HomeCricketइन खिलाड़ियो के दम पर पंजाब पहली बार खिताब हासिल कर सकती...

इन खिलाड़ियो के दम पर पंजाब पहली बार खिताब हासिल कर सकती है

इंडियन टी-20 लीग के 12 सीजन हो जाने के बाद भी पंजाब के पास कोई भी खिताब नहीं है। पंजाब की टीम सिर्फ एक बार साल 2014 में जाॅर्ज बेली की कप्तानी में फाइनल तक पहुंची थी। लेकिन इस बार पंजाब की टीम में ऐसे दमदार खिलाड़ी हैं जिनकी बदौलत पंजाब खिताब हासिल कर सकती है, आइए जानते हैं ऐसे पाँच खिलाड़ियों के बारे में-

के एल राहुल

बेहद प्रतिभाशाली बल्लेबाज के एल राहुल मौजूदा भारतीय टीम का भी प्रमुख हिस्सा हैं। राष्ट्रीय टीम में अपने हालिया प्रदर्शन से राहुल ने सभी का दिल जीता है, वे बतौर कप्तान इस साल पंजाब की टीम का हिस्सा होंगे। वे टी20 मैचों के माहिर खिलाड़ी हैं और किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं। लीग के पिछले दो सीजन में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। इस लीग में वे 67 मैचों में 42 की औसत से 1977 रन बना चुके हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल हैं। इस बार उन पर सभी की निगाहें रहने वाली हैं।

क्रिस गेल

सभी इस बात को अच्छे से जानते हैं कि गेल टी-20 फार्मेट के विस्फोटक बल्लेबाज हैं। वे चौके मारने से ज्यादा छक्के मारने में विश्वास रखते हैं, इंडियन टी20 लीग में उन्होंने अब तक जबरदस्त प्रदर्शन किया है और वे काफी समय से लीग में खेल रहे हैं। इसलिए उनका अनुभव भी मायने रखता है। क्रिस गेल लीग में 125 मैचों में 4484 रन बना चुके हैं उनके नाम सबसे ज्यादा 6 शतक दर्ज हैं, उनका औसत 41.13 और स्ट्राइक रेट 151 की है। छक्कों के मामले में भी वे पहले स्थान पर हैं उन्होंने इस टूर्नामेंट में अबतक 326 छक्के लगाए हैं।

ग्लेन मैक्सवेल

क्रिस गेल की तरह ही ग्लेन मैक्सवेल को भी टी20 क्रिकेट का बेताज बादशाह माना जाता है, जिन्हें सिंगल या डबल रन लेने से ज्यादा चौके और छक्के लगाना पसंद है। यही वजह है कि इंडियन टी20 लीग में उनका स्ट्राइक रेट 161 से भी ज्यादा का है। ग्लेन मैक्सवेल ने लीग में 69 मैचों में 1397 रन बनाए हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 95 रनों का है। इसके अलावा वह 91 छक्के और 109 चौके भी लगा चुके हैं, वे बतौर ऑलराउंडर टीम में शामिल किए गए हैं।

मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी टीम इंडिया के बाॅलिंग अटैक के प्रमुख सदस्य हैं। उनका प्रदर्शन दिन-ब-दिन निखरता जा रहा है, वे रिवर्स स्विंग और सटीक याॅर्कर फेंककर बल्लेबाजों को खूब परेशान करते हैं। वे बल्लेबाजों को खुलकर शाॅट नहीं खेलने देते जिसकी बदौलत रनों पर लगाम लगती है, डेथ ओवर्स में उनकी गेंदबाजी कमाल की होती है। शमी पंजाब के प्रमुख गेंदबाज होंगे, उन्होंने लीग में अबतक 51 मैचों में 40 विकेट हासिल किए हैं।

शेल्डन काॅटरेल

शेल्डन काॅटरेल वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज हैं, वे वेस्टइंडीज के लिए बढ़िया गेंदबाजी कर रहे हैं। इस बार पंजाब ने इस तेज गेंदबाज को भारी भरकम रकम अदा कर अपनी टीम में शामिल किया है इसलिए पंजाब को उनसे बहुत ज्यादा उम्मीदे रहेंगी। किंग्स इलेवन पंजाब के पास तेज गेंदबाजों के रूप में ज्यादा अनुभवी गेंदबाजों का विकल्प नहीं मौजूद है और ऐसे में मोहम्मद शमी के साथ शेल्डन एक घातक जोड़ी बनाकर मैदान में उतरना चाहेंगे।

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular