भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा काफी खराब रहा। टेस्ट सीरीज 1-2 से हारने के बाद टीम इंडिया ने वनडे सीरीज भी गवां दी है। पहले वनडे के बाद दूसरे वनडे में भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। सीरीज में 0-2 की बढ़त लेकर सीरीज अपने नाम करने वाली दक्षिण अफ्रीका तीसरा वनडे जीतकर क्लीन स्वीप करना चाहेगी। वहीं टीम इंडिया इस दौरे का अंतिम मैच जीतकर वापस स्वदेश लौटना चाहेगी। तीसरा और आखिरी वनडे रविवार 22 जनवरी को खेला जाएगा।
मैच का स्थान – न्यूलैंड्स केपटाउन
समय – 2:00 PM (भारतीय समयानुसार)
टीम प्रीव्यू-
भारत –
भारत का प्रदर्शन इस दौरे पर निराशाजनक रहा। वनडे सीरीज में टीम इंडिया के गेंदबाज विपक्षी टीम के सामने असहाय नजर आए। दोों मैचों में गेंदबाज अफ्रीकी बल्लेबाजों को रोकने में नाकाम रहे। दूसरे वनडे में 288 रन का लक्ष्य दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। दोनों मैचों में भारतीय गेंदबाज केवल 6 विकेट चटका पाए हैं। ऐसे में केपटाउन में टीम इंडिया के गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। जसप्रीत बुमराह को सीरीज में तीन विकेट मिले हैं जबकि चहल, ठाकुर और अश्विन ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
वहीं बल्लेबाजी में टीम का मध्यक्रम खास कमाल नहीं दिखा पाया। दूसरे वनडे में हालांकि ऋषभ पंत ने मध्यक्रम में अर्धशतक जड़ते हुए टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। धवन ने दोनों मैचों में राहुल के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई। लेकिन ओपनर्स के जाने के बाद टीम लड़खड़ा गई, ऐसा दोनों वनडे में हुआ। विराट भी पिछले मैच में बिना खाता खोले आउट हुए। श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर खास कमाल नहीं दिखा सके और शार्दुल ठाकुर ने निचले क्रम पर दोनों मैचों में अच्छी पारियां खेलीं। अंतिम वनडे में टीम कुछ बदलाव कर सकती है और सूर्यकुमार यादव तथा ईशान किशन को टीम में शामिल कर सकती है।
भारत की संभावित एकादश-
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यरसूर्यकुमार यादव, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमारदीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल
दक्षिण अफ्रीका-
दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका ने अपने घरेलू मैदानों पर टीम इंडिया को हावी नहीं होने दिया। दोनों वनडे मैचों में टीम के बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया और भारतीय गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। टेम्बा बावुमा और वेन डेर डुसैन ने पहले मैच में अर्धशतक जमाने के बाद दूसरे वनडे में भी उपयोगी पारियां खेलीं। डिकॉक ने दूसरे वनडे में 78 और मलान ने 91 रन की पारियां खेली। दोनों ओपनर्स ने मजबूत शुरूआत देकर टीम की जीत को सुनिश्चित किया।
दूसरी ओर गेंदबाजी विभाग भी भारतीय बल्लेबाजों पर हावी रहा। विशेषतौर से स्पिनर्स ने भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया। तबरेज़ शम्सी और केशव महाराज को खेलने में भारतीय खिलाड़ियों को परेशानी हुई। शम्सी दो वनडे में चार विकेट चटका चुके हैं। उनके अलावा एंगिडी, मारक्रम और फेलुक्वायो भी प्रभावी रहे। दक्षिण अफ्रीका जीत के अभियान को जारी रखना चाहेगी और टीम इंडिया को क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
दक्षिण अफ्रीका की संभावित एकादश-
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जनमन मालन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, रस्सी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवेओ, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, सिसांडा मगला, तबरेज़ शम्सी
पिच रिपोर्ट-
केप टाउन का पिच बल्ले और गेंद के बीच अच्छा संतुलन प्रदान करता है। यहां स्पिनर्स को पिच से ज्यादा मदद नहीं मिलेगी लेकिन तेज गेंदबाजों को नई गेंद से थोड़ा स्विंग प्राप्त हो सकता है। लेकिन बल्लेबाजों के लिए यह पिच अच्छी मानी जाती है यहां टॉस जीतकर टीमें पहले फील्डिंग का विकल्प चुन सकती है। हम अंतिम वनडे में एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देख सकते हैं।
इन खिलाड़ियों पर होगी नज़र –
भारत – शिखर धवन, जसप्रीत बुमराह
दक्षिण अफ्रीका – वेन डेर डुसेन, लुंगी एनगिडी