इंडियन टी20 लीग में रविवार को हुए डबल हेडर मुकाबलों में दूसरा मुकाबला कोलकाता और राजस्थान के बीच करो या मरो का था, जहां कोलकाता ने बाजी मार ली और राजस्थान पर 60 रनों की बड़ी जीत दर्ज करते हुए राजस्थान के इस सीजन के सफर को समाप्त कर दिया। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 192 का लक्ष्य राजस्थान को दिया जिसके जवाब में राजस्थान ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर केवल 131 रन बनाए। हालांकि कोलकाता के प्ले ऑफ में क्वालीफाई करने पर अभी भी संशय है।
कोलकाता पारी-
राजस्थान के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कोलकाता की ओर से पारी की शुरूआत करने आए नितीश राणा और शुभमन गिल, लेकिन जोफ्रा आर्चर ने पारी की दूसरी ही गेंद पर नितीश राणा को विकेट के पीछे कैच करवा कर बिना खाता खोले ही वापस भेज दिया। इसके बाद शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी ने पारी को संभाला और तेजी से रन बटोरे दोनों के बीच 72 रन की बेहतरीन साझेदारी हुई, राहुल तेवतिया ने इस साझेदारी को शुभमन गिल का विकेट लेकर तोड़ा, गिल ने 24 गेंदो पर 6 चौकों की मदद से 36 रन की पारी खेली। इसी ओवर में तेवतिया की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में सुनील नरेन भी अपना विकेट गवां बैठे।
इसके बाद राहुल त्रिपाठी और कप्तान माॅर्गन के बीच 20 रन की साझेदारी हुई, त्रिपाठी को 94 के कुल स्कोर पर श्रेयस गोपाल ने अपनी फिरकी में फंसाया, त्रिपाठी ने 4 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 39 रन बनाए। इसके बाद आए दिनेश कार्तिक फिर से फ्लाॅप रहे और बिना खाता खोले ही तेवतिया ने उन्हें पवैलियन भेजा। उनका विकेट गिरने के बाद कोलकाता बेहद दबाव में थी लेकिन आंद्रे रसैल ने कोलकाता से दबाव कम कर दिया। रसैल ने 11 गेंदो पर ताबड़तोड़ 25 रन बनाए जिसमें एक चौका व 3 छक्के शामिल थे। 144 के कुल स्कोर पर वे कार्तिक त्यागी का शिकार बने। इसके बाद कप्तान माॅर्गन ने अपना जलवा दिखाया और अंतिम ओवरों में धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने पैट कमिंस के साथ 40 रन की साझेदारी की, कमिंस ने 15 रन का योगदान दिया। उनकी साझेदारी की मदद से कोलकाता ने 191 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। पैट कमिंस ने कप्तानी पारी खेलते हुए, नाबाद 68 रन बनाए, उन्होंने पारी में 5 चौके व 6 छक्के जड़े।
राजस्थान के गेंदबाजों ने आज मध्य ओवरों में कोलकाता पर लगाम कस दी थी, लेकिन रसैल और माॅर्गन की धुंआधार पारियों ने कोलकाता को वापस मैच में ला दिया। राहुल तेवतिया सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। कार्तिक त्यागी ने 4 ओवर में 36 रन दिए और 2 सफलताएं हासिल की, श्रेयस गोपाल महंगे साबित हुए उन्होंने 3 ओवर में 44 रन लुटा कर एक विकेट लिया। बेन स्टोक्स भी महंगे साबित हुए उन्होंने 3 ओवर में 40 रन लुटाए और कोई सफलता हासिल नहीं कर पाए। वरूण एरोन ने भी 2 ओवर में 22 रन दिए और कोई विकेट नहीं लिया, जोफ्रा आर्चर एक बार फिर राजस्थान के सबसे किफायती गेंदबाज रहे उन्होंने 4 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट लिया।
राजस्थान पारी-
पैट कमिंस द्वारा फेंकी गई पारी की पहली ही गेंद पर राॅबिन उथप्पा ने छक्का जड़कर राजस्थान की पारी की धमाकेदार शुरूआत की, इस ओवर की पहली पांच गेंदो पर राजस्थान ने 19 रन बटोरे लेकिन अंतिम गेंद पर बड़ा शाॅट खेलने के प्रयास में राॅबिन उथप्पा अपना विकेट दे बैठे। राजस्थान की पारी का केवल पहला ओवर की धमाकेदार रहा और उसके बाद पैट कमिंस ने धमाकेदार वापसी करते हुए राजस्थान की पारी को ताश के पत्तों की तरह ढहा दिया। अपने अगले ओवर में उन्होंने बेन स्टोक्स और कप्तान स्मिथ को भी पवैलियन वापस लौटा दिया।
इसके बाद राजस्थान की पारी नहीं संभल पाई, स्मिथ और स्टोक्स ने क्रमशः 4 और 18 रन की पारी खेली। संजू सैमसन भी फ्लाॅप रहे और 1 रन बनाने के बाद उन्हें शिवम मावी ने वापस भेजा, अगले ही ओवर में रियान पराग को बिना खाता खोले कमिंस ने चलता किया। 37 रन पर ही पांच विकेट खोकर राजस्थान पूरी तरह दबाव में आ गई, जोस बटलर और राहुल तेवतिया के बीच 43 रन की साझेदारी हुई, वरूण चक्रवर्ती ने जोस बटलर को अपनी फिरकी में फंसाया, बटलर ने 35 रन की पारी खेली। 105 के कुल स्कोर पर राहुल तेवतिया को भी चक्रवर्ती ने आउट किया। तेवतिया ने 31 रन की जुझारू पारी खेली। इस पारी के साथ तेवतिया इस सीजन में 200 से ज्यादा रन बनाने व 10 से ज्यादा विकेट लेने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी बन गए। उनके जाने के बाद श्रेयस गोपाल ने संभल कर बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान को ऑल आउट होने से बचाया और 23 रन की नाबाद पारी खेली, राजस्थान ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए और 60 रनों से मैच गवां दिया।
कोलकाता के गेंदबाजी आक्रमण ने आज राजस्थान की पारी को ध्वस्त कर दिया। पैट कमिंस ने आज लाजवाब प्रदर्शन किया और 4 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट झटके, वरूण चक्रवर्ती ने भी अपनी प्रतिभा को सिद्ध किया और 4 ओवर में 20 रन देकर दो विकेट लिए। शिवम मावी ने चार ओवर में एक मेडन फेंका व 15 रन देकर 2 विकेट लिए, नागरकोटी ने 24 रन देकर एक सफलता हासिल की और नरेन को कोई विकेट नहीं मिला।
इस हार के साथ राजस्थान का सफर भी पंजाब के साथ इसी रविवार को समाप्त हो गया।