ऑस्ट्रेलिया टी20 लीग अपने अंतिम चरण में है और मंगलवार 26 जनवरी को लीग में तीन मुकाबले खेले जाएंगे। इनमें से दूसरे मुकाबले में भिडंत होगी मेलबर्न-आर और होबार्ट-एच के बीच। मेलबर्न-आर के लिए इस सीजन में कोई संभावनाएं नहीं है वहीं होबार्ट-एच के लिए यह प्ले ऑफ में जगह बनाने का अंतिम मौका है।
कहां खेला जाएगा मैच- मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
समय – 10:20 AM (भारतीय समयानुसार)
मेलबर्न-आर टीम प्रीव्यू-
मेलबर्न-आर का यह अंतिम मुकाबला होगा। टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है और उनके लिए यह मैच महज औपचारिकता पूर्ण है। लेकिन टीम इस मुकाबले को जीतकर होबार्ट-एच के समीकरणों को बिगाड़ने की पूरी कोशिश करेगी। खेले गए 13 मुकाबलों में से उन्होंने 3 मैचों में जीत दर्ज की है वहीं 10 हार उनके खाते में दर्ज हुई है। 13 अंको के साथ वे अंकतालिका में सबसे निचले स्थान पर है। अपने पिछले मुकाबले में उन्हें ब्रिस्बेन-एच के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में वे ब्रिस्बेन-एच के द्वारा दिए गए 174 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 147 पर ऑलआउट हो गए। कप्तान एरोन फिंच की खराब फाॅर्म यहां भी जारी रही और उन्होंने इस मुकाबले में केवल 4 रन बनाए। लेकिन सैम हार्पर ने 57 रन बनाकर संघर्ष किया।
मेलबर्न-आर में एरोन फिंच, शॉन मार्श, सैम हार्पर और रेले रौसोव जैसे बल्लेबाज हैं।
गेंदबाजी विभाग में टीम का प्रदर्शन उम्दा नहीं कहा जा सकता है। मेलबर्न-आर केन रिचर्डसन, पीटर हेट्जाग्लू, इमाद वसीम और जैक इवांस से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।
होबार्ट-एच टीम प्रीव्यू-
होबार्ट-एच के लिए यह मुकाबला करो या मरो जैसा होगा। होबार्ट-एच के कप्तान मैथ्यू वेड इस मुकाबले को जीतकर पूरे चार अंक हासिल करना चाहेंगे और इस मुकाबले को जीतकर वे प्ले ऑफ की संभावनाओं को मजबूत करना चाहेंगे। होबार्ट-एच का यह अंतिम लीग मैच होगा। खेले गए 13 मैचों में उन्होंने 7 मैचों में जीत दर्ज की है और 6 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। होबार्ट-एच के इस समय 27 अंक है और टीम चाहेगी कि वे इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करे। पिछले मुकाबले में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था, होबार्ट-एच ने पिछले मैच में सिडनी-एस के खिलाफ 188 रन बनाए थे। इस मैच में होबार्ट-एच के दोनों सलामी बल्लेबाजों मैथ्यू वेड और डी आर्सी शाॅर्ट ने 145 रन की सलामी साझेदारी की। हालांकि मध्यक्रम फ्लाॅप रहा और 200 के पार जा रहा उनका स्कोर 188 पर रूक गया। सिडनी-एस इस लक्ष्य को प्राप्त करने से 8 रन पीछे रही।
इस मुकाबले में टीम सलामी बल्लेबाजों पर काफी हद तक निर्भर करेगी। वहीं टीम के मध्यक्रम को भी बढ़िया प्रदर्शन करना होगा।
मैथ्यू वेड और डी आर्सी शाॅर्ट के अलावा मैक्डरमोट कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। वे 11 मैचों में 40.10 की औसत से 401 रन बना चुके हैं। टीम के गेंदबाजी विभाग में नाथन एलिस और रिले मेरेडिथ की जोड़ी कमाल दिखा रही है।
पिच रिपोर्ट-
मेलबर्न की सतह टी20 के लिए उपयुक्त है और यहां अच्छे रन बनाए जा सकते हैं। स्पिनर्स को पिच से अच्छी सहायता मिल सकती है और तेज गेंदबाजों को मैच के पहले घंटे में तेज गेंदबाजों को परेशानी हो सकती है। लक्ष्य का पीछा करना यहां मुश्किल हो सकता है।
संभावित एकादश-
मेलबर्न-आर-
एरोन फिंच (कप्तान), शॉन मार्श, सैम हार्पर (विकेटकीपर), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मैकेंजी हार्वे, ब्यू वेबस्टर, इमाद वसीम, जैक प्रेस्टिज, जोश ललोर, जक इवांस, पीटर हेट्जाग्लू
होबार्ट-एच-
डी आर्सी शॉर्ट, मैथ्यू वेड (कप्तान), बेन मैकडरमोट (विकेटकीपर), डेविड मालन, विल जैक, टिम डेविड, नाथन एलिस, निक विंटर, स्कॉट बोलैंड, रिले मेरेडिथ, संदीप लामिछाने
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजरें-
मेलबर्न-आर- सैम हार्पर, पीटर हेट्जाग्लू
होबार्ट-एच- बेन मैकडरमोट, नाथन एलिस