श्रीलंका टी-20 लीग में 9वां मैच गाले और जाफना के बीच में खेला जाएगा। जहां जाफना ने अपने शुरूआती तीनों मैच में जीत दर्ज करके प्वाइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर है, तो वहीं गाले की नजर उनकी इस जीत की लय को तोड़ने पर होगी। दोनों ही टीमों की टूर्नामेंट के पहले मैच में भिडंत हो चुकी है, जिसमें जाफना ने गाले के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की थी।
पिच और हालात
हम्बनटोटा मैदान की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी मुफीद है, जिसके चलते बड़ा स्कोर बनने की पूरी संभावना जताई जा सकती है। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 पर शुरू होगा जिस कारण स्पिन गेंदबाजों को जरूर थोड़ा मदद मिल सकती है।
गाले
शाहिद आफरीदी की कप्तानी में खेलने वाली गाले की टीम को इस टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत का इंतजार है। टीम को अपने शुरूआती तीनों ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है। कैंडी के खिलाफ टीम को अपने पिछले मैच में 25 रनों की हार का सामना करना पड़ा था।
जिन 3 मैचो में अभी तक टीम को हार का सामना करना पड़ा है, उसमें से 2 में वह लक्ष्य का पीछा कर रहे थे। यदि गेंदबाज टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे तो बल्लेबाजों को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी और यहां पर कप्तान आफरीदी को आगे आकर टीम का नेतृत्व करना चाहिए।
संभावित अंतिम एकादश
दनुष्का गुनातिलका, हज़रतुल्लाह जजई, आजम खान (विकेटकीपर), भनुका राजपक्षा, शाहिद आफरीदी (कप्तान), मिलिंद सिरिवर्धने, शेहान जयसूर्या, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद शिराज, अकीला धनंजय, लक्षण संदाकन।
जाफना
जाफना की टीम इस समय अंकतालिका पर पहले स्थान पर बनी हुई है। थिसारा परेरा की कप्तानी में टीम शानदार खेल दिखा रही है और यदि वह इस मैच में जीत हासिल करते हैं, तो सेमीफाइनल की लिए अपनी जगह को लगभग पक्का कर लेंगे।
टीम के लिए अभी तक तीनों ही मैचो में किसी एक बल्लेबाजी ने मैच विनिंग पारी खेली है, जो एक सकारात्मक संकेत दिखाई देता है। वहीं गेंदबाजी में उस्मान शेनवारी ने पॉवर प्ले के दौरान शानदार गेंदबाजी की है।
संभावित अंतिम एकादश
अविश्का फर्नांडो, मिनोद भानुका, टॉम मूर्स (विकेटकीपर), शोएब मलिक, धनंजया डी सिल्वा, थिसारा परेरा (कप्तान), चतुरंगा डी सिल्वा, वानिन्दु हसरंगा, डुएन ओलिवर, सुरंगा लकमल, उस्मान शिनवारी।
महत्तवपूर्ण खिलाड़ी
जाफना –
थिसारा परेरा, उस्मान शिनवारी
गाले –
दनुष्का गुनातिलका, हज़रतुल्लाह जजई