HomeCricketब्रेकिंग न्यूजः टीम इंडिया जुलाई में खेलेगी श्रीलंका के खिलाफ सीरीज

ब्रेकिंग न्यूजः टीम इंडिया जुलाई में खेलेगी श्रीलंका के खिलाफ सीरीज

इंडियन टी20 लीग के स्थगित हो जाने के बाद भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है। टीम इंडिया अब आगामी जुलाई माह में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद श्रीलंका का दौरा करेगी जहां टीम 3 वनडे एवं 5 टी20 मैच खेलेगी।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रविवार को घोषणा की है कि। सूत्रों के अनुसार सौरव गांगुली ने कहा है कि, भारत को तीन वनडे और पांच टी20 मैचों के लिए श्रीलंका जाना है। यह दौरा जुलाई में होने की संभावना है, हालांकि अभी इसका शेड्यूल अभी सामने नहीं आया है। लेकिन इससे भारतीय खिलाड़ियों को दिक्कत हो सकती है क्योंकि भारतीय टीम जून महीने में इंग्लैंड दौरे पर होगी जहां 18 से 22 जून तक न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है।

सौरव गांगुली के बयान के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद श्रीलंका जाना होगा। इसके बाद उन्हें वापस इंग्लैंड जाना होगा क्योंकि अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज प्रस्तावित हैं और इसके लिए टीम घोषित कर दी गई है।

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular