इंडियन फुटबॉल लीग में गुरुवार 4 फरवरी को मुकाबला करने मैदान में उतरेगी गोवा और नॉर्थईस्ट की टीमें। दोनों टीमें इस समय क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर मौजूद है। दोनों ही टीमें समान स्तर पर हैं और दोनों के 21-21 अंक हैं।
कहां खेला जाएगा मैच – तिलक मैदान स्टेडियम
समय – 7:30 PM (भारतीय समयानुसार)
नॉर्थईस्ट टीम प्रीव्यू-
नॉर्थईस्ट अपना 15वां मुकाबला खेलने मैदान में उतरेगी। नॉर्थईस्ट ने 14 मैचों में से 5 मैचों में जीत हासिल की है, 6 मैचों में उन्होंने ड्रॉ खेला है और 3 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। एक समय नॉर्थईस्ट के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं खत्म होती दिख रही थी। मुख्य कोच गेरार्ड नुस के जाने के बाद टीम काफी खराब स्थिति में थी। लेकिन अंतरिम कोच के रूप में खालिद जमील की नियुक्ति के बाद ने टीम ने कमाल की वापसी की और अब टीम यदि आज गोवा को मात दे देती है तो वह टॉप-चार में पहुंच जाएगी। पिछले पांच मैचों की बात की जाए तो टीम ने तीन मैच जीते हैं एक मैच हारा है और एक मैच ड्रॉ रहा है। पिछले तीन मैचों में टीम ने लगातार तीन जीत दर्ज कर जीत की हैट्रिक लगाई है।
इंडियन फुटबॉल लीग के इतिहास में नॉर्थईस्ट ने पहली बार लगातार तीन मैच जीते। इसे लेकर नॉर्थईस्ट के सहायक कोच एलिसन ने कहा कि, ‘मैं इसका श्रेय कोच खालिद, तकनीकी निदेशक, कोचिंग स्टाफ और उन सभी खिलाड़ियों को देना चाहूंगा जिन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। हमने कुछ भी नहीं बदला है। हमने केवल अपनी अटैकिंग और डिफेंस को मजबूत किया है और यह एकमात्र चीज है। हम रचनात्मक फुटबॉल खेलने की कोशिश कर रहे हैं।'
गोवा टीम प्रीव्यू-
गोवा का भी यह 15वां मैच होगा। गोवा ने भी नॉर्थईस्ट के बराबर ही खेले गए 14 मैचों में से 5 मैचों में जीत दर्ज की है और 6 मुकाबलों में ड्रॉ खेला है तथा 3 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। नॉर्थईस्ट पिछले चार मैचों से अजेय है तो वहीं गोवा भी पिछले सात मैचों में कोई मुकाबला नहीं हारी है। लेकिन यदि पिछले पांच मैचों की बात की जाए तो गोवा ने केवल एक मैच जीतने में सफलता हासिल की है और चार मैचों में ड्रॉ खेला है। गोवा के भी नॉर्थईस्ट के समान ही 21 अंक है और वह अंकतालिका में चौथे स्थान पर काबिज है। गोवा ने सीजन में अभी तक 19 गोल दागे हैं और 14 गोल खाए हैं।
दोनों टीमें इस सीजन के शुरूआत में एक-दूसरे से भिड़ी थी तो उन्हें 1-1 से ड्रॉ खेलना पड़ा था। गोवा के कोच फेरांडो को लगता है कि यह एक कड़ा मुकाबला होगा। गोवा को इस मैच में एडू बेदिया की सेवाएं नहीं मिल पाएगी क्योंकि वे निलंबन के कारण बाहर हैं। जबकि ब्रैंडन फर्नांडीज चोटिल है।फेरांडो ने स्वीकार किया कि उन्हें ऐसा लगता है कि प्लेऑफ की रेस में बने रहने की उनकी उम्मीदों को थोड़ा झटका लगा है, लेकिन उन्हें लगता है कि यह उसके पक्ष में सकारात्मक रहा है।
संभावित टीमें-
नॉर्थईस्ट– सुभाशीष रॉय चौधरी, निम दोरजी तमांग, मशहूर शेरेफ, बेंजामिन लैम्बोट, प्रोवेट लकड़ा, ख़ाससा केमरा, लालेंमाविया, फेडेरिको गैलेगो, वीपी सुहिर, लुइस मचाडो, देशॉर्न ब्राउन
गोवा- धीरज सिंह, मोहम्मद अली, सेवियर गामा, आदिल खा, ऐबन दोहलिंग, अल्बर्टो नोगुएरा, अलेक्जेंडर जेसुराज, प्रिंसटन रेबेलो, जॉर्ज ओर्टिज़, इगोर अंगुलो
इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें-
नॉर्थईस्ट
लुइस मचाडो
इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 4 गोल
देशॉर्न ब्राउन
इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 3 गोल
गोवा
इगोर अंगुलो
इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 10 गोल
जॉर्ज मेंडोज़ा
इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 5 गोल