इंडियन फुटबॉल लीग में मंगलवार 22 दिसंबर को मुकाबला होगा ओडिशा और नॉर्थईस्ट के बीच। ओडिशा इस सीजन में सबसे निचले पायदान पर मौजूद है और अपनी पहली जीत की तलाश में है वहीं नॉर्थईस्ट पिछले मैच में मिली हार के बाद फिर से जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।
कहां खेला जाएगा मैच— जीएमसी स्टेडियम, बैम्बोलिम
समय — 7:30 PM (भारतीय समयानुसार)
नॉर्थईस्ट टीम प्रीव्यू—
टॉप—4 में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए नॉर्थईस्ट मंगलवार को ओडिशा से आमना—सामना करने के लिए मैदान में उतरेगी। नॉर्थईस्ट इस सीजन में काफी अच्छी फॉर्म में है लेकिन हाईलैंडर्स को पिछले सप्ताह अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा जब उन्होंने जमशेदपुर के खिलाफ मुकाबला गवां दिया। पिछले दो मैचों में नॉर्थईस्ट कोई भी गोल नहीं कर पाई है हालांकि उन्होंने कई मौके बनाए लेकिन टीम गोल करने में सफल नहीं हो सकी, रविवार को हुए मुकाबले में भी उन्होंने चेन्नई के खिलाफ ड्रॉ खेला था। इसलिए टीम इस मुकाबले में गोल करने के लिए पूरी कोशिश करेगी।
नॉर्थईस्ट ने 7 मैचों में 8 गोल दागे हैं वहीं 6 गोल उनके खिलाफ हुए हैं, टीम इस समय 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर मौजूद है और ओडिशा के खिलाफ टीम का लक्ष्य मैच में जीत हासिल करना होगा। नॉर्थईस्ट टीम के कोच गेरार्ड नुस ने कहा कि उनकी टीम ऑल-आउट-अटैक की रणनीति पर चलेगी। नुस ने कहा, 'पिछले मैच में मिली हार से सबक लेते हुए इस मुकाबले में हम वापसी की पूरी कोशिश करेंगे। हमारे पास एक बार फिर जीत हासिल करने का मौका है। हम मैच में एक ऑफेंसिव टीम की तरह खेलेंगे और हमारा लक्ष्य तीन अंक हासिल करते हुए खुद को साबित करना होगा।'
ओडिशा टीम प्रीव्यू—
ओडिशा टीम के लिए यह सीजन काफी निराशाजनक रहा है, टीम 6 मैचों में से 5 मैच हार चुकी है और इस समय अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर मौजूद है, उन्होंने 29 नवंबर को जमशेदपुर के खिलाफ 2—2 से ड्रॉ खेलकर एक अंक हासिल किया था। यह इस सीजन में उनका दूसरा मैच था, इसके बाद लगातार चार मैचों में उन्हें हार मिली। ओडिशा ने सीजन में तीन गोल किए हैं वहीं 9 गोल उन्होंने खाए हैं। ओडिशा की टीम अटैक और डिफेंस दोनों में ही कमजोर रही है, वहीं पहले हाफ में टीम का प्रदर्शन और भी खराब रहा है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 9 में से 7 गोल ओडिशा ने पहले हाफ में ही खाए हैं।
ओडिशा को यह सुनिश्चित करना होगा की उनकी टीम पहले हाफ में गोल नहीं खाए क्योंकि पहले हाफ में ही गोल खाने से टीम का मनोबल गिर जाता है और विपक्षी टीम को मनौवैज्ञानिक बढ़त मिल जाती है। टीम को नॉर्थईस्ट के फॉरवर्ड खिलाड़ियों इदरिस सिला और क्वेसी आपिया पर लगाम लगाए रखनी होगी। इन दोनों ने हाईलैंडर्स के लिए दो-दो गोल किए हैं।
ओडिशा के कोच स्टुअर्ट बैक्सटर ने कहा कि, 'हाईलैंडर्स के पास कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो वाकई बहुत तेज हैं। हम हाईलैंडर्स की टीम को रोकने की रणनीति के साथ चलेंगे। हम साथ ही साथ अपने लिए जगह बनाते हुए गोल करने का भी प्रयास करते रहेंगे।'
संभावित टीमें—
नॉर्थईस्ट— गुरमीत, आशुतोष मेहता, डायलन फॉक्स, बेंजामिन लाम्बोत, गुरजिंदर कुमार, ख़ास कैमारा, लालेंग्माविया, निन्थोइंगानबा मीतेई, रोचरज़ेला, क्ववेसी आपिया, इदरिस सिला
ओडिशा— अर्शदीप सिंह, शुभम सारंगी, स्टीवन टेलर, जैकब ट्राट, हेंड्री एंटोन, विनीत राय, कोल अलेक्जेंडर, गौरव बोरा, जेरी मावहिम्थाथांगा, मैनुअल ओनवु, डिएगो मौरिसियो
इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें—
ओडिशा—
डिएगो मौरिसियो
इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 2 गोल
स्टीवन टेलर
इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 1 गोल और 5 टैकल
नॉर्थईस्ट—
क्वासी अप्पिया
इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 2 गोल
रोचरज़ेला
इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 2 गोल