HomeCricketश्रीलंका बनाम वेस्टइंडीजः मैच प्रीव्यू दूसरा टेस्ट

श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीजः मैच प्रीव्यू दूसरा टेस्ट

वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ। दूसरा टेस्ट मैच सोमवार 29 मार्च से खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर दोनों टीमें सीरीज अपने नाम करने की कोशिश करेगी।

कहां खेला जाएगा मैच – सर विव रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ

समय – 7:30 PM (भारतीय समयानुसार)

टीम प्रीव्यू-

टी20 सीरीज जीतने के बाद वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को मात दी। लेकिन श्रीलंका को टेस्ट मैच में मात नहीं दे पाई। दोनों टीमों के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच बिना किसी नतीजे पर समाप्त हुआ। पहले टेस्ट की पहली पारी में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका की पूरी पारी 169 रन पर समेट दी। जेसन होल्डर और केमार रोच के गेंदबाजी के आगे श्रीलंकाई चीतों ने घुटने टेक दिए। जेसन होल्डर ने 27 रन देकर 5 विकेट झटके वहीं केमार रोच को तीन सफलताएं मिली।

पहली पारी में वेस्टइंडीज ने 271 रन बनाए और 102 रन की बढ़त हासिल की।

एक समय लग रहा था कि वेस्टइंडीज यह मैच आसानी से अपने नाम कर लेगी। लेकिन श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने शानदार वापसी करते हुए दूसरी पारी में 476 रन बनाए। पथुम निंस्सान्का ने डेब्यू टेस्ट की दूसरी पारी में शतक लगाया। 374 के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्ट इंडीज ने चौथी पारी में 236 रन ही बनाए।

वेस्टइंडीज ने पहली पारी में शानदार गेंदबाजी की। लेकिन दूसरी पारी में श्रीलंका के बल्लेबाज हावी रहे। मध्यक्रम ने अच्छा प्रदर्शन किया। कैंपबेल, मेयर्स, जोशुआ और कॉर्नवॉल की पारियों की मदद से वेस्टइंडीज ने 271 रन बनाए। लेकिन श्रीलंका की दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के गेंदबाज कमाल नहीं दिखा पाए। श्रीलंका ने इस पारी में 476 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरूआत खराब रही थी। लेकिन इसके बाद वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को ज्यादा हावी नहीं होने दिया। नक्रमाह बोनर ने अपना पहला शतक जमाया और क्रीज पर डटे रहे। उनकी संघर्षपूर्ण पारी में श्रीलंका को जीतने नहीं दिया और मैच को ड्रॉ करवाया।

दूसरे टेस्ट मैच में भी दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। पहले मैच में दोनों टीमों ने अपना सौ फीसदी दिया। अगले मैच को जीतकर दोनों टीमें टेस्ट सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी। श्रीलंका के पास मजबूत बैटिंग लाइन अप है लेकिन उन्हें अपने गेंदबाजों से और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

पिच रिपोर्ट-

एंटीगुआ का ट्रैक बल्लेबाजी के लिए अच्छा है। पिछले मैच में हमने यहां कई अच्छी पारियां देखी। तीसरे-चौथे दिन स्पिनर्स को मदद मिल सकती है। टॉस जीतकर टीमें पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी क्योंकि चौथी पारी में बल्लेबाजी करना यहां मुश्किल होगा।

संभावित एकादश-

वेस्टइंडीज– क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जॉन कैंपबेल, नकरमाह बोनर, काइल मेयर्स, जर्मेन ब्लैकवुड, जेसन होल्डर, जोशुआ डा सिल्वा (विकेटकीपर), अल्जाररी जोसेफ, रहकीम कॉर्नवाल, केमर रोच, शैनन गेब्रियल

श्रीलंका– लाहिरु थिरिमाने, दिमुथ करुणारत्ने, ओशदा फर्नांडो, दिनेश चंडीमल (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), रमेश मेंडिस, वनिंदू हसरंगा, सुरंगा लकमल, लसिथ एम्बुलदेनिया, अशिता फर्नांडो

इन खिलाड़ियों पर होगी नजरें-

वेस्टइंडीज– जॉन कैंपबेल, जेसन होल्डर

श्रीलंका– दिमुथ करुणारत्ने, लसिथ एम्बुलदेनिया

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular