HomeFootballइंडियन फुटबॉल लीगः मैच प्रीव्यू केरला बनाम ओडिशा

इंडियन फुटबॉल लीगः मैच प्रीव्यू केरला बनाम ओडिशा

इंडियन फुटबॉल लीग में गुरुवार 7 जनवरी को आमने-सामने होंगी ओडिशा और केरला की टीमें। दोनों ही टीमें इस समय अंकतालिका में सबसे निचले दो स्थानों पर है। 8 मैचों में एक जीत के साथ केरला 10वें स्थान पर है वहीं ओडिशा को 8 मैचों में एक भी जीत नहीं मिली है और वह 11वें स्थान पर है।

कहां खेला जाएगा मैच – जीएमसी स्टेडियम, बैम्बोलिम

समय – 7:30 PM (भारतीय समयानुसार)

केरला टीम प्रीव्यू-

इस मुकाबले में केरला के पास तीन अंक लेने का मौका होगा क्योंकि उनका मुकाबला होगा सीजन की सबसे कमजोर टीम ओडिशा के साथ। ओडिशा को अब तक एक भी जीत नसीब नहीं हुई है, 8 मुकाबलों में 6 हार और 2 ड्रॉ के साथ ओडिशा के केवल 2 अंक है। हालांकि केरला की स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है क्योंकि शॉट निरंतरता के मामले में टीम सबसे पीछे है, केरला ने लीग के सभी सीजनों में ओपन प्ले से अब तक केवल तीन ही गोल किए हैं जोकि लीग में दूसरा सबसे खराब रिकॉर्ड है। केरला टीम ने इस सीजन में 8 गोल किए हैं, इनमें 7 अलग-अलग खिलाड़ियो ने योगदान दिया है। 

केरला ने पिछले मुकाबले में मुंबई के खिलाफ हार का सामना किया था और उससे पिछले मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ 2 गोल दागकर 2-0 से जीत अपने नाम की थी। मुंबई के खिलाफ भी केरला के खिलाड़ियों ने मौके तो बनाएं लेकिन मुंबई ने उन्हें मौकों को भुनाने का मौका नहीं दिया। 

केरला के कोच किबु विचुना ने कहा कि ‘अच्छी बात यह है कि हमने मौके बनाए हैं और गलत बात यह है कि हमने गोल नहीं किया है। हम इसमें सुधार करने पर काम कर रहे हैं, हर मैच अलग होता है। हम ओडिशा टीम का सम्मान करते हैं, क्योंकि ओडिशा अपने पिछले मैच में ईस्ट बंगाल के खिलाफ हार की हकदार नहीं थी। उनके पास अच्छे खिलाड़ी हैं, इसलिए हम मैच पर पूरा ध्यान देंगे और मौके बनाएंगे।‘

ओडिशा टीम प्रीव्यू-

ओडिशा की टीम का प्रदर्शन इस सीजन में सबसे खराब रहा है। अपने खराब प्रदर्शन के कारण टीम अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर काबिज है। खेले गए 8 मुकाबलों में से ओडिशा ने 6 मुकाबले हारे हैं वहीं 2 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। टीम अभी तक जीत की तलाश में है। खराब डिफेंस के चलते टीम के खिलाफ अब तक 14 गोल हुए हैं, वहीं कुल मिलाकर 6 गोल उन्होंने दागे हैं। इस सीजन में सबसे कम गोल ओडिशा ने ही किए हैं वहीं सबसे ज्यादा गोल खाने वाली टीम भी वही है। पिछले मुकाबले में बंगाल के खिलाफ ओडिशा ने 3-1 से मुकाबला गवायां था। यहां से वापसी करना टीम के लिए बहुत मुश्किल रहने वाला है। 

ओडिशा के कोच स्टुअर्ट विलियम बैकस्टर ने कहा है कि, ‘हमारे साथ इस समय सबसे बड़ी समस्या यह है कि अच्छा खेलने के बावजूद भी परिणाम हमारे पक्ष में नहीं रहा है। आपको बस गेंद को अपने नेट में डालना और गेंद को अपने प्रतिद्वंद्वी के नेट में जाने से रोकना है। हम यह कैसे करते हैं और हम इसे और अधिक कुशलता से कैसे करते हैं? यह देखना होगा। अधिकांश मैचों में बेहतर खेलने और अधिकतर समय तक हावी होने के बावजूद परिणाम हमारे पक्ष में नहीं रहा है। यह हमारे आत्म्विश्वास को नुकसान पहुंचा सकता है।‘ उन्होंने कहा, ‘पहली बात यह कि खिलाड़ियों को अपना विश्वास नहीं खोना है। हमें जो करने की जरूरत है, वह हम जानते हैं और हम उन पर काम कर रहे हैं। यही कारण है कि मुझे लगता है कि हम सुधार कर रहे हैं।‘ 

संभावित टीमें-

केरला- एल्बिनो गोम्स, निशु कुमार, कोस्टा नेमोनीसु, संदीप सिंह, जेसल कारनेइरो, जेकसन सिंह, विसेंटे गोमेज़, ललथंगांगा खवलिंग, सहल अब्दुल समद, फेसुंडो परेरा, जॉर्डन मुर्रे

ओडिशा- अर्शदीप सिंह, हेंड्री एंटोन, गौरव बोरा, स्टीवन टेलर , शुभम सारंगी, जैकब ट्रैट, कोल अलेक्जेंडर, विनीत राय, जेरी मावीहिंगथंगा, डिएगो मौरिसियो, मैनुअल ओवु

इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें-

केरला

जॉर्डन मुर्रे

इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 2 गोल

विसेंट गोमेज़

इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 1 गोल और 1 असिस्ट

ओडिशा

डिएगो मौरिसियो

इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 2 गोल

स्टीवन टेलर

इंडियन फुटबॉल लीग 2020-21 में 1 गोल

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular