HomeCricketविश्व टी20 कप-2022 का शेड्यूल जारी

विश्व टी20 कप-2022 का शेड्यूल जारी

क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था आईसीसी ने इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले पुरुष विश्व टी20 कप का शेड्यूल जारी कर दिया है। विश्व टी20 कप का आगाज 16 अक्टूबर से होगा, जबकि फाइनल 13 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा। टीम इंडिया टूर्नामेंट में इस बार भी अपना पहला मैच अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। भारत-पाक का यह मुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में कुल 45 मुकाबले 7 अलग-अलग शहरों एडिलेड, ब्रिसबेन, जीलोंग, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ और सिडनी में होंगे. 2014 में विश्व टी20 चैंपियन रह चुकी श्रीलंका 16 अक्टूबर को टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच नामीबिया के खिलाफ खेलेगी।

टी20 विश्व कप का पहला सेमीफाइनल सिडनी में 9 नवंबर और दूसरा 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। वहीं, टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 13 नवंबर, 2022 को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होगा।

भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में

भारत को सुपर 12 में पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और दो क्वालीफायर के साथ ग्रुप-2 में रखा गया है। भारत पूरे टूर्नामेंट में कुल पांच मैच खेलेगा। पहला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ, दूसरा 27 अक्बटूर को ग्रुप-ए की रनर अप के साथ, तीसरा 30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ। टीम इंडिया का चौथा मैच 2 नवंबर को बांग्लादेश और 5वां 6 नवंबर को ग्रुप बी की विनर के साथ होगा।

आईसीसी ने ट्वीट कर दी शेड्यूल की जानकारी-

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular