इंडियन फुटबॉल लीग में शनिवार 23 जनवरी को तीसरे स्थान पर कायम गोवा को टक्कर देगी केरला की टीम। केरला के इस समय 12 मैचों में 13 अंक है।
कहां खेला जाएगा मैच- जीएमसी स्टेडियम, बैम्बोलिम
समय- 7:30 PM (भारतीय समयानुसार)
केरला टीम प्रीव्यू-
केरला टीम अपना 13वां मुकाबला खेलने मैदान में उतरेगी। खेले गए 12 मैचों में से टीम ने केवल 3 मुकाबले जीते हैं। 5 मैच उन्होंने हारे हैं और 4 मैचों में उन्होंने ड्रॉ खेला है। 12 मैचों में टीम 13 अंक अर्जित करने में सफल हो पाई है। पिछले पांच मुकाबलों की बात की जाए तो केरला ने इनमें से दो मुकाबले जीते हैं, दो हारे हैं और एक मैच में ड्रॉ खेला है। केरला की टीम मैच जीतने के मामले में भले ही पीछे हो लेकिन उन्होंने इस सीजन में 16 गोल दागे हैं। लेकिन इसके विपरीत गोल खाने के मामले में भी टीम पीछे नहीं है। उन्होंने इस सीजन में सबसे अधिक 21 गोल खाए हैं।
केरला ने अपने पिछले मुकाबले में बेंगलुरु को 2-1 से हराया था। कोच किबु विचुना के प्रशिक्षण में टीम अब अच्छा कर रही है। टीम पिछले तीन मैचों से सात अंक हासिल कर चुकी है जबकि सीजन के शुरुआती नौ मैचों में वह केवल छह अंक ही अपने खाते में जोड़ पाई थी। केरला की टीम अब बेहतर अटैक कर रही है और पिछले चार मुकाबलों में उन्होंने 8 गोल दागे हैं। उन्होंने इन मुकाबलों में 87 शॉट्स लगाए और हर मैच में औसतन 6 शॉट टारगेट पर लिए।
विकुना ने कहा, “हम प्रत्येक मैच में अंत तक प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। पिछले तीन मैचों में हमने अच्छी प्रतिस्पर्धा की है। हमने बेहतर प्रदर्शन किया है और अंक बटोरे हैं।” उन्होंने आगे कहा कि “यह सच है कि कल का मैच अलग होगा। यह एक अलग टीम है, जोकि बहुत अच्छा फुटबाल खेलती है। लेकिन हम खिलाड़ियों को रिकवर कर रहे हैं और अगले मैच के लिए अधिक से अधिक तैयारी कर रहे हैं।”
गोवा टीम प्रीव्यू-
गोवा टीम इंडियन फुटबॉल लीग के इस सीजन का 13वां मैच खेलने उतरेगी। गोवा ने 12 मुकाबलों में से 5 मैचों में जीत दर्ज की है 3 बार उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा है और 4 मैचों में ड्रॉ से संतोष करना पड़ा है। पिछले पांच मैचों की बात की जाए तो गोवा ने 3 मुकाबले जीते हैं और 2 मैचों में ड्रॉ खेला है। गोल करने के मामले में भी टीम आगे रही है और उन्होंने 17 गोल इस सीजन में किए हैं। हालांकि उन्होंने 12 गोल खाए भी हैं। इस समय टीम के 19 अंक है और वह नंबर तीन पर काबिज है।
कोच जुआन फेरांडो की टीम गोवा को वापसी करने में माहिर माना जाता है। पहलां अंक गवांने के बाद टीम ने 10 अंक बटोरे। गोवा की टीम का पलड़ा इस मैच में भारी रहेगा क्योंकि गोवा के खिलाफ केरला का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। केरला ने गोवा के खिलाफ अब तक 21 गोल खाएं है, जोकि इंडियन फुटबॉल लीग के चौथे सीजन के बाद से किसी भी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा गोल है।
मैच से पहले कोच फेरांडो ने कहा कि- “हम एक टीम के रूप में खेलते हैं। हम अंतिम मिनट तक लड़ते है। प्रत्येक खिलाड़ी को संघर्ष करना पड़ता है। वे जानते हैं कि अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो वे टीम में नहीं होंगे। आप कभी जीतेंगे या कभी हारेंगे, लेकिन लड़ना सबसे महत्वपूर्ण है।”
संभावित टीमें-
केरला- एल्बिनो गोम्स (गोलकीपर), संदीप सिंह, कोस्टा नेमोइनू, जुंडे, डेनेचंद्र मीतेई, विसेंट गोमेज़, जेकसन सिंह, सहल अब्दुल समद, राहुल केपी, गैरी हूपर, जॉर्डन मरे
गोवा- नवीन कुमार, सेरिटोन फर्नांडिस, इवान गोंजालेज, जेम्स डोनाची, सेवियर गामा, ब्रैंडन फर्नांडिस, अलेक्जेंडर रोमारियो जेसुराज, लेनी रोड्रिग्स, जॉर्ज ऑर्टिज़ मेंडोज़ा, एडू बेदिया, अल्बर्टो नोगुएरा
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजरें-
केरला
जॉर्डन मरे
इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 6 गोल
गैरी हूपर
इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 2 गोल और 3 असिस्ट
गोवा
इगोर अंगुलो
इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 9 गोल
जॉर्ज मेंडोज़ा
इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 4 गोल और 3 असिस्ट