इंडियन टी20 लीग के 11वें मुकाबले में दिल्ली ने पंजाब को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज की। पंजाब ने पहले खेलते हुए दिल्ली को दिया था 196 रन का लक्ष्य जिसे दिल्ली ने 8 गेंदे शेष रहते हुए ही प्राप्त कर लिया।
राहुल-मयंक की जोड़ी ने दिलाई जबरदस्त शुरूआत
पंजाब की ओपनिंग जोड़ी ने इस मैच में पंजाब को जबरदस्त शुरूआत दिलवाई। इस मैच में मयंक अग्रवाल का बल्ला जमकर बोला। पिछले दो मैचों से अग्रवाल के बल्ले से रन नहीं आए थे। लेकिन इस मैच में उन्होंने शुरूआत से ही दिल्ली के गेंदबाजों पर धावा बोला। दूसरी ओर से पंजाब के कप्तान सधी हुई बल्लेबाजी कर रहे थे। दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 122 रन की बेहतरीन साझेदारी हुई। पारी के तेहरवें ओवर में मेरीवाला ने मयंक का विकेट लेकर दिल्ली को पहली सफलता दिलवाई। मयंक अग्रवाल ने इस सीजन में अपना पहला अर्धशतक जड़ा। वे 36 गेंदो पर 7 चौकों व 4 छक्कों की मदद से 69 गेंदो की पारी खेलकर आउट हुए। उनके जाने के बाद आए गेल और राहुल के बीच केवल 19 रन की साझेदारी हुई। 16वें ओवर में रबाडा ने केएल राहुल का विकेट चटकाया। राहुल ने अपने जन्मदिन के मौके पर 61 रन की शानदार पारी खेली।
मध्यक्रम की धीमी बल्लेबाजी
जब राहुल और मयंक बल्लेबाजी कर रहे थे तब लग रहा था कि पंजाब 210-220 रन आराम से बना लेगी। लेकिन दोनों के विकेट के पतन के बाद मध्यक्रम के बल्लेबाजों को दिल्ली के गेंदबाजों ने हाथ खोलने के ज्यादा मौके नहीं दिए। क्रिस गेल 11 रन बनाकर आउट हुए। निकोलस पूरण एक बार फिर फ्लॉप रहे और 9 रन ही बना पाए। लेकिन दीपक हुडा और शाहरुख खान की तेज बल्लेबाजी की बदौलत पंजाब 195 तक पहुंचने में सफल रही। दीपक हुडा ने 2 छक्कों की मदद से 22 रन बनाए वहीं शाहरुख खान ने 5 गेंदो में 15 रन की पारी खेली।
शॉ-धवन ने दिलाई दिल्ली को मजबूत शुरूआत
196 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी दिल्ली को ओपनर्स शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने शानदार शुरूआत दिलवाई। दोनों बल्लेबाजों ने पावर प्ले में तेज बल्लेबाजी करते हुए 59 रन की साझेदारी की। पारी के छठे ओवर में अर्शदीप सिंह ने पृथ्वी शॉ को पवैलियन भेजा। शॉ ने 17 गेंदो पर 3 चौकों एवं 2 छक्कों की मदद से 32 रन की पारी खेली। लेकिन दूसरे छोर से धवन को बल्ला नहीं रूका था। आज तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे स्टीव स्मिथ लेकिन वे भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 12 गेंदो में 9 रन की पारी खेलकर रिले मेरेडिथ का शिकार बने। इसके बाद पंत और धवन के बीच 45 रन की साझेदारी हुई।
पारी के 15वें ओवर में शिखर धवन झे रिचर्डसन की गेंद पर बोल्ड हो गए। धवन ने शानदार पारी खेली लेकिन शतक से चूक गए और 49 गेंदो पर 13 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 92 रन की पारी खेलकर आउट हुए।
स्टोइनिस ने फिनिश की पारी-
धवन के जाने के बाद क्रीज पर आए स्टोइनिस। स्टोइनिस ने आते ही तेज शुरूआत की। 18वें ओवर में ऋषभ पंत भी आउट हो गए थे। लेकिन स्टोइनिस ने मोहम्मद शमी के एक ओवर में 20 रन बटोरे जो कि मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। ललित यादव ने भी आते ही 2 चौके जड़े जिससे दिल्ली को लक्ष्य प्राप्त करने में कोई परेशानी नहीं हुई। 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका जड़कर स्टोइनिस ने दिल्ली को जीत दिलाई। स्टोइनिस ने 13 गेंदो पर 3 चौके व 1 छक्के की मदद से 27 रन की पारी खेली। वहीं ललित यादव ने 12 रन बनाए।
संक्षिप्त स्कोर-
पंजाब- 195/4(मयंक अग्रवाल- 69, मेरीवाला- 32/1)
दिल्ली- 198/4(धवन- 92, झे रिचर्डसन- 41/2)