वर्ष 2021 अपने समापन की ओर है और इस साल टी20 इंटरनेशनल की धूम रही। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार विश्व टी20 कप भी अपने नाम किया। बल्लेबाजों ने भी टी20 क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बनाए, इन रिकॉर्ड्स में सबसे खास है मोहम्मद रिजवान द्वारा एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने का रिकॉर्ड। रिजवान ने इस वर्ष 1326 टी20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं।
अब बात करते हैं गेंदबाजों की और इस आर्टिकल में हम आपको उन गेंदबाजों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने इस साल टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौनेसे हैं वे टॉप-5 गेंदबाज-
5.मुस्ताफिजुर रहमान-
बांग्लादेश के स्टार गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान इस वर्ष टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर है। मुस्ताफिजुर ने इस वर्ष खेले गए 20 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 17.39 की औसत एवं 7.00 की इकॉनमी दर से 28 विकेट चटकाए इन मैचों में उन्होंने कुल 69.3 ओवर फेंके और 12 रन देकर चार विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।
4.वसीम अब्बास-
लिस्ट में चौथे स्थान पर काबिज हैं माल्टा के गेंदबाज वसीम अब्बास। अब्बास ने इस साल 18 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में माल्टा का प्रतिनिधित्व किया इन मैचों में उन्होंने कुल 63.3 ओवर गेंदबाजी की। उन्होंने कुल 29 विकेट अपने नाम किए और उनका इकॉनमी दर 7.22 का तथा औसत 15.82 का रहा। उन्होंने एक बार 5 विकेट लेने का कारनामा भी किया और 37/5 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।
3. दिनेश नकरनी
लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी एक ऐसी टीम के क्रिकेटर का नाम है जिनकी टीम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रही है। यह खिलाड़ी है युगांडा के दिनेश नकरनी जिन्होंने इस वर्ष 22 टी20 मैचों में हिस्सा लिया और इस दौरान 74 ओवर डाले। उन्होंने इन मैचों में कुल 35 विकेट झटके, इस दौरान उनका औसत 10.68 का रहा और 5.05 इकॉनमी दर रही। उन्होंने इस वर्ष 2 बार पांच विकेट लेने का कारनाम भी किया और एक मैच में उन्होंने मात्र 7 रन देकर विपक्षी टीम के 6 विकेट चटकाए थे जो कि उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।
2. तबरेज़ शम्सी
दक्षिण अफ्रीका के स्टार स्पिनर तबरेज़ शम्सी इस सूची में नंबर-2 गेंदबाज हैं। शम्सी ने इस साल दक्षिण अफ्रीका की ओर से 22 टी20 मैचों में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने 22 मैचों में 84 ओवर गेंदबाजी की और कुल 36 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने 13.36 की औसत एवं 5.72 की इकॉनमी दर से रन दिए तथा 25 रन देकर 4 विकेट उनका इस वर्ष सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।
1. वानिंदु हसरंगा
इस वर्ष टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं श्रीलंका के स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने। हालांकि विकेटों की संख्या की मामले में वे तबरेज़ शम्सी के बराबर हैं और उन्होंने भी इस वर्ष 36 विकेट अपने नाम किए हैं। लेकिन हसरंगा ने केवल 20 मैचों में 36 विकेट हासिल किए हैं जबकि शम्सी ने 22 मैच खेले। वहीं शम्सी ने 77 ओवर्स में 36 विकेट अपने नाम किए इसलिए वे इस सूची में नंबर-1 पर हैं। श्रीलंकाई खिलाड़ी ने 11.63 की औसत एवं 5.44 की इकॉनमी दर से यह विकेट चटकाए और 9 रन देकर 4 विकेट उनका इस वर्ष सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।