HomeFootballइंडियन फुटबॉल लीग: मैच प्रीव्यू चेन्नई बनाम बंगाल

इंडियन फुटबॉल लीग: मैच प्रीव्यू चेन्नई बनाम बंगाल

इंडियन फुटबॉल लीग में सोमवार 18 जनवरी को आमना-सामना होगा दो बार की चैंपियन रह चुकी चेन्नई और बंगाल के बीच। चेन्नई 14 अंको के साथ छठे स्थान पर है वहीं बंगाल 9वें स्थान पर है। 

कहां खेला जाएगा मैच- जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, फातोर्दा

समय – 7:30 PM (भारतीय समयानुसार)

चेन्नई टीम प्रीव्यू-

चेन्नई टीम का यह 12वां मैच होगा। दो बार चैंपियन रह चुकी चेन्नई ने इस बार अपने स्तर का प्रदर्शन नहीं किया है। चेन्नई ने 11 मैचों में से केवल 3 मैचों में जीत दर्ज की है। चेन्नई पिछले सात मैचों में केवल एक मैच हारी है, लेकिन खेले गए 11 मुकाबलों में से चेन्नई ने 5 बार ड्रॉ खेला है और 3 मैचों में चेन्नई ने हार का सामना किया है। पिछले पांच मैचों में चेन्नई ने 1 मैच जीता है, एक हारा है और तीन ड्रॉ खेले हैं। पिछले मैच में चेन्नई ने ओडिशा को 2-1 से हराकर जीत दर्ज की थी। 

चेन्नई टीम ने अटैकिंग गेम नहीं खेला है इसलिए चेन्नई के इस सीजन में सभी टीमों के मुकाबले सबसे कम गोल है। चेन्नई ने 11 मैचों में केवल 10 गोल किए हैं। उनके खिलाफ अन्य टीमों ने 12 गोल किए हैं। चेन्नई के कोच कसाबा लाजलो का मानना है कि उनकी टीम सोमवार को फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में बंगाल के खिलाफ होने वाले मुकाबले को जीतकर इंडियन फुटबॉल लीग के सातवें सीजन में अपने अंकों में इजाफा करना चाहेगी।

लाजलो ने कहा, 'हमने काफी मैच ड्रॉ खेले हैं, जहां हम जीत सकते थे। लेकिन मुझे लगता है कि सीजन के दूसरे चरण में मजबूत होंगे और मुझे उम्मीद है कि टीम अब न केवल अपनी प्रतिस्पर्धात्मक भावनाएं दिखाईएगी बल्कि वे और अधिक गोल भी कर सकती है और मैच जीत सकती है।'

बंगाल टीम प्रीव्यू-

बंगाल टीम ने इस सीजन में डेब्यू किया है। बंगाल के 11 मुकाबलों में 11 अंक हैं। यह बंगाल का 12वां मुकाबला होगा और टीम ने 11 मैचों में केवल 2 मुकाबलों में ही जीत दर्ज की है। 5 मुकाबलों में बंगाल की टीम ने ड्रॉ खेला है और 4 मैचों में उन्हें हार मिली है। बंगाल की शुरूआत खराब रही थी लेकिन टीम ने पिछले कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। बंगाल के पिछले पांच मुकाबलों की बात की जाए तो टीम ने तीन ड्रॉ खेले हैं और दो मैच जीते हैं। यानि पिछले पांच मैचों में टीम ने एक भी मैच नहीं गवायां है। 

चेन्नई के खिलाफ भी टीम इसी फॉर्म को जारी रखना चाहेगी। 11 मैचों में बंगाल ने 11 गोल दागे हैं वहीं उनके खिलाफ 16 गोल किए गए हैं। बंगाल ने हाल में ब्राइट एनोबाखरे के साथ नया करार किया है और उन्होंने टीम के प्रदर्शन पर बहुत अच्छा प्रभाव डाला है। हालांकि चेन्नई के कोच पूरी टीम की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं।

वहीं बंगाल के कोच फॉलर का मानना है कि उनकी टीम अभी भी प्ले ऑफ में स्थान बना सकती है। 

उन्होंने कहा, 'यहां पर बहुत सारी सकारात्मक चीजें हैं, जिसे हम हासिल कर सकते हैं। अभी हमें बहुत सारे अंक लेने हैं और हम इसके लिए अपनी कोशिश जारी रखेंगे और उन अंकों को हासिल करेंगे। इसलिए जब तक यह गणितीय रूप से असंभव नहीं है, तब तक हम विश्वास करेंगे कि हम इसे कर सकते हैं। टीम का मनोबल एकदम शानदार है। हम धीरे-धीरे कदम आगे बढ़ा रहे हैं। हमें वह करते रहना होगा, जोकि हम कर रहे हैं। मैच नहीं हारना है और हम यही करने की कोशिश कर रहे हैं।'

संभावित टीमें-

चेन्नई- विशाल कैथ, रीगन सिंह, एली सबिया, एन्स सिपोविक, जेरी लालरिनजुआला, मेमे मौरा, लल्लिंज़ुआला छंगटे, फतखुल्लो फतखुलोव, रहीम अली, अनिरुद्ध थापा, इस्माइल गोंकाल्वेस

बंगाल– देबजीत मजुमदार, नारायण दास, डैनी फॉक्स , स्कॉट नेविल, राणा गृहमी, नारायण दास, अंकित मुखर्जी, मैटी स्टाइनमैन, जैक्स मघोमा, एंथोनी पिलकिंगटन, ब्राइट एनोबेखरे

इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें-

चेन्नई

इस्माइल गोंकाल्वेस

इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 3 गोल और 1 असिस्ट

रहीम अली

इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 2 गोल

बंगाल

जैक्स माघोमा

इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 3 गोल

मैटी स्टाइनमैन

इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 3 गोल

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular