HomeCricketबांग्लादेश बनाम श्रीलंकाः मैच प्रीव्यू, दूसरा वनडे

बांग्लादेश बनाम श्रीलंकाः मैच प्रीव्यू, दूसरा वनडे

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 33 रन से हराया। श्रृंखला का दूसरा मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा मैच- शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम, ढाका

समय–  12:30 PM (भारतीय समयानुसार)

टीम प्रीव्यू-

बांग्लादेश ने पहले वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का विकल्प चुना। बांग्लादेश की शुरूआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ही ओवर में उन्होंने लिटन दास का विकेट खो दिया। मुश्किल विकेट पर इसके बाद बांग्लादेश की शुरूआत धीमी रही। तीसरे नंबर पर आए बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने भी धीमी बल्लेबाजी की और 34 गेंदो में मात्र 15 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान तमीम इकबाल और मुशफिकुर रहीम के बीच अच्छी साझेदारी हुई। दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए लेकिन पारी के 23वें ओवर में डिसिल्वा ने तमीम और मिथुन को लगातार दो गेंदो पर चलता कर दिया। इससे बांग्लादेश पर दबाव बढ़ गया। लेकिन अंत में महमूदुल्लाह के अर्धशतक की बदौलत बांग्लादेश 257 रन बनाने में सफल रही। 

जवाब में श्रीलंका ने सधी हुई शुरूआत की लेकिन वे इसे बरकरार नहीं रख पाए। क्योंकि बांग्लादेश के गेंदबाजों ने अपने घरेलू मैदान पर अच्छा प्रदर्शन किया। मेहदी हसन ने 8वें ओवर से पहले श्रीलंका के दो विकेट झटक कर श्रीलंका पर दबाव बनाया। ओपनर्स अच्छी शुरूआत करने के बाद अपने स्कोर्स को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। कुसल परेरा पर बैटिंग करते वक्त कप्तानी का दबाव भी दिखा। वे 30 रन बनाकर आउट हुए। मध्यक्रम भी फ्लॉप रहा और कुसल मेंडिस भी केवल 24 रन बना पाए। एक के बाद एक गिरते विकेटों के कारण श्रीलंका का स्कोर हो गया था 102 पर 6 विकेट, यहां से बांग्लादेश की जीत आसान लग रही थी। लेकिन वानिंदु हसरंगा ने अंतिम ओवरों में शानदार पारी खेली और श्रीलंका को मैच में वापस लेकर आए और मैच को रोमांचक बनाया। उन्होंने 60 गेंदो पर 3 चौकों व 5 छक्कों की मदद से 74 रन की पारी खेली। लेकिन 44वें ओवर में उनके आउट होने के बाद श्रीलंका की उम्मीदें खत्म हो गई और पूरी टीम 48.1 ओवर में 224 रन पर ऑलआउट हो गई। 

बांग्लादेश की आखिरी अंतरराष्ट्रीय जीत जनवरी 2021 में आई थी जब उन्होंने तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को हराया था। तब से, वे दस में से नौ मैच हार गए, और अंत में, वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी 10-मैचों में लगातार हार से बच गए। बांग्लादेश को अपनी चीजें सही करनी हैं और मुख्य खिलाड़ियों पर उनकी विश्वसनीयता बहुत ज्यादा है। तमीम, रहीम और शाकिब उनकी बल्लेबाजी इकाई के स्तंभ हैं। लिटन दास को इस साल का चौथा डक मिला और उनका खराब फॉर्म चिंता का विषय है। शाकिब को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया जो एक अच्छा विचार था और वह बांग्लादेश के लिए उपयोगी हो सकते हैं।

पिच रिपोर्ट-

ढाका का विकेट वनडे मैचों के लिए अनुकूल है। पहले मैच की पहली पारी में यहां बांग्लादेश को बल्लेबाजी करने में कठिनाई हुई लेकिन फिर भी वे 257 रन बनाने में कामयाब रहे। हम अगले मैचों में यहां 270-280 का स्कोर देख सकते हैं। मध्य ओवरों में स्पिनर्स को मदद मिल सकती है। 

संभावित एकादश-

बांग्लादेश– तमीम इकबाल (कप्तान), लिटन दास, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मोहम्मद मिथुन, महमूदुल्लाह, अफिफ हुसैन, मेहदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान

श्रीलंका– कुसल परेरा (कप्तान और विकेटकीपर), दनुष्का गुणथिलका, पथुम निसानका, कुसल मेंडिस, धनंजया डी सिल्वा, दसुन शनाका, आशेन बंडारा, वनिन्दु हसरंगा, इसुरु उदाना, लक्ष्मण संदाकन, दुष्मंथा चमीरा

इन खिलाड़ियों पर होगी नजरें-

बांग्लादेश– तमीम इकबाल, शाकिब अल हसन

श्रीलंका– वानिंदु हसरंगा, दनुष्का गुणथिलका

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular