HomeFootballइंडियन फुटबॉल लीग: मैच प्रीव्यू चेन्नई बनाम ओडिशा

इंडियन फुटबॉल लीग: मैच प्रीव्यू चेन्नई बनाम ओडिशा

इंडियन फुटबॉल लीग में रविवार 10 जनवरी को डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें से पहला मुकाबला होगा। चेन्नई और ओडिशा के बीच। चेन्नई ने सीजन में दो मैच जीते हैं और उसके 10 अंक है वहीं ओडिशा ने पिछले मुकाबले में अपनी पहली जीत दर्ज की।

कहां खेला जाएगा मैच – जीएमसी स्टेडियम, बैम्बोलिम

समय – 5:00 PM (भारतीय समयानुसार)

ओडिशा टीम प्रीव्यू-

ओडिशा का इस सीजन में यह दसवां मैच होगा। ओडिशा टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है और टीम पांच अंको के साथ सबसे निचले स्थान पर है। खेले गए 9 मुकाबलों में ओडिशा को 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, 2 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं और 1 मुकाबले में उन्हें जीत हासिल हुई है। ओडिशा की टीम ने इस सीजन में 10 गोल किए हैं और 16 गोल उनकी टीम के खिलाफ किए गए हैं। केरला के खिलाफ खेले गए अपने पिछले मुकाबले में टीम ने पहली जीत दर्ज की थी और केरला को 4-2 से मात दी थी। पिछले पांच मैचों में उन्हें तीन हार एक ड्रॉ और एक जीत मिली है। ओडिशा इस मुकाबले में भी जीत के इरादे के साथ मैदान में उतरेगी। पिछले मुकाबले में  ओडिशा के खिलाफ केरल ने 7वें मिनट में ही बढ़त बना ली थी लेकिन फिर भी ओडिशा केरला पर दबाव बनाने में कामयाब रही। स्टीवन टेलर, और जैकब ट्रैट के रूप में ओडिशा के पास बेहतरीन डिफेंडर खिलाड़ी है, वहीं मार्सेलिन्हो परेरा भी मिडफिल्डर के रूप में बेहतरीन रहे हैं। मार्सेलिन्हों इंडियन फुटबालॅ लीग में 31 गोल दाग चुके हैं। वहीं अर्शदीप सिंह सबसे युवा गोलकीपर के रूप में बेहतरीन कार्य कर रहे हैं। पिछले मुकाबले में भी केरला के 10 शॉट टारगेट पर थे लेकिन वे 2 गोल ही कर पाए। 

इस मुकाबले में भी ओडिशा चेन्नई पर दबाव बनाने में कामयाब हो सकती है।

चेन्नई टीम प्रीव्यू-

चेन्नई की टीम भी अभी तक सीजन में केवल 2 मुकाबलों में जीत दर्ज कर पाई है। तीन हार और चार ड्रॉ के साथ उनके 10 अंक है। ओडिशा जहां पिछले मैच में जीत दर्ज कर इस मैच को खेलने उतरेगी वहीं दूसरी तरफ चेन्नई हैदराबाद के खिलाफ 4-1 से मैच हारकर इस मैच में खेलने उतरेगी। पिछले पांच मैचों की बात की जाए तो उन्होंने तीन ड्रॉ खेले हैं और एक हारा है तथा एक मैच जीता है। 

हालांकि चेन्नई दो बार इंडियन फुटबॉल लीग की चैंपियन रह चुकी है। पिछले 6 सीजन में से 4 सीजन में उन्होंने प्ले ऑफ में जगह बनाई। 

चेन्नई के पास राफेल क्रिवेलोरो हैं जो एक मिडफील्डर है। पिछले सीज़न में वे चेन्नई की टीम के फाइनल में पहुंचने का एक मुख्य कारण थे। उन्होंने क्लब के साथ अपने पहले सीज़न में 7 गोल और 8 असिस्ट किए। उनके अलावा अनिरूद्ध थापा जोकि भारतीय मिडफिल्डर हैं इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। मेमो मौरा का प्रदर्शन भी मिडफील्डर के रूप में निरंतर रहा है। लल्लिअनज़ुआला छांगटे और सिपोविक के साथ टीम इस मुकाबलें में ओडिशा के खिलाफ जीत दर्ज करना चाहेगी।

संभावित टीमें-

ओडिशा- अर्शदीप सिंह, गौरव बोरा, स्टीवन टेलर, जैकब ट्रैट, हेंड्री एंटोन, जेरी माविहिंगथंगा, कोल अलेक्जेंडर, विनीत राय, नंदकुमार सेकर, मैनुअल ओनवु, डिएगो मौरिसियो

चेन्नई- विशाल कैथ, रीगन सिंह, एली सबिया, एन्स सिपोविक, जेरी लालरिंजुला, दीपक तंगरी, मेमो मौरा, अनिरुद्ध थापा, रहीम अली, जैकब सिल्वेस्टर, लल्लिअनज़ुआला छंगटे

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजरें-

चेन्नई

अनिरुद्ध थापा

इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 2 गोल

जैकब सिल्वेस्टर

इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 1 गोल और 2 असिस्ट

ओडिशा

स्टीवन टेलर

इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 2 गोल

डिएगो मौरिसियो

इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 5 गोल

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular