HomeCricketऑस्ट्रेलिया टी20 लीग- मैच प्रीव्यू : मेलबर्न-एस बनाम सिडनी-टी

ऑस्ट्रेलिया टी20 लीग- मैच प्रीव्यू : मेलबर्न-एस बनाम सिडनी-टी

ऑस्ट्रेलिया टी20 लीग में शनिवार 12 दिसंबर को पहले मुकाबले में आमना-सामना होगा सिडनी-टी और मेलबर्न-एस के बीच। सिडनी-टी इस मुकाबले से अपने अभियान की शुरूआत करेगी वहीं मेलबर्न-एस ब्रिस्बेन-एच को 6 विकेट से हराकर अभियान की शुरूआत कर चुकी है।

कहां खेला जाएगा मैच – मानुका ओवल, कैनबरा

समय – सुबह 10ः35 बजे (भारतीय समयानुसार)

सिडनी-टी टीम प्रीव्यू-

सिडनी-टी के कप्तान कैलम फर्ग्यूसन वही प्रदर्शन दोहराना चाहेंगे जो महिला सिडनी-टी की टीम ने 2020-21 सीजन में किया था। महिला सिडनी-टी ने ऑस्ट्रेलिया टी 20 लीग 2020 का खिताब मेलबर्न-एस को हराकर जीता। इस बार वे अपने अभियान की शुरूआत करने जा रहे हैं मैक्सवेल की कप्तानी वाली मेलबर्न-एस के खिलाफ, मेलबर्न-एस ने ही पिछले सीजन में उन्हें नाॅकआउट मुकाबले में हराकर बाहर कर दिया था। उस्मान ख्वाजा को भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल नहीं किया गया है इसलिए वे सिडनी-टी के लिए उपलब्ध होंगे। 

एलेक्स हेल्स और एडम मिल्ने दोनों सीजन का अपना पहला मैच खेलने के लिए तैयार हैं। सैम बिलिंग्स क्वारंटीन अवधि के कारण शुरूआती कुछ मैच नहीं खेल पाएंगे। सिडनी-टी ने इस बार ब्रिसबेन के ऑलराउंडर बेन कटिंग को टीम में शामिल किया है, लेकिन उन्होंने जे लेंटन और गुरिंदर संधू को रिलीज किया। एलेक्स हेल्स और उस्मान ख्वाजा सिडनी के लिए ओपनिंग करेंगे, उसके बाद तीसरे नंबर पर कप्तान फर्ग्यूसन होंगे। हेल्स पिछले सीजन में सिडनी-टी के प्रमुख खिलाड़ी रहे थे, जिन्होंने 38.40 की औसत से 576 रन बनाए। एलेक्स रॉस ने भी मध्य क्रम में 372 रन बनाए थे।

नए खिलाड़ी एडम मिल्ने को पावरप्ले में विकेट प्राप्त करने के लिए मुख्य गेंदबाज के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। डेनिएल सैम्स और ट्रीमैन दोनों ही अंतिम ओवरों में महत्वपूर्ण होंगे। पिछले सीजन में सभी टीमों के बीच डेथ ओवरों में सिडनी का औसत सबसे अच्छा था।

मेलबर्न-एस टीम प्रीव्यू-

मैक्सवेल की मेलबर्न-एस ने कम स्कोर वाले मुकाबले में ब्रिसबेन-एच को हराकर जीत के साथ अपने अभियान की शुरूआत की। कूल्टर-नाइल ने चार विकेट चटकाए और दिलबर हुसैन ने 2 विकेट लिए और ब्रिसबेन को 125 के कुल योग पर आउट कर दिया। कार्टराइट ने भी शानदार प्रदर्शन किया और बाउंड्री लाइन पर एक शानदार कैच और रन-आउट के साथ, उन्होंने 46 रन की नाबाद पारी भी खेली। हालांकि मेलबर्न ने 34 के स्कोर पर अपने तीन विकेट खो दिए थे, लेकिन कार्टराइट और मैक्सवेल की साझेदारी ने उन्हें जीत दिला दी। मैक्सवेल ने 26 गेंदो पर 46 रन की पारी खेली। 

इसी जीत के महज 16 घंटे बाद उन्हें फिर से मैदान में उतरना है, बैक-टू-बैक मैच होना खिलाड़ियों की फिटनेस पर भी प्रभाव डाल सकता है। वहीं मेलबर्न-एस इस मैच में अपने ओपनर्स मार्कस स्टोइनिस और आंद्रे फ्लैचर से भी उम्मीद करेगी। क्योंकि पहले मैच में स्टोइनिस ने 0 और फ्लैचर ने 12 रन ही बनाए थे।

वहीं गेंदबाजी में एक बार फिर कुल्टर नाइल से उम्मीदें होंगी की वे पहले मैच जैसा ही प्रदर्शन करे।

पिच रिपोर्ट-

मनुका ओवल की पिच में अच्छी उछाल है, और तेज गेंदबाजों को यहां मदद मिल सकती है। कुल्टर नाइल फिर से एकबार विपक्षी टीम को परेशानी में डाल सकते हैं। लेकिन फिर भी यहां 150-160 का स्कोर बनाया जा सकता है। टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करना एक अच्छा विकल्प होगा।

संभावित एकादशः

मेलबर्न-एस

मार्कस स्टोइनिस, आंद्रे फ्लेचर, हिल्टन कार्टराइट, ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), निक लार्किन, बेन डंक (विकेटकीपर), नाथन कूल्टर-नाइल, क्लिंट हिंचलिफ, एडम जम्पा, बिली स्टानलेक, दिलबर हुसैन

सिडनी-टी

एलेक्स हेल्स, उस्मान ख्वाजा, कैलम फर्ग्यूसन (कप्तान), एलेक्स रॉस, अर्जुन नायर, डैनियल सैम्स, जे लेंटन (विकेटकीपर), बेन कटिंग, नाथन मैकएंड्रू, क्रिस ट्रेमेन, जोनाथन कुक

इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें-

मेलबर्न-एस : मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नाथन कूल्टर-नाइल

सिडनी-टी : एलेक्स हेल्स, बेन कटिंग, उस्मान ख्वाजा

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular