ऑस्ट्रेलिया टी20 लीग में क्रिसमस के बाद शनिवार 26 दिसंबर को होने वाले दूसरे मुकाबले में सिडनी—एस का मुकाबला होगा मेलबर्न—एस के साथ।
कहां खेला जाएगा मैच— करारा ओवल, क्वीन्सलैंड
समय — 3:50 PM (भारतीय समयानुसार)
मेलबर्न—एस टीम प्रीव्यू—
मेलबर्न—एस टीम ने तीन मैचों में से दो में जीत दर्ज की है और एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया। टीम अंकतालिका में दो जीतों के साथ दूसरे स्थान पर है। टीम के कप्तान ग्लैन मैक्सवेल ने टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और टीम इंडिया के खिलाफ घरेलू सीरीज से ही फॉर्म में चल रहे हैं। उनके अलावा मार्कस स्टोइनिस ने भी पहले मैच में अर्धशतक जड़ा था, लेकिन दूसरे मैच में 0 पर आउट हुए, दूसरे सलामी बल्लेबाज आंद्रे फ्लैचर बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा पाए हैं। लेकिन मध्यक्रम में उनके कप्तान ग्लैन मैक्सवेल उनके सबसे प्रमुख खिलाड़ी हैं। उन्होंने दोनों मैचों में रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके अलावा हिल्टन कार्टराइट, बेन डंक और निक लारकिन पर भी मध्यक्रम में रन बनाने का दारोमदार रहेगा। टीम की सलामी जोड़ी टीम के लिए चिंता का विषय है क्योंकि दोनों ही मैचों में आंद्रे फ्लैचर के बल्ले से रन नहीं आए हैं। इस मैच में टीम के सलामी बल्लेबाजों को मजबूत शुरूआत देनी होगी।
टीम के गेंदबाजों ने भी टीम के लिए बढ़िया काम किया है, तेज गेंदबाज लियाम हैचर ने दो मैचों में 5 विकेट चटकाए हैं, दूसरे मैच में वे टीम के साथ नहीं थे। कुल्टर—नाइल ने दूसरे मैच में 4 विकेट लेकर ब्रिस्बेन टीम पर कहर बरपाया था। लेकिन तीसरे मैच में उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। उनके अलावा टीम में स्पिनर के रूप में एडम जंपा हैं जो उनके गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती प्रदान करते हैं।
सिडनी—एस टीम प्रीव्यू—
पहले मैच में होबार्ट—एच के खिलाफ हार झेलने के बाद सिडनी—एस ने उसके बाद के दो लगातार मैच जीतकर जबरदस्त वापसी की है। पहले मैच में जैक एडवर्ड्स और जेम्स विन्स की बेहतरीन पारियों की बदौलत टीम को हार झेलनी पड़ी थी। लेकिन दूसरे मैच में मेलबर्न—आर के खिलाफ टीम ने पहले खेलते हुए 205 का विशाल स्कोर बनाया और मेलबर्न—आर को केवल 60 के स्कोर पर ऑलआउट कर 145 रन से मैच जीता। इसके बाद तीसरे मैच में डेनियल ह्यूज़ और डेनियल क्रिस्टियन की पारियों की बदौलत टीम ने 177 का स्कोर बनाया और एडिलेड—एस को 139 पर रोक दिया। टीम इस समय कमाल की फॉर्म में है और मेलबर्न—एस के खिलाफ भी टीम इसी फॉर्म को जारी रखना चाहेगी। हालांकि टीम के बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर नजर डाली जाए तो उनके प्रदर्शन में असंगतता रही है लेकिन टीम के सामूहिक प्रयासों से टीम जीत दर्ज करने में सफल रही। जोश फिलिप और जैक एडवर्ड्स पर टीम को सधी हुई शुरूआत देने की जिम्मेदारी होगी। मध्यक्रम में उनके पास डेनियल ह्यूज़, डेनियल क्रिस्टियन और जॉर्डन सिल्क जैसे बल्लेबाज हैं।
गेंदबाजी में भी टीम ने अपना दबदबा कायम किया है, बेन द्वारहुसी ने उनके लिए कमाल का प्रदर्शन किया है, 3 मैचों में 11.57 की औसत से बेन द्वारहुसी ने 7 विकेट चटकाए हैं वे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर है। उनके अलावा स्टीव ओ'कीफे, कार्लोस ब्रेथवेट और बेन मनेंटी भी उनके गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करते हैं।
पिच रिपोर्ट-
करारा ओवल इस सीजन के पहले मैच की मेजबानी करेगा। यह एक बेहतरीन बल्लेबाजी ट्रैक है। यहां की सतह पहले हाफ में तेज गेंदबाजों को काफी मदद करती है। टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करना अच्छा विकल्प होगा।
संभावित एकादशः
सिडनी-एसः जोश फिलिप (विकेटकीपर), जैक एडवर्ड्स, जेम्स विंस, डैनियल ह्यूजेस (कप्तान), जॉर्डन सिल्क, डैनियल क्रिश्चियन, जेसन होल्डर, कार्लोस ब्रैथवेट, बेन द्वाराहुइस, बेन मनेंटी, स्टीव ओकीफे
मेलबर्न-एसः मार्कस स्टोइनिस, आंद्रे फ्लेचर, हिल्टन कार्टराइट, ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), निकोलस पूरन (विकेटकीपर), निक मैडिन्सन, नाथन कूल्टर-नाइल, क्लिंट हिंचलिफ़, लियाम हैचर, बिली स्टैनलेक, बेन डंक
इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें-
सिडनी-एसः बेन द्वाराहुइस, जोश फिलिप
मेलबर्न-एसः मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल