विकेट लिया। शकीरा सेलमान सबसे किफायती गेंदबाज रही उन्होंने 4 ओवर में 19 रन दिए लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली।