विराट सेना फिर हारी, जीत की तिकड़ी लगाने को तैयार फिंच
सिडनी के मैदान पर तारीख बदली, मैच बदला लेकिन जो ना बदला वो था टीम इंडिया का प्रदर्शन। 390 रन के विशाल टारगेट का पीछा करने उतरे मेन इन ब्लूज के लिए बल्लेबाजी भी उतनी ही चुनौतीपूर्ण रही, जितनी की गेंदबाजी थी। कप्तान कोहली और केएल राहुल को छोड़ बाकी सभी बल्लेबाजी रन बटोरने के लिए संघर्ष ही करते नजर आए और टीम 338 रन ही बना सकी। ना ही धवन कुछ धमाका कर पाए, वहीं मयंक का बल्ला भी शांत ही रहा और कंगारू टीम ने मुकाबला 51 रनों से जीत लिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सीरीज पर भी कब्ज़ा जमा लिया। टीम इंडिया का प्रदर्शन पिछले दो मैचों से बेहद निराशाजनक रहा है। आईपीएल के दौरान जो खिलाड़ी फॉर्म में थे, वे भी इस दौरे पर प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। जिस हौसले के साथ टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे की तैयारियां की थी, वे सारी तैयारियां धरी की धरी रह गई हैं।
भारतीय गेंदबाजों ने खोई लय ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के खिलाफ टीम इंडिया के गेंदबाज विकेटों को तरसते नजर आए। टीम की तिकड़ी शमी, सैनी और बुमराह बेहद महंगे साबित हुए और तीनों गेंदबाजों ने 70 से ज्यादा रन खर्च कर दिए। वहीं चहल और जडेजा का हाल भी कुछ ऐसा ही रहा, जिसने फिर से साबित कर दिया की टीम में कुलदीप यादव को जगह दी जा सकती थी। ऐसे में चयन कमेटी और कप्तान कोहली पर सवाल उठने लाजमी हैं।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उगल रहे रनों का अम्बार
दूसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को जमकर धुना, जहां टीम की तरफ से 4 बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ा तो एक शतक भी आया। टीम के ओपनर बल्लेबाजों ने बंपर शो का आगाज किया, जहां ओपनर डेविड वॉर्नर 83 और फिंच ने 60 रन की पारी खेली। वहीं मार्नस लाबुशाने (70) और मैक्सवेल (63) के बल्ले से भी अर्धशतक निकले। तो स्टीव स्मिथ ने सीरीज में लागातार दूसरा अर्धशतक जड़ा और 64 गेंदों में 14 चौके और 2 छक्के की मदद से 104 रनों की धुआंधार पारी खेली। आईपीएल में फिसड्डी, घरेलू मैदान पर लौटी फॉर्म मजे की बात यह थी कि ऑस्ट्रेलिया के कई बल्लेबाज आईपीएल के दौरान बेहद लचर प्रदर्शन करने के लिए चर्चा में रहे। अपने प्राइस के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। वहीं ये बल्लेबाज घरेलू मैदान पर जमकर रन उगल रहे हैं। इस दौरान मैक्सवेल और एरोन फिंच का नाम सबसे ऊपर है। जहां आईपीएल के दौरान ये खिलाड़ी फिसड्डी साबित हुए थे, वहीं अब इस दौरे पर इनका फॉर्म में लौटना टीम इंडिया के लिए बेहद घातक साबित हुआ है।
चलते-चलते एक नजर विराट के इस कीर्तिमान पर भले ही टीम इंडिया मुकाबले के साथ सीरीज हार गई हो, लेकिन यह मुकाबला कप्तान कोहली के लिए यादगार बन गया। जहां विराट इंटरनेशन क्रिकेट में सबसे तेज 22 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, आपको बता दें कि विराट पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार, 11 हजार, 12 हजार, 13 हजार, 14 हजार, 15 हजार, 16 हजार, 17 हजार, 18 हजार, 19 हजार, 20 हजार, 21 हजार और 22 हजार रन बनाए हैं। साथ ही विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में 2 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं।