HomeCricketये खिलाड़ी बना सकते हैं चेन्नई को चौथी बार इंडियन टी-20 लीग...

ये खिलाड़ी बना सकते हैं चेन्नई को चौथी बार इंडियन टी-20 लीग का चैंपियन

इंडियन टी-20 लीग का 13वां संस्करण शुरू होने जा रहा है, इंडियन टी-20 लीग में चेन्नई की टीम सबसे मजबूत दावेदार मानी जाती है। अबतक चेन्नई 3 बार इस खिताब को अपने नाम कर चुकी है। आइए जानते हैं वो कौन से खिलाड़ी हैं जो इस बार भी चेन्नई को खिताब दिलवा सकते हैं-

सुरेश रैना: इंडियन टी-20 लीग में कप्तान धोनी की सेना के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी है सुरेश रैना, वे हर सीजन में अपना सौ फीसदी देते हैं। इंडियन टी-20 लीग में रनों के मामले में विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर आते हैं। उन्होंने लीग में 5368 रन बनाए हैं वे, टी-20 विशेषज्ञ माने जाते हैं। टीम को चौथी बार चैंपियन बनाने में उनका बड़ा योगदान रहेगा।

महेंद्र सिंह धोनी: टीम इंडिया को आईसीसी की तीनों बड़ी ट्राॅफियां जिताने वाले भारत के पूर्व कप्तान धोनी, चेन्नई की कमान संभालते हैं। उनकी बेहतरीन कप्तानी की बदौलत ही तीन खिताब जीतने के साथ ही चेन्नई ने सबसे ज्यादा बार फाइनल खेले हैं। उनकी उपस्थिति टीम के लिए महत्वपूर्ण होती है। वे बल्ले से भी कमाल का प्रदर्शन करते हैं, 190 मैचों में वे 4432 रन बना चुके हैं और कई अहम मौकों पर टीम को जीत दिला चुके हैं।

शेन वाटसन: बेंगलुरू और राजस्थान की तरफ से खेल चुके ऑलराउंडर शेन वाटसन चेन्नई में भी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। राजस्थान को चैंपियन बनाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा था, इंडियन टी-20 लीग के पहले सीजन में वे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट थे। 134 मैचों में वाटसन 4 शतकों और 19 अर्धशतकों की मदद से 3575 रन बना चुके हैं और 92 विकेट भी ले चुके हैं। 

रवींद्र जडेजा: कप्तान धोनी के भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक रवींद्र जडेजा ने कई मौकों पर टीम को उस समय विकेट दिलाए हैं, जब टीम को जरूरत होती है। 2008 में राजस्थान को खिताब जिताने में उनका बड़ा योगदान था। साल 2012 से वे चेन्नई से जुड़े हुए हैं। कमाल के ऑलराउंडर जडेजा 170 मैचों में 1927 रन बनाने के साथ 108 विकेट भी चटका चुके हैं, वे विश्व के बेहतरीन फील्डरों में से एक हैं, इसलिए वे टीम के एक महत्वपूर्ण स्तंभ हैं।

इमरान ताहिर: 37 वर्ष की आयु में भी इमरान ताहिर अपनी गेंदों से बल्लेबाजों को परेशान करते हैं, वे टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में नंबर एक गेंदबाज भी रह चुके हैं। इंडियन टी-20 लीग के 10वें सीजन में इमरान ताहिर ने कई मैचों में टीम को जीत दिलवाई थी और 18 विकेट हासिल किए थे। इंडियन टी-20 लीग में यह लेग स्पिनर 55 मैचों में 79 विकेट हासिल कर चुका है।

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular