HomeCricketभारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने की टीम की...

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने की टीम की घोषणा

टीम इंडिया के खिलाड़ी इंडियन टी20 लीग के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हो चुके हैं। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया की बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम की घोषणा की है। 17 सदस्यों वाली इस टीम में ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के सभी बड़े खिलाड़ी शामिल हैं, जबकि 5 नए खिलाड़ियों को भी इस टीम में शामिल किया गया है। खास तौर पर घरेलू क्रिकेट में इन दिनों शानदार प्रदर्शन कर रहे सलामी बल्लेबाज विल पुकोव्स्की और ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन का नाम इसमें सबसे अहम है।

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हो चुकी है, जहां दोनों देशों के बीच वनडे, टी20 और टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। 17 दिसंबर से एडिलेड में पहले टेस्ट मैच के साथ ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होगी, जिसके तहत 4 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। सीरीज का यह पहला टेस्ट पिंक बॉल से खेला जाएगा। टीम इंडिया पहली बार ऑस्ट्रेलिया में डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगी। पहले टेस्ट मैच के बाद कप्तान विराट कोहली वापस स्वदेश लौट आएंगे और उनकी जगह टीम की अगुवाई अजिंक्य रहाणे करेंगे।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के 5 नए चेहरे

ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान विकेटकीपर टिम पेन के हाथों में ही है, जबकि तेज गेंदबाज पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के उप-कप्तान होंगे। इस ऑस्ट्रेलियाई टीम में 12 खिलाड़ी वही हैं, जिन्होंने पिछले साल पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिया था।

वहीं 5 नए खिलाड़ियों के तौर पर विल पुकोव्स्की, कैमरन ग्रीन, मिचेल स्वेपसन, सीन एबॉट और माइकल नेसेर शामिल हैं. इनमें से एबॉट और ग्रीन को पहली बार राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनाया गया है। इन सभी खिलाड़ियों को इन दिनों चल रही शेफील्ड शील्ड ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन का पुरस्कार मिला है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है-

टिम पेन (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जो बर्न्स, ट्रेविस हेड, मैथ्यू वेड, जेम्स पैटिंसन, पैट कमिंस, नाथन लायन, मिचेल स्टार्क, जॉश हेजलवुज, विल पुकोव्स्की, कैमरन ग्रीन, माइकल नेसेर, मिचेल स्वेपसन और सीन एबॉट

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट शेड्यूल इस प्रकार रहेगा-

पहला टेस्ट – 17 से 21 दिसंबर तक, एडिलेड में (डे-नाइट टेस्ट)

दूसरा टेस्ट – 26 से 30 दिसंबर तक, मेलबर्न में (बॉक्सिंग डे टेस्ट)

तीसरा टेस्ट – 7 से 11 जनवरी तक, सिडनी में

चौथा टेस्ट – 15 से 19 जनवरी तक, ब्रिसबेन में

RELATED ARTICLES
-spot_img

Most Popular